Posts

Showing posts with the label #करेह

करेह नदी पर निर्मित वाटर वेज बांध का निरीक्षण जेई व कॉन्ट्रेक्टर की उपस्थिति में अमीन संघ प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया

Image
  करेह नदी पर निर्मित वाटर वेज बांध का निरीक्षण जेई व कॉन्ट्रेक्टर की उपस्थिति में अमीन संघ प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  करेह नदी पर बने वाटर वेज बांध का निरीक्षण करते त्रिभुवन कुमार दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2021 ) । करेह नदी पर निर्मित वाटर वेज बांध का निरीक्षण जेई व कॉन्ट्रेक्टर की उपस्थिति में अमीन संघ प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया। उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की पिछले विगत साल का कड़ी मेहनत संघर्ष आंदोलन और छात्र व जनता की एकता अखंडता के बाद 20 से 25 साल से खंडर वाटर वेज बांध बनना चालु हुआ है । इसलिए वर्तमान स्थिति का जायजा लिए है ।  विभाग से पूर्ण अपेक्षा रखते हैं की जिस प्रकार निर्माण कार्य का रोडमैप बना हुआ है । उसमेंं किसी तरह का कोताही नहींं हो । ऐ विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं । गतिविधियों पर भी नजर बनाये हुऐ है। मौके पर जे. ई. चंद्रशेखर कुमार ने कहा की वाटर वेज बांध 71 किलोमीटर का है । उस पर काम चल रहा था, बाढ़ के कारण कार्य को रोक दिया

फुहिया घाट नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का लाश खगड़िया जिला के फुलतोरा घाट से हुआ बरामद

Image
  फुहिया घाट  नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का लाश खगड़िया जिला के फुलतोरा घाट से हुआ बरामद समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन  कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत करेह नदी में हुऐ फुहिया घाट नाव दुर्घटना में लापता युवक राजीव साह का लाश खगड़िया जिला के फुलतोरा घाट से हुआ  बरामद। जिस व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के ग्राम-बड़ी कोनिया निवासी रामदास साह के पुत्र राजीव साह के रूप में हुई । स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शव को अंतपरीक्षण हेतू भेजा गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

जदयू विधायक राजकुमार राय ने किया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

Image
        जदयू विधायक राजकुमार राय ने किया हसनपुर                  विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट             बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेते स्थानीय विधायक रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा । विधायक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर इसका जायजा लिया । उक्त में मौके पर विधायक के साथ विजय कुमार यादव, रविंद्र, जीबछ  राय,  शिव नारायण यादव, अमरजीत यादव, मुखिया तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।  इसके साथ ही उन्होंने सिंघिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी, संतोष कुमार अंचल अधिकारी को आवश्यक राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का दिशा निर्देश दिए हैं तथा समुदाय की किचन चलाने का भी आदेश दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई एक महिला की मौत

Image
  करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण  डूबने से हुई एक महिला की मौत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट नहाने के क्रम में हुई नदी में डूबने से एक महिला की मौत रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अगस्त,2020 ) ।  करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण  डूबने से हुई एक महिला की मौत । मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के अंतर्गत बक्षेरा ग्राम वार्ड नंबर 14 के निवासी रंजीत मंडल के पत्नी राम तारा देवी उम्र 35 वर्ष,आज सवेरे 8:15 बजे स्नान के लिए घर से निकली । जानकारी के अनुसार नदी में स्नान के दौरान गहरे गड्ढे में पैर फिसल गया तैरने की कोशिश कर रही थी लेकिन डूब गई । लोगों ने डूबते देख  हल्ला किया। जब तक ग्रामीण जूटे और महिला को निकाल ऊपर किया । तब तक वो दम तोड़ चुकी थी । वे अपने पीछे छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़कर चली गई दुनिया से। मृतक की पुत्री प्रियंका कुमारी 12 वर्ष, प्रीति कुमारी 8 वर्ष , पुत्र लव एवं कुश 4 वर्ष के बताए जाते है । वहीं महिला के परिवार वाले पति सास ससुर माता-पि

करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया

Image
करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया  समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                                            विधायक राजकुमार राय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2020 ) । करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया । बताया जाता है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करेह नदी के बाँया तटबंध काफी जर्जर स्थिति रहने के कारण( सिरनिया से सलहा चन्दन फुहिया दर्जिया) बांध शीघ्र बाढ़ के बाद निर्माण किया जाय । जो फेज lll के द्वारा निर्माण कार्य होना है, जल संसाधन विभाग के सचिव के द्वारा कई बार स्थल जाँच करने के करने के वाबजूद कार्य नहीं किया गया है, उन्होंने पत्र लिखित देकर सदन के माध्यम सरकार से आग्रह किया हैं की शीध्र तटबंध का निर्माण कराया जाय । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्व

नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सिंघिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में घूसा बाढ़ का पानी गांव में मचा त्राहिमाम

Image
नदियों के  जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सिंघिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में घूसा बाढ़ का पानी गांव में मचा त्राहिमाम  रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                   नदी के जलस्तर में हो रहा है लगातार वृद्धि रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2020 ) ।  रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है । बारिश एवं नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण कोसी, करेह,  बागमती एवं अधवारा समूह की नदियां उफान पर है । करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । वहींं करेह नदी के पूर्वी तटबंध मैं पानी रिसाव होने से माहे, जहांगीरपुर,  लगमा, नवटोलिया,   राजघाट, सिरसिया, चिगरी, परकोलिया एवं अन्य जगह पर पानी का रिसाव हो रहा है । पानी का रिसाव होने से लोगों में भय व्याप्त है ।  प्रशासनिक स्तर पर तटबंधोंं की देखरेख के लिए होमगार्ड के जवान एवं जनरेटर की व्यवस्था की गई है । वहीं भय से लोग रतजग्गा  करने को विवश है । केल्हुआ घाट से राजघाट तक के तट बांधो पर रात्रि मैं लाइट की व्यवस्था न

शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप

Image
शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप  कहीं हो रहा पानी का रिसाव तो कहीं फूटने का सता रहा ग्रामीणों को डर  हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट  शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय के बगल से गुजरने वाली करेह नदी का विकराल रूप ले लिया है । बार्याही घाट से लेकर बुनियादपुर सिरसिया तक का बांध जर्जरीभूत का रूप ले  चुका है । कहीं-कहीं पानी का रिसाव तू कहीं मौका फूटने का डर ग्रामीणों को सता रहा है । वहींं बुनियादपुर स्लुइस गेट के पास पानी तेजी से बाहर पानी का बहाव दिखा । वहां पर पहुंचने के बाद देखा गया कि आपदा विभाग के नियुक्त किए गए पदाधिकारी व प्रशासन संवेदक स्थानीय लोग सब सब मिलकर तेज पानी के बहाव को रोके वही घिवाही स्लुइस गेट के ऊपरी भाग तक पानी ने अपना रूप ले चुका है। लेकिन वहां बांध के नीचे बसे हुए ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है । कुछ लोग अपना अपना जरूरी सामान लेकर ऊंची स्थान पर चले गए हैं ! तो कुछ लोग डरे सहमे हुए हैं । लोगों को डर सता रहा है लेकिन लो