Posts

Showing posts with the label #जर्जर सड़क निर्माण की मांग

सड़क निर्माण के दो साल बाद ही सड़क मार्ग हुआ जीर्ण-शीर्ण ग्रामीणों ने की जीर्णोद्धार की मांग

Image
  सड़क निर्माण के दो साल बाद ही सड़क मार्ग हुआ जीर्ण-शीर्ण ग्रामीणों ने की जीर्णोद्धार की मांग    जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      मौत को आमंत्रण दे रहा जर्जरीभूत बना सड़क मार्ग समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के सरायरंजन पूर्वी क्षेत्रांतर्गत शेरपुर नरसारी गांव के ग्रामीण राजकिशोर महतो, लक्ष्मण महतो, तीर्थ कुमार, पिंकी देवी, अमरेश प्रसाद, रामसेवक महतो, अरविंद महतो, कृष्ण महतो, ललित महतो,अशर्फी राय, राजेश कुमार, चन्दन कुमार, रामानंद राय इत्यादि ने कहा है की वार्ड सं०:02 पुराना वो नया 14 नगर पंचायत शेरपुर नरसारी में विगत दो वर्ष पूर्व ही सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था। लेकिन ठीकेदार एंव जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत एंव बंदरबांट के कारण वश उक्त सड़क मार्ग कई जगहों पर गढ़्ढे में तब्दील हो गया है । उक्त जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग होकर आने जाने वाले राहगीरों को उक्त जर्जरित सड़क लोगों को मौत का निमंत्रण दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व पंचायत के मुखिया चंद्रमणी की भ्रष्टाचा

सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल : बंदना सिंह

Image
  सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल :  बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट चौंकिए मत _ ?? यह है ताजपुर प्रखंड-अंचल की मुख्य  जर्जर सड़क, अधिकारी बने हुऐ हैं तमाशाबीन : बंदना सिंह सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं तो वाहन चालकों के साथ मिलकर माले करेगी सड़क हड़ताल आंदोलन सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल :  बंदना सिंह माले प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क निर्माण एवं जल निकासी के लिए दिया स्मार-पत्र ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर 2022 ) । जी हाँ, चौंकिए मत...?? यह ताजपुर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय की जर्जर सड़क है। सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क यह पता लगाना मुश्किल ही नहीं असंभव है । इस ओर से प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ियों के अलावे, एसएफसी गोदाम तक दर्जनों ट्रक के साथ साथ छोटी बड़ी वाहन आती जातीरहती हैं और इसमें से कुछ दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है । लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती हैं। उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा

06 महीना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कार्रवाई : बंदना सिंह

Image
  06 महीना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कार्रवाई :  बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट फल मंडी की नवनिर्मित सड़क हुई जर्जर, राहगीरों का चलना हुआ दूर्लभ : सुरेंद्र अधिकांश जनप्रतिनिधि ताजपुर के विकास के बजाय अपने घर भरने में लगे रहते .... ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय, 23 फरवरी, 2022 )। नेशनल हाईवे 28 से ताजपुर बाजार को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम सड़क फलमंडी के आसपास बनने के 06 महीने बाद ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है । गड्ढ़े में पानी भरे रहने से इसे पार करना राहगीरों के लिए असंभव- सा हो रहा है । कई लोग अब तक अपना हाथ- पैर गवां चुके हैं । वहीं स्कूल- कालेज-कोचिंग जाती लड़कियों के शरीर पर उड़कर पानी पड़ने से झगड़ा- झंझट भी होता रहता है । इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने निर्माण के करीब 06 महीने में सड़क के बिखर जाने की जांच कर संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने, अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है अन्यथा चक्काज