सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल : बंदना सिंह
सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल : बंदना सिंह
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
चौंकिए मत _ ?? यह है ताजपुर प्रखंड-अंचल की मुख्य जर्जर सड़क, अधिकारी बने हुऐ हैं तमाशाबीन : बंदना सिंह
सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं तो वाहन चालकों के साथ मिलकर माले करेगी सड़क हड़ताल आंदोलन
सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल : बंदना सिंह
माले प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क निर्माण एवं जल निकासी के लिए दिया स्मार-पत्र
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर 2022 ) । जी हाँ, चौंकिए मत...?? यह ताजपुर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय की जर्जर सड़क है। सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क यह पता लगाना मुश्किल ही नहीं असंभव है । इस ओर से प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ियों के अलावे, एसएफसी गोदाम तक दर्जनों ट्रक के साथ साथ छोटी बड़ी वाहन आती जातीरहती हैं और इसमें से कुछ दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है । लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती हैं।
उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा । उन्होंने आगे कहा कि इस सड़क पर बने गड्ढ़े में वर्षा जल - जमाव के कारण गाड़ियों का आवागमन बाधित हो जाता है ।
वहीं महिला नेत्री ने आगे कहा कि इसके अलावे फलमंडी, कर्बला पोखर, दरगाह रोड, ओलियापीर रोड, मोतीपुर वार्ड- 26, बहेलिया टोला-कब्रिस्तान रोड, हास्पिटल रोड, थाना चौक, थाना रोड समेत नगर परिषद की कई सड़के जर्जर जर्जर हैं एवं जल जमाव के शिकार हैं।
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माले प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क निर्माण एवं जल निकासी के लिए स्मार-पत्र दिया है।
अगर आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वाहन चालकों के साथ मिलकर माले प्रखण्ड- अंचल स्थित जर्जर सड़क पर सड़क यातायात जाम हड़ताल करेगी ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments