Posts

Showing posts with the label सड़क निर्माण शिलान्यास

21.35 किमी लंबी 3 सड़क के निर्माण का शिलान्यास सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया

Image
  21.35 किमी लंबी 3 सड़क के निर्माण का शिलान्यास सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट       सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुऐ सांसद समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बुधवार को क्षेत्र के रामपुर त्रिशूल चौक-नयानगर,रामपुर-बगराहा व शौभेपुरा-गोहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। कुल 21.35 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर कुल 10 करोड़ 37 लाख 23 हजार रुपये की लागत आएगी। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में होगा। सड़क के निर्माण से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष तक यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। वही दूसरी ओर सांसद ने मनोरंजन राय यहां आयोजित भोज में शामिल हुआ, उपरांत सकरपुरा निवासी विजयकांत राय उर्फ भासो राय के देहांत पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया। शासन गांव स्थित सप्ताहिक हॉट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन

Image
जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन  रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट जिला पार्षद शंभू भूषण यादव ने किया सड़क का उद्घाटन रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क उद्घाटन फीता काटकर किया। बताते चलें कि शासन पंचायत में पंचम राज्य वित्त आयोग योजना से 07 लाख 43 हज़ार 400 से कसिया टोला से रामपुर तक व अहिलवार पंचायत के पिरौना से हसनपुर बाजार को जोड़ने वाली 07 लाख 49 हजार 700 से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। जिला पार्षद शंभु भूषण यादव कहा कि इस सड़क के निर्माण से लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। सड़क के उद्घाटन  होने से ग्रामीणों मे  खुशी का माहौल है ! मौके पर मुखिया मो.सत्तार, ममता कुमारी सरपंच अर्

समस्तीपुर राज विधायक ने किया 1 करोड़ 23 लाख की विभिन्न सड़क मार्ग का शिलान्यास

Image
समस्तीपुर राज विधायक ने किया 1 करोड़ 23 लाख की विभिन्न सड़क मार्ग का शिलान्यास  देखने के लिए युट्यूब चैनल लिंक पर क्लिक  सब्सक्राइब करें बेल आईकॉन दबाऐं न्यूज अपडेट पाऐं..... लिंक शेयर पेज  https://youtu.be/o3W2uNNdWQ4 समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में स्मार्ट क्लास तथा लगभग 01 करोड़ 23 लाख की लागत से मोरदीवा व विशनपुर में बनने वाले 03 प्रमुख सड़कोंं का किया गया शिलान्यास

Image
समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित  उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में स्मार्ट क्लास  तथा लगभग  01 करोड़ 23 लाख की लागत से मोरदीवा व विशनपुर में बनने वाले 03 प्रमुख सड़कोंं का किया गया शिलान्यास                          समस्तीपुर कार्यालय                               सड़क मार्ग का किया शिलान्यास समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित  उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में स्मार्ट क्लास  तथा लगभग  01 करोड़ 23 लाख की लागत से मोरदीवा व विशनपुर में बनने वाले 03 प्रमुख सड़कोंं का किया गया शिलान्यास ।               समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित  उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में स्मार्ट क्लास  तथा लगभग  01 करोड़ 23 लाख की लागत से मोरदीवा व विशनपुर में बनने वाले 03 प्रमुख सड़को का शिलान्यास किया । 58 लाख की लागत से सहनी टोला विशनपुर से मोरदीवा जाने वाली सड़क , 40  लाख की लागत से विशनपुर चौक से हकीमाबाद जाने वाली सड़क तथा 25 लाख की लागत से रामा डिपो विशनपुर से मुस्लिम बस्ती जाने

हसनपुर गांव में 02.93 किलोमीटर अलग अलग दो सड़क मार्ग का जदयू विधायक ने किया शिलान्यास

Image
हसनपुर गांव में 02.93 किलोमीटर अलग अलग दो सड़क मार्ग का जदयू विधायक ने किया शिलान्यास रोषड़ा ब्युरो पिंकेश कुमार की रिपोर्ट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखण्ड के हसनपुर गावं के हनुमान मंदिर से लेकर शिवत्तर होते हुए नकुनि पथ का शिलान्यास ज द यु विधायक राज कुमार राय ने किया । इस सड़क की कुल लम्बाई 1.38km  हैं, वही दूसरी सड़क एम डी पटोरी पथ का शिलान्यास किया । जिसकी लम्बाई 1.55 km हैं दोनों मिलाकर कुल लागत 218 लाख 70 हजार रुपया है ।  सड़क मरम्मत हो जाने से क्षेत्र वासियो को हसनपुर बाजार आने जाने मे काफ़ी सहूलियत होगा। लगातार कोई ना  कोई  नया सड़क या पुराने सड़क का  मरम्मत का शिलान्यास होने से क्षेत्र  वासियो मे ख़ुशी की लहर देखा गया।  उक्त मौके पर हसनपुर पंचयात के मुखिया सीता देवी, उप मुखिया अन्नू कुमार, विजय यादव, हसनपुर पूर्वी  बी  जे  पी मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू, हसनपुर पश्चिमी बी जे पी मण्डल अध्यक्ष ऋषि कुमार, उमाशंकर सिंह, बरमेन्दर सिंह पप्पु, बलराम पासवान, मोहम्मद नईम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

दरभंगा NSUI सतिघाट से समैला राजघाट झझरा लेड़झाघाट सड़क को लेकर करेगा महासंग्राम

Image
दरभंगा NSUI सतिघाट से समैला राजघाट झझरा लेड़झाघाट सड़क को लेकर करेगा महासंग्राम समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2020 ) ।  दरभंगा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न गांव सहित नारायणपुर में सड़क के मुद्दे पर युवाओं के बीच जाकर युवा जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा सरकार और स्थानीय विधायक सांसद के साथ आर/पार की लडाई लड़ेंगे सड़क, डिग्री कॉलेज  को लेकर क्योकि कुशेश्वर स्थान सामंतवाद अहंकारी के दलदल में फंसे हुए हैं ! कुशेश्वर स्थान के छात्र छात्राओं युवाओ दुकानदारों ओर जनताओ का एक ही नारा कुशेश्वर स्थान में *सड़क हॉस्पिटल, कॉलेज नही तो वोट नही* स्थानीय सुमित कुमार सिंह ने कहा कुशेश्वर स्थान का लगभग  सभी युवाओ मिलकर सड़क बनाने के लिए कमर कस लिए है त्रिभुवन कुमार युवाओ को जिस तरह सच्चाई बताते जा रहे हैं सही मायने में ऐसा नेतृत्व की जरूरत है। संतोष कुमार विक्की कुमार  रितेश कुमार शयाम कुमार सुमित कुमार अनिकेत कुमार दिलखुश कुमार सहित युवक उपस्थित थे । समस्तीपुुर कार्यालय से राज

वारिसनगर के रहुआ में समाज सेवी सुंदेश्वर राम ने निजी कोष से वार्ड 3 का सड़क का किया मरम्मत

Image
वारिसनगर के रहुआ में समाज सेवी सुंदेश्वर राम ने निजी कोष से वार्ड 3 का सड़क का किया मरम्मत समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 )। वारिसनगर के रहुआ पश्चिमी वार्ड 3 में वर्षो में जर्जर मुख्य मार्ग को समाज सेवी सुंदेश्वर राम ने निजी कोष से रेबिस और इट से सड़क का मरम्मत करवाया। स्थानीय लोगो का कहना है कि जनप्रतिनिधि  को कोई धयान नही है जबकि इस मार्ग से वारिसनगर, हायाघाट, दरभंगा और समस्तीपुर का मुख्य मार्ग है और कोई धयान नही देते है जबकि इस क्षेत्र में जब कभी सांसद या मंत्री आते है तो एक टेलर मिट्टी डालकर काम चला लेते है और जब वर्षा होती है तो सड़क पूरी तरह झील में तब्दील हो जाती और कई लोग इस जर्जर सड़क से आते जाते कई बार गिर जाते है जिससे लोगो की हाथ पांव भी टूट चुका है। इस समाज मे ऐसे लोग बहुत कम है जो जनता की समस्या को बिना स्वार्थ के काम करने के लिए तैयार रहे लेकिन समाज सेवी सुंदेश्वर राम उर्फ मोना प्रसाद ने हर मुसीबत में जनता के दुख दर्द में साथ दिया है और जनता के हित मे लगातार काम करते रहते है । समस्

बेनी जलालपुर पंचायत के अंतर्गत मलिकपुर चौक में सड़क का बहुत बुरा हाल, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

Image
बेनी जलालपुर पंचायत के अंतर्गत मलिकपुर चौक में सड़क का बहुत बुरा हाल, पैदल चलना भी हुआ मुश्कि ल   बरसात से पूर्व ही कीचड़ युक्त बना सड़क मार्ग कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट    कदवा/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 म ई,2020 ) । कदवा प्रखंड के वेनी जलालपुर पंचायत के अंतर्गत मलिकपुर चौक में सड़कों का बहुत बुरा हाल है । जिसमें जर्जर सड़कों में ग्राम वासियों को चलने में काफी परेशानियां हो रही है ।  नीतीश सरकार के सुशासन में सड़कों का बहुत बुरा हाल है ।         मलिकपुुुर चौक  स्थित सड़क मार्ग बरसात से पहले ही कीचड़ युक्त सड़क मार्ग में तब्दील इस पंचायत के जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित करना  चाहता हुुंं की इस सड़क मार्ग की तत्काल कोई वैकल्पिक सुविधा ग्रामीणों के परेशानियों को देखते हुए किया जाऐ साथ ही इसके स्थायी निदान हेतु कार्य करने के लिए कदम उठाया जाऐ ताकि वर्षा का मौसम से पहले इस सड़क पर निर्माण कार्य  किया जाए । जिससे कि पंचायत वासियों को चलने में कठिनाई महसूस नहीं हो सके । पंचायत के जनप्रतिनिधियों  को इस विषय पर बार-बार ध्यान दि

उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर पंचायत के वार्ड 13 मे पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ पीसीसी निर्माण कार्य

Image
उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर पंचायत  के वार्ड 13 मे पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ पीसीसी निर्माण कार्य                  पीसीसी सड़क  निर्माण कार्य पुजा अर्चना के बाद शुरू किया गया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 मई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत लोहागीर के वार्ड 13 में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली निश्चय योजना के अंतर्गत दारा सिंह के घर से फुल्टुन सिंह के घर तक जाने वाली सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्यक्ष अकलू ठाकुर ने पूजा अर्चना कर शुरू किया।  मौके पर  वार्ड सदस्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, रोड बन जाने से लोगों को अब दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। वही मौके पर मुखिया उमेश राय उपमुखिया रामनोहर राय सरपंच निरंजन कुमार, वार्ड सचिव बबिता कुमारी, वार्ड सदस्य  लक्ष्मण कुमार, शिव शंकर पौद्दार, राम चन्द्रर राय,   वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सुमन,    दीपू पा