फ़िल्म "गैंगस्टर इन बिहार" में अशोक कुमार ताँती को रानी चटर्जी ने लिया गनपॉइंट पर
फ़िल्म "गैंगस्टर इन बिहार" में अशोक कुमार ताँती को रानी चटर्जी ने लिया गनपॉइंट पर
जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट
"गैंगस्टर इन बिहार" में निभा रहें हवलदार की भूमिका पचपैंका उजियारपुर निवासी अशोक कुमार तांती
शेरघाटी/गया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2022 )। भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के उभरते हुए कलाकार फ़िल्म अभिनेता अशोक कुमार ताँती इन दिनों गया ज़िले के शेरघाटी अनुमंडल में भोजपुरी फिल्म "गैंगस्टर इन बिहार" की शूटिंग में व्यस्त है।
अशोक कुमार ताँती से फ़िल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने फिल्म के एक दृश्य की जानकारी दी जिसमें अशोक कुमार ताँती हवलदार की भूमिका में हैं, एस.पी और दारोगा के सामने ही अशोक कुमार ताँती को सुपरस्टार फ़िल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी गनपॉइंट पर लेकर भागने में कामयाब हो जाती है।
बातचीत के दौरान अशोक कुमार ताँती ने बताया कि अभी शेरघाटी-गया में भोजपुरी फिल्म "गैंगस्टर इन बिहार" की शूटिंग धूमधाम से चल रही है, राम शर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता एनआरआई पोलैंड निवासी राम शर्मा है,जो मूलरूप से गया जिले के ही निवासी हैं, फ़िल्म के निर्देशक दिलआवेज़ खान हैं, फ़िल्म के मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रानी चटर्जी, प्रवेशलाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, राम शर्मा, मंटू सिंह, सनी खान और अशोक कुमार ताँती हैं, इस फ़िल्म में अशोक कुमार ताँती पुलिस हवलदार की भूमिका में है, दो गैंग की आपसी टकराव में पुलिस किस तरह गैंग की सफ़ाया करती है ये फ़िल्म में दर्शाया गया है।
गैंगस्टर इन बिहार फ़िल्म के एक सीन में रानी चटर्जी एक नक्सली सरगना की भूमिका में है, जो बदले की आग में जल रही है और मुखिया के घर परिवार एवं उनके गिरोह का सफ़ाया करना चाहती है, पुलिस कप्तान प्रवेशलाल यादव अपने टीम के साथ घटना स्थल पर दारोगा सनी खान, हवलदार अशोक कुमार ताँती और पुलिस टीम के साथ जाते है ।
जहाँ फ़िल्म अभिनेता राम शर्मा और प्रमोद प्रेमी यादव को रानी चटर्जी गोली मारकर घायल कर दी है, दोनों और से हमला जारी है, एस पी साहब प्रवेशलाल यादव रानी चटर्जी के उपर गोली चलाते हैं, रानी चटर्जी के हांथ से पिस्टल नीचे गिरती है, एस पी साहब जैसे ही रानी को गिरफ्तार करने का आदेश देते हैं, अशोक कुमार ताँती जैसे ही रानी के पास पहुँचते है कि रानी नीचे ज़मीन पर पड़ी पिस्तौल उठा कर अशोक कुमार ताँती के कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर घटना स्थल से निकल जाती है।
आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत उजियारपुर पचपैका निवासी अशोक कुमार ताँती इससे पहले भोजपुरी फिल्म "मच गईल ग़दर प्यार में, लव यू रानी, पैसा पैसा, झोलाछाप डॉक्टर शॉर्ट फिल्म, रानी चटर्जी के साथ वेव सिरीज़ "सबक़ द लेसन" में काम कर चुके हैं, झोलाछा डॉक्टर,रैनबो और सबक़ द लेसन के निर्देशक भी दिलआवेज़ खान ही हैं, लेखक निर्देशक धर्मवीर भारती की महामूवी टेलीविजन चैनल के लिए "वारदात" सीरियल में बाल तस्करी एपिसोड जो क्राइम पर आधारित है, इस एपिसोड में रघु यादव की भूमिका भी अशोक कुमार ताँती ने निभाई है।
उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द फ़िल्म "सांवरि तोहरे प्यार में, मच गईल ग़दर प्यार में और लव यू रानी रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फ़िल्म गैंगस्टर इन बिहार को होली के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया जायेगा।
अशोक कुमार ताँती ने बताया कि उनकी कई नई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा। फ़िलहाल गैंगस्टर इन बिहार को भारत के कई राज्यों के साथ ही पोलैंड और लंदन में भी रिलीज़ किया जायेगा।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments