Posts

Showing posts with the label ग्राम पंचायत चुनाव-2021

पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल दैनिक नामांकन प्रतिवेदन

Image
  पंचायत आम निर्वाचन-2021 जिला पंचायत प्रशाखा से जारी एकादश चरण के लिए अभ्यर्थियों का दाखिल दैनिक नामांकन प्रतिवेदन

ग्राम पंचायत एकम्बा के मतदाताओं की अपील

Image
  बदलेगी तस्वीरे पंचायत की, यह संकल्प हमारा हैं ,     देंगे हम आदर सम्मान, सभी को यह उद्देश्य हमारा हैं । ग्राम पंचायत राज एकम्बा प्रा०नि०क्षे०सं०:10 से मुखिया पद के सुयोग्य ,कर्मठ, शिक्षित एंव समाजसेवी उम्मीदवार उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता जिनका चुनाव चिन्ह हैं ढ़ोलक छाप जो क्र० सं० :02 पर अंकित है। उसके सामने के नीला बटन पर अंगूठा दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें । निवेदक : समस्त ग्राम पंचायत राज एकम्बा के मतदाता ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी कुर्सी जाते हीं पूर्व जन प्रतिनिधि गण बौखलाहट में कर रहे दंगा फसाद

Image
  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी कुर्सी जाते हीं पूर्व जन प्रतिनिधि गण बौखलाहट में कर रहे दंगा फसाद जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट लोकतंत्र में अभिव्यक्ति का अधिकार हर किसी को मिला है। समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 नवंबर, 2021)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार बहुतों को अपनी सीट गंवानी पड़ी है । अपनी कुर्सी जाते ही बौखलाहट में ऐ जीतने वाले प्रतिनिधि पर हमला करवाने पर आमादा हो जाते है और हमला भी करते है । ऐसा ही एक वाक्या मुखिया पद से जीत होने के बाद प्रतिद्वंद्वियों ने गोली मारकर घायल कर दिया । आखिर में लोग क्या जताना चाहते हैं...? आप अपनी खुशी का इजहार करें तो कोई बात नहीं। मगर दूसरा इजहार करें तो आपको बहुत तकलीफ होती है। ऐसा क्यों..? जब तक लोग सत्ता में रहते हैं। सत्ता के नशे में चूड़ रहते हैं और जब सत्ता चली जाती है तो अजीब तरह की बेचैनी होती है। मगर यह बेचैनी नहीं बौखलाहट है। इस बौखलाहट में किसी पर हिंसक हमला करना या तंज कसना लोकतंत्र को कलंकित करना है। लोकतंत्र में आम मतदाता हीं मालिक होता है। आम मतदाता अपनें मताधिकार का प्रयोग कर किसी को

कुम्हारसो पंचायत से सरपंच पद के लिए वीरेन्द्र झा ने किया नामांकन दाखिल, उपरांत किया रोड शो

Image
  कुम्हारसो पंचायत से सरपंच पद के लिए वीरेन्द्र झा ने किया नामांकन दाखिल, उपरांत किया रोड शो जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट सरपंच प्रत्याशी वीरेन्द्र झा रोड शो के दरम्यान ग्रामीणों से प्रार्थना करते हुऐ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2021)। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो पंचायत से सरपंच पद के लिए वीरेन्द्र झा ने किया नामांकन दाखिल । नामांकन करने के बाद किया रोड शो का आयोजन। बताते हैं की श्री वीरेन्द्र झा सरपंच पद के लिए कुम्हारसो पंचायत से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया अपना नामांकन दाखिल । सरकार के आदर्श आचार संहिता का नहीं था कोई डर नामांकन उपरांत किया रोड शो  । जिसमें इनकी जीत के लिए नारेबाजी ग्रामीण पंचायत क्षेत्रों के बुलंद कर रहें थे। सड़क मार्ग में बेतरतीब तरीक़े से चल रहे लोगों से थोड़ी देर के लिए आवागमन भी प्रभावित होने लगा । खुलकर आदर्श आचार संहिता का किया गया उल्लंघन। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पा

छौराही प्रखंड के एकंबा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने का उपेंद्र साहू उर्फ गुप्ता जी ने लिया निर्णय

Image
  छौराही प्रखंड के एकंबा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने का उपेंद्र साहू उर्फ गुप्ता जी ने लिया निर्णय जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्र किशोर पासवान की रिपोर्ट मुखिया पद के भावी प्रत्याशी उपेन्द्र साहू उर्फ गुप्ता जी बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर,2021 ) । बेगूसराय जिला के छौराही प्रखंड के एकंबा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने का उपेंद्र साहू उर्फ गुप्ता ने लिया निर्णय। वही एकंबा पंचायत के लोगों ने उपेंद्र साहू  गुप्ता जी की मुखिया पद से चुनाव लड़ने का निर्णय लेने पर एकंबा पंचायत के लोगों ने दी बधाई । वहीं लोगों का कहना है उपेंद्र जी हमारे पंचायत के बिना कोई पद पर रहते हुए जिस तरह से कोरोना काल में लोगों की मदद किए वे कोई जनप्रतिनिधि से कम नहीं है । जिस तरह उपेंद्र साहू उर्फ गुप्ता जी ने घर-घर जाकर गरीब, निसहाय लोगों की समस्या सुनकर जिस तरह वे लोगों के मदद किए जनप्रतिनिधि से कम नहीं था उनका कार्य। लोगों ने कहां की अगर ऐ अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है तो हमलोग भी इसबार तख्तापलट करने को तैयार है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का लिया जायजा

Image
  पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का लिया जायजा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का लिया गया जायजा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 आज दिनांक 29 सितंबर 2021 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया: ०१. रा०उ० मध्य विद्यालय चन्दौली, पूसा, बूथ नंबर 171. ०२. सामुदायिक भवन ,चन्दौली वार्ड नंबर 11, बूथ नंबर 181. ०३. प्रा० वि० उर्दू चन्दौली, बूथ नंबर 182. ०४. उ०म०वि० संस्कृत पाठशाला मुजौना, बूथ नंबर 185, 186. ०५. उच्च विद्य

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन प्रा०नि०क्षेत्र सं०: 10 एकम्बा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने का प्रदीप पासवान ने लिया निर्णय

Image
  त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन प्रा०नि०क्षेत्र सं०: 10 एकम्बा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने का प्रदीप पासवान ने लिया निर्णय जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट वादा नहीं विकास करेंगे भावी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप पासवान बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2021 ) । बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड अन्तर्गत एकम्बा पंचायत  प्रा० नि० क्षेत्र सं० : 10 से मुखिया पद से पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने का एकम्बा निवासी प्रदीप पासवान ने सामूदाय के हित के लिए निर्णय लिया। श्री पासवान का कहना है की जन जन का होगा विकास, आपकी आशा और हमारा विश्वास छौड़ाही प्रखंड के एकम्बा पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार भाई प्रदीप पासवान को अपना बहुमूल्य मत देकर एक बार मौका देने का कष्ट करें.. ताकी नहीं पड़ेगा दर दर खोजना हर घर पहुंचाएंगे प्रदीप पासवान सरकारी योजना । त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सं०: 10 के निवासियों वादा नहीं विकास करेंगे साथ दीजिए आपका काम करेंगे सबका रखेंगे मान करेंगे सम्मान यही प्रदीप पासवान का रहेगा पहचान। जनक्रांति प्र

नेता नहीं बेटा बनकर काम करूंगी : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 उम्मीदवार पूनम देवी

Image
  नेता नहीं बेटा बनकर काम करूंगी : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 उम्मीदवार पूनम देवी जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि  ब्यूरो चीफ रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद उम्मीदवार सह राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूनम देवी समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) ।  समस्तीपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद उम्मीदवार सह राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूनम देवी विगत 21 वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के सदस्य है और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के करीबी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से नामांकन कर दिन रात जनता की सेवा में जनसंपर्क अभियान चला रखा है जनसंपर्क अभियान मे पूनम देवी ने बताया नेता नहीं बेटा बनकर क्षेत्र का काम कर रही थी और आजीवन करती रहूंगी युवाओं को शिक्षा, बेरोजगार को रोजगार, दिलानी में मदद करूंगी पूनम देवी ने पत्रकारों को आगे बताया कि दो बार से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से में जनता के आशीर्वाद पाई हूं