समस्तीपुर बाजार में बिक रहे नकली सैनिटाइजर, इस्तेमाल से यहां तो की त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान
समस्तीपुर बाजार में बिक रहे नकली सैनिटाइजर, इस्तेमाल से यहां तो की त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान
जनक्रान्ति कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क ब हाथों की नियमित सफाई जरूरी है अमूमन हाथों की सफाई के लिए लोग साबुन पानी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं । लेकिन यात्रा व बाजार हाट के दौरान पानी की अनुपलब्धता के कारण सैनिटाइजर का इस्तेमाल बढ़ गया है। कई लोग कोरोना के डर से दिन में कई-कई बार सेनीटाइजर का उपयोग कर रहे हैं ।
वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता बताते हैं कि कोरोना से बचने के लिए सही मास्क के साथ सैनिटाइजर की गुणवत्ता जरूरी है अगर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाए तो संक्रमण से सुरक्षा संभव नहीं उल्टे नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि शहर व आसपास के इलाकों में सैनिटाइजर फुटपाथ पर भी बिक रहा है इसमें बड़ी संख्या में नकली सेनीटाइजर की भी बिक्री हो रही है । वहीं सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर को इसके लेकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है ।
समस्तीपुर कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments