नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सिंघिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में घूसा बाढ़ का पानी गांव में मचा त्राहिमाम

नदियों के  जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सिंघिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में घूसा बाढ़ का पानी गांव में मचा त्राहिमाम 

रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                नदी के जलस्तर में हो रहा है लगातार वृद्धि

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2020 ) ।  रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है । बारिश एवं नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण कोसी, करेह,  बागमती एवं अधवारा समूह की नदियां उफान पर है । करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । वहींं करेह नदी के पूर्वी तटबंध मैं पानी रिसाव होने से माहे, जहांगीरपुर,  लगमा, नवटोलिया,   राजघाट, सिरसिया, चिगरी, परकोलिया एवं अन्य जगह पर पानी का रिसाव हो रहा है । पानी का रिसाव होने से लोगों में भय व्याप्त है ।

 प्रशासनिक स्तर पर तटबंधोंं की देखरेख के लिए होमगार्ड के जवान एवं जनरेटर की व्यवस्था की गई है । वहीं भय से लोग रतजग्गा  करने को विवश है । केल्हुआ घाट से राजघाट तक के तट बांधो पर रात्रि मैं लाइट की व्यवस्था नहीं रहने से लोग आशंकित है । पंचायत कुंडल 01 के मामूरपुर के ग्रामीणों के द्वारा अभिलंब रात्रि में लाइट की व्यवस्था तथा नाव इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की गई है ।

मामूरपुर के किसानों का कहना है कि बांध के भीतर लगी फसल का नुकसान हो गया है जिससे पशुओं का चारा एवं फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है प्रशासन से राहत की गुहार लगाई गई है ।

अनुमंडल अधिकारी रोसड़ा द्वारा सुरक्षा के मध्य नजर ऊंचा स्थान पर जाने की अपील की गई है ।

समस्तीपुर कार्यालय से बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित