Posts

Showing posts with the label पीसीसी सड़क निर्माण की मांग

जर्जरीभूत ईंटकरण सड़क मार्ग को पीसीसी सड़क मार्ग में तब्दील करने सहित सड़क मार्ग के दोनों किनारे नाला निर्माण की उपविकास आयुक्त से की गई मांग

Image
  जर्जरीभूत ईंटकरण सड़क मार्ग को पीसीसी सड़क मार्ग में तब्दील करने सहित सड़क मार्ग के दोनों किनारे नाला निर्माण की उपविकास आयुक्त से की गई मांग जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पूर्व से निर्मित मिट्टी ईंटकरण सड़क मार्ग पर ही पुनः मिट्टी व ईंटकरण कार्य अवैधानिक तरीक़े से पंचायत सचिव व मुखिया की मिली भगत से राशि का हो रहा दुरुपयोग : रंजीत कुमार सिंह मुरादपुर पंचायत के मुखिया राजमणी कुमारी व पंचायत रोजगार सेवक सुधांशु शेखर पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की जदयू नेता ने जिला प्रशासन से किया मांग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत मुरादपुर बंगरा पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मिट्टी व ईंटकरण से बनी सड़क मार्ग के जर्जरीभूत हो जाने के कारण पंचायत वासियों को काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो गया है । इससे आहत होकर आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को जिला सचिव जद (यू0) समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज उपविकास आयुक्त समस्तीपुर से मिल कर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया

ओलियापीर से भेरोखड़ा शर्मा टोल तक सड़क बनाने को लेकर भाकपा माले ने दिया कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन

Image
  ओलियापीर से भेरोखड़ा शर्मा टोल तक सड़क बनाने को लेकर भाकपा माले ने दिया कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मोतीपुर वार्ड-10 का जर्जर सड़क बने अन्यथा आंदोलन-माले                   जलप्लावित सड़क का दृश्य समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के ओलियापीर से काली पोखर से उत्तर भेरोखड़ा शर्मा टोल जाने वाली जल प्लावित सड़क को अविलंब निर्माण कराने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने गुरूवार को कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है । माले नेता ने आवेदन में लिखा है कि इस सड़क पर विगत 06 महीने से अधिक समय से जल जमाव लगा हुआ है । सड़क पर चलना पूरी तरह दुर्भर ही नहीं चलना तक बंद है । जनांदोलन के दौरान अधिकारियों के वादे भी झूठे निकला । इससे क्षेत्र में जनाक्रोश फैल रहा है । इसके साथ ही मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क बनाने, रहीमाबाद के वार्ड-08 का जर्जर सड़क बनाने, बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण कराने, सड़क, गली की साफ- सफाई की व्यवस्था करने, स

जर्जर सड़क मार्ग कीचड़ युक्त होने के कारण आमजन को करना पड़ रहा काफी कठिनाइयों का सामना

Image
  जर्जर सड़क मार्ग कीचड़ युक्त होने के कारण आमजन को करना पड़ रहा काफी कठिनाइयों का सामना जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट जर्जरीभूत सड़क मार्ग से नागरिकों को करना पड़ रहा है काफी कठिनाइयों का सामना समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुन,2021)। समस्तीपुर जिले के चर्चित प्रखण्ड वारिसनगर का सड़क मार्ग जो कि समस्तीपुर से डरसुर बांसडीह को जाती है, उस सड़क में रहुआ पश्चिम के निकट महादलित टोला के पास आये दिन एक रोज की वर्षा से सप्ताह भर तक सड़क पर जल जमाव लगी रहती है । कितनी बार इस समस्या को अखबार, एवं जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया, परन्तु शासन, प्रसासन इसका शुद्धि तक नहीं लिए, इसके नजदीक वाले घर के लोगों को इस पानी से भयंकर महामारी जैसी बीमारी होने का डर हमेशा सताता रहता है । फरियाद करे तो किससे,कोई सुनने वाला नहीं,चाहे जनप्रतिनिधि हो या शासन, प्रशासन । जिसके कारण बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है । न यहाँ कोई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है और ना हीं प्रसासन

135 - मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से मोरवा प्रखंड के मोरवा रायटोल पंचायत के राम टोला 01/04 के साथ ही मांझी टोला के वार्ड 02 के महादलित महिलाओं के साथ पुरुष मतदाताओं ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

Image
  135 - मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से मोरवा प्रखंड के मोरवा रायटोल पंचायत के राम टोला 01/04 के साथ ही मांझी टोला के वार्ड 02 के महादलित महिलाओं के साथ पुरुष मतदाताओं ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय   रोड नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी के साथ ही राज्य शासन से किया पगडण्डी सड़क मार्ग की निर्माण करने की मांग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट   मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड अंतर्गत 135- विधानसभा क्षेत्र के मोरवा रायटोल पंचायत के महादलित समाज के महिला एंव पुरूषों ने रोड नहीं तो वोट नहीं करने का लिया निर्णय...?? बताते है की आज महिलाओं के साथ ही उपस्थित पुरूष मतदाताओं ने पंचायत के वार्ड में जब तक विकास नहीं होगा मतदान नहीं किया जाएगा का लिया सामुहिक रुप से निर्णय॥ बताते है की 135-मोरवा  विधानसभा क्षेत्र में संचालन कर रहे अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से मोरवा राय टोल पंचायत  वा

सिंघिया प्रखंड जानेवाली मुख्य सड़क मार्ग हुआ जर्जर राहगीरों को काफी कठिनाई को करना पर रहा है सामना जिला प्रशासन बना मुकदर्शक

Image
  सिंघिया प्रखंड जानेवाली मुख्य सड़क मार्ग हुआ जर्जर राहगीरों को काफी कठिनाई को करना पर रहा है सामना जिला प्रशासन बना मुकदर्शक  सड़क मार्ग में जमा बरसात के पानी में सड़क मार्ग है या नहीं पता ही नहीं सड़क मार्ग है या जलकर मार्ग जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2020 )। समस्तीपुर जिलाके सिंघिया प्रखंड के मुख्य सड़क मार्ग जो प्रखंड कार्यालय को जोड़ने का काम करती हैं । बरसात के मौसम में राहगीरों को चलना हुआ मुश्किल । बताया जाता है कि मुख्य सड़क मार्ग इतना जर्जर हालत में है की पांव पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है। बरसात में तो हल्की बारिश पड़ते ही सड़क मार्ग जलमग्न हो जाता है । उस होकर चलने वाले महिलाओं को तो घुटने से उपर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाने के लिए कपड़ा को उठाकर चलने पर मजबूर हो जाना पड़ता हैं । जबकि इस सड़क मार्ग से रोजाना प्रखंड प्रशासन की गाड़ियां इसी होकर आते जाते रहता है कभी कदार तो वरीय जिला प्रशासनिक अधिकारी की भी गाड़ी गुजरती है । लेकिन किसी भी आलाधिकारियों का

मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक

Image
  मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग  पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक  जनक्रान्ति कार्यालय से छोटू कुमार की रिपोर्ट        मब्बी - सागी को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का हाल  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर, 2020 ) । मब्बी - सागी  सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग, पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक ॥ बताया जाता है की रोसरा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत से जाने वाली सड़क जो मब्बी से चलकर   सागी पथ को जोड़ती है । उक्त सड़क मार्ग अत्यंत ही दुखदायी सड़क मार्ग बना हुआ है । बरसात के दिनों में तो चलना दूश्श्वार हो जाता है । दिलीप साह, फेकन सिंह, गंगा प्रसाद साह इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत वासियों के सुविधा के लिए नाहीं पंचायत के प्रतिनिधि किसी तरह की विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं और ना ही  सांसद और विधायक इनमें  से कोई भी इस सड़क मार्ग के निर्माण या पंचायत के विकास के लिए निर्णय नहीं ले रहे हैं । जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। कहीं चुनावी मुद्दा ना ब

विद्युत एवं जल-जमाव की समस्या से जुझ रहे है ! नप के धरमपुर वार्ड संख्या 01 के निवासी

Image
विद्युत एवं जल-जमाव की समस्या से जुझ रहे है ! नप के धरमपुर वार्ड संख्या 01 के निवासी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  महीनों से जल जमाव की समस्याओं के साथ ही विधूत तार पोल की जर्जरता के कारण वार्ड निवासी के जान माल पर खतरा हुआ उत्पन्न समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2020 ) ! नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित धरमपुर बांध साईड से सटे इलाके के लोग आज भी जल जमाव से ग्रसित है, इस समस्या से अवगत कराते हुए मोहल्लेवासियों ने समस्या दुर करने हेतु नप के कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर संजीव कुमार एंंव नगर प्रबंधक राजेश झा को लगातार लिखित एवं मौखिक रुप से ज्ञापन देकर अवगत करा रहे है।               पत्रकारों  को अपना दुखड़ा सुनाई  गृहिणी मगर मोहल्लेवासियों को केवल आश्वासन के कुछ हाथ नहीं लगा अब तक । मोहल्लेवासियों का कहना है कि बकरीद से लेकर रक्षाबंधन का त्योहार उन्होंने इस जल जमाव में ही मनाया आगे दुर्गा पुजा, दीवाली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ भी इस तरह ही मनाना पड़ेगा । क्योंकि नगर परिषद के हुक्मरान मोहल्लेवासीयो के तरह बेरुखी एव

एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रही है दावत

Image
        ए प्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रही है दावत   जनक्रान्ति कार्यालय से हमारे संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट       एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रहा दावत नावकोठी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सितंबर, 2020 ) । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना पुल पर बना अप्रोच पथ मौत को दावत दे रही है। राजन कुमार मिश्रा ने कहा कि छतौना पुल से जोड़ने वाले एप्रोच पथ पर बहुत अधिक बारिश होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । इस एप्रोच पथ के  बनने से कई गांव के लोगों का जिला मुख्यालय जाने का सुगम मार्ग हो गया है। वही अविनाश कुमार ने कहा  कि छतौना चौक से लेकर पुल तक की दूरी करीब 2.5 किलोमीटर  है । इस रास्ते में बड़े -बड़े गड्ढे हो जाने से कीचड़ और जल-जमाव के  कारण सड़क की   स्थिति जर्जर हो गई है। लोग पैदल,मोटर साइकिल व चारपहिया से प्रतिदिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं । वहीं राजा सिंह ने कहा कि सिर्फ छतौना चौक से पुल तक ही नही बल्कि गांव के कई सड़कों की स्थिति भी खराब है। यह विगत कई वर्षों से लगातार बनी हुई है । वही इस पुल के एप्रोच पथ पर भी बड़े-बड़े ग

कुंडल से हसनपुर जानेवाली सड़क मार्ग कीचड़ में हो चुका हैं तब्दील ग्रामीणों में फैल रहा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश

Image
  कुंडल से हसनपुर जानेवाली सड़क मार्ग कीचड़ में हो चुका हैं तब्दील ग्रामीणों में फैल रहा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जनक्रान्ति कार्यालय से चीफ ब्यूरो धीरज कुमार पोद्दार की  रिपोर्ट   नकूनी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क मार्ग की दुर्दशा  हसनपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2020 ) । कुंडल से हसनपुर जानेवाली सड़क मार्ग कीचड़ में हो चुका हैं तब्दील ग्रामीणों में फैल रहा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश। हमारे संंवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक हसनपुर प्रखण्ड के अतापुर, नकूनी पंचायत को हसनपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का यह स्थिति है कि वर्षों से जर्जरीभूत बनी हुई है । ग्रामीणों को हो रही परेशानी को जनप्रतिनिधियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। इस सड़क मार्ग की जर्जरता से कभी भी कोई बड़ी हादसा घटित हो सकती है फिर भी लोगो की आवाजाही हो रही है । क्यूंकि दूसरा किसी प्रकार का साधन नजर नहीं आता है।  लेकिन यहां के ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि का नहीं शासन, प्रशासन का कोई नजर है । ऐसा लगता है इधर कोई जनता है ही नहीं । जिसके कारण यहां के ग्रामीणों

खानपुर प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की जर्जरता के कारण ग्रामीणों के आवगमन में हो रही काफी कठिनाइयां

Image
  खानपुर प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की जर्जरता के कारण ग्रामीणों के आवगमन में हो रही काफी कठिनाइयां जनक्रांति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट          कीचड़ बना सड़क मार्ग से चलने को लोग है मजबूर सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की आम जनता वोट का बहिष्कार करेंगे एवं किसी भी पार्टी या दल के लोगों को वोट नहीं दिया जाएगा। समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड की मुख्य सड़क जो खानपुर मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय की ओर जो सड़क जाती है कई वर्षों से पूर्ण रूप से जर्जर व कीचड़ युक्त होने की वजह से लोगों को उस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क को लेकर लोगों ने बताया कि यह प्रखंड की मुख्य सड़क है जहां प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ी इस सड़क से हिचकोले खाते हुए प्रखंड मुख्यालय को जाती है । यह सड़क खानपुर से शादीपुर होते हुए बाघोपुर व रोसड़ा को जोड़ती है । वहींं लोगों का बताना है कि करीब 02 बार सड़क की मरम्मत हुई थी । लेकिन रिपेयरिंग के 10 से

हसनपुर के विधायक राजकुमार राय के ननिहाल परोड़िया पंचायत में कोई भी आला अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

Image
  हसनपुर के विधायक राजकुमार राय के ननिहाल परोड़िया पंचायत में  कोई भी आला अधिकारी  सुनने को तैयार नहीं जनक्रान्ति समस्तीपुर हेड ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट    सड़क मार्ग की निर्माण को लेकर आक्रोशित हुऐ ग्रामीण समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 सितंबर, 2020 ) । जिले के हसनपुर प्रखंड पर  परोड़िया पंचायत  के वार्ड  नंबर-10 में मिट्टी करण खरंजा नहीं होने से पानी भरा रहने के कारण  लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पानी निकासी की सुविधा न होने से पूरी रोड पर पानी भर जाता है और कई दिनों तक नहीं निकलता है। इससे गंदगी और मच्छर पनपते रहते हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इस समस्या से इलाके के लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासी पूर्व सरपंच चांदसी महतो ने बताया कि काफी समय से यह समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना है कि बारिश में तो यहां हालात और भी बदतर हो जाते हैं। पानी की निकासी की सुविधा न होने से कई दिनों तक पानी भरा रहता है। इलाके के लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरा रहने से सबसे ज्यादा प