कुम्हारसो पंचायत से सरपंच पद के लिए वीरेन्द्र झा ने किया नामांकन दाखिल, उपरांत किया रोड शो
कुम्हारसो पंचायत से सरपंच पद के लिए वीरेन्द्र झा ने किया नामांकन दाखिल, उपरांत किया रोड शो
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
सरपंच प्रत्याशी वीरेन्द्र झा रोड शो के दरम्यान ग्रामीणों से प्रार्थना करते हुऐ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2021)। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो पंचायत से सरपंच पद के लिए वीरेन्द्र झा ने किया नामांकन दाखिल । नामांकन करने के बाद किया रोड शो का आयोजन।
बताते हैं की श्री वीरेन्द्र झा सरपंच पद के लिए कुम्हारसो पंचायत से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया अपना नामांकन दाखिल । सरकार के आदर्श आचार संहिता का नहीं था कोई डर नामांकन उपरांत किया रोड शो । जिसमें इनकी जीत के लिए नारेबाजी ग्रामीण पंचायत क्षेत्रों के बुलंद कर रहें थे।
सड़क मार्ग में बेतरतीब तरीक़े से चल रहे लोगों से थोड़ी देर के लिए आवागमन भी प्रभावित होने लगा । खुलकर आदर्श आचार संहिता का किया गया उल्लंघन।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments