Posts

Showing posts with the label मध्यविधालय

राज्य के 70 हजार प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षा की हालत काफी चिंताजनक स्थिति में ' या फिर ये कहें कि-बिहार में शिक्षा अपनी बदहाली पर आँसू बहाने को है मजबूर

Image
  राज्य के 70 हजार प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षा की हालत काफी चिंताजनक स्थिति में ' या फिर ये कहें कि-बिहार में शिक्षा अपनी बदहाली पर आँसू बहाने को है मजबूर                प्राथमिक व मध्य विधालय में शिक्षा बदहाल      जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जनवरी, 2021 ) । बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों-या-शहरी क्षेत्रों के शिक्षा की बात हो-शिक्षा एक कोने में सहमी और सिसकती नजर आ रही है। बताते चलें कि राज्य के 70 हजार प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षा की हालत काफी चिंताजनक स्थिति में है ' या फिर ये कहें कि-बिहार में शिक्षा अपनी बदहाली पर आँसू बहाने को मजबूर है।            मालूम है की बिहार राज्य में सुशासन का प्रचार-प्रसार तो खूब किया गया जाता हैं ' पर बिहार की जमीनी हकीकत-ठीक इस प्रचार-प्रसार के विपरीत है। आईए बात की जाएं-सुशासन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू ' प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा की बिहार में ' प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की दिशा एवं दशा दोनों ठीक नही है। सबसे बडा सवाल-बिहार सरकार के मंश