Posts

Showing posts with the label मूवी न्यूज

फ़िल्म "गैंगस्टर इन बिहार" में अशोक कुमार ताँती को रानी चटर्जी ने लिया गनपॉइंट पर

Image
  फ़िल्म "गैंगस्टर इन बिहार" में अशोक कुमार ताँती को रानी चटर्जी ने लिया गनपॉइंट पर जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट "गैंगस्टर इन बिहार" में निभा रहें हवलदार की भूमिका पचपैंका उजियारपुर निवासी अशोक कुमार तांती शेरघाटी/गया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2022 )।  भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के उभरते हुए कलाकार फ़िल्म अभिनेता अशोक कुमार ताँती इन दिनों गया ज़िले के शेरघाटी अनुमंडल में भोजपुरी फिल्म "गैंगस्टर इन बिहार" की शूटिंग में व्यस्त है। अशोक कुमार ताँती से फ़िल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने फिल्म के एक दृश्य की जानकारी दी जिसमें अशोक कुमार ताँती हवलदार की भूमिका में हैं, एस.पी और दारोगा के सामने ही अशोक कुमार ताँती को सुपरस्टार फ़िल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी  गनपॉइंट पर लेकर भागने में कामयाब हो जाती है। बातचीत के दौरान अशोक कुमार ताँती ने बताया कि अभी शेरघाटी-गया में भोजपुरी फिल्म "गैंगस्टर इन बिहार" की शूटिंग धूमधाम से चल रही है, राम शर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता एनआरआई

साइन सिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2020 में दुनियाँ के करीब 25 देशों से फिल्म की आई इंट्री

Image
  साइन सिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2020 में दुनियाँ के करीब 25 देशों से फिल्म की आई इंट्री जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  मुंबई,महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 दिसंबर, 2020 ) । साइनसिने फ़िल्म फरस्टिवल के प्रथम सत्र 2020 की आधिकारिक प्रविष्ठि सोमवार 30 नवम्बर 2020 को बंद कर दी गई है । साइनसिने की ख़ासियत यह रही कि प्रथम सत्र होने के वाबजूद भी साइनसिने का वर्चस्व इतना ज्यादा रहा कि दुनियाँ के कोने कोने से, फ़िल्म निर्माताओं ने अपने अपने फिल्मों की प्रविष्ठि कराई । जहाँ प्रथम सत्र में फेस्टिवल करानेवालों को स्क्रीनिंग के लिए फ़िल्म नहीं मिलती, वहीं साइनसिने फ़िल्म फरस्टिवल पूरी दुनियाँ के निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित किया और निर्माता-निर्देशकों ने सहर्ष अपने फिल्मों की प्रविष्ठि कराई । इस तरह साइनसिने ने दुनियाँ के हरेक महादेश से प्रथम सत्र में ही फ़िल्म लाने में सफलता हासिल कर ली, इसके साथ ही साइनसिने की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि कुल मिलाकर दुनियाँ के 23 देशों से फिल्में आई जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका (हॉलीवुड), कनाडा, ब्राज़ील, जर्मनी, अल्जीरिया, रूस, जापान,