बेनी जलालपुर पंचायत के अंतर्गत मलिकपुर चौक में सड़क का बहुत बुरा हाल, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

बेनी जलालपुर पंचायत के अंतर्गत मलिकपुर चौक में सड़क का बहुत बुरा हाल, पैदल चलना भी हुआ मुश्कि

  बरसात से पूर्व ही कीचड़ युक्त बना सड़क मार्ग

कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 


 कदवा/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 म ई,2020 ) । कदवा प्रखंड के वेनी जलालपुर पंचायत के अंतर्गत मलिकपुर चौक में सड़कों का बहुत बुरा हाल है । जिसमें जर्जर सड़कों में ग्राम वासियों को चलने में काफी परेशानियां हो रही है ।  नीतीश सरकार के सुशासन में सड़कों का बहुत बुरा हाल है । 

      मलिकपुुुर चौक स्थित सड़क मार्ग बरसात से पहले ही कीचड़ युक्त सड़क मार्ग में तब्दील

इस पंचायत के जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित करना  चाहता हुुंं की इस सड़क मार्ग की तत्काल कोई वैकल्पिक सुविधा ग्रामीणों के परेशानियों को देखते हुए किया जाऐ साथ ही इसके स्थायी निदान हेतु कार्य करने के लिए कदम उठाया जाऐ ताकि वर्षा का मौसम से पहले इस सड़क पर निर्माण कार्य  किया जाए । जिससे कि पंचायत वासियों को चलने में कठिनाई महसूस नहीं हो सके । पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इस विषय पर बार-बार ध्यान दिलवाने के बावजूद प्रभाव नहीं पड़ता है । पंचायत में किसी प्रकार की सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित । 

Published by Rajesh kumar verma 

Comments