मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक

 मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग 

पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक 

जनक्रान्ति कार्यालय से छोटू कुमार की रिपोर्ट 

     मब्बी - सागी को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का हाल 

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर, 2020 ) । मब्बी - सागी  सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग, पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक ॥ बताया जाता है की रोसरा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत से जाने वाली सड़क जो मब्बी से चलकर   सागी पथ को जोड़ती है । उक्त सड़क मार्ग अत्यंत ही दुखदायी सड़क मार्ग बना हुआ है ।

बरसात के दिनों में तो चलना दूश्श्वार हो जाता है । दिलीप साह, फेकन सिंह, गंगा प्रसाद साह इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत वासियों के सुविधा के लिए नाहीं पंचायत के प्रतिनिधि किसी तरह की विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं और ना ही  सांसद और विधायक इनमें  से कोई भी इस सड़क मार्ग के निर्माण या पंचायत के विकास के लिए निर्णय नहीं ले रहे हैं । जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। कहीं चुनावी मुद्दा ना बना दे यहां के ग्रामीण ऐ प्रश्नचिन्ह बन गया है। बिहार सरकार के हर गली सड़क नाली निर्माण योजना की खुलेआम उड़ाते हुऐ दिखाई दे रहा ऐ सड़क मार्ग का नजारा ।।।।।।जिला प्रशासन पर भी लगा रहा हैं..?? सवालिया निशान....???।।


समस्तीपुर कार्यालय से छोटू कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित