Posts

Showing posts with the label शिक्षा ज्ञान

आत्म ज्ञान ...... 📖📚🗞️✍️👉 शिक्षा और विद्या.....।

Image
  आत्म ज्ञान ..... . 📖📚🗞️✍️👉 शिक्षा और विद्या.....। गुरूदेव के चरणों में समर्पित रचना   जनक्रान्ति कार्यालय सम्प्रति ललन प्रसाद सिन्हा  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जनवरी, 2021 ) । परमपूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ट पं० श्री रामशर्मा आचार्य ने शिक्षा व विद्या को दो विभिन्न धाराओं में वर्गीकृत किया है। 01... शिक्षा -👌 संसारिक जानकारियां लौकिक विकास तथा रोजगार परक बातें यह शिक्षा के अंग हैं। 02... विद्या - मनुष्य को नेक व श्रेष्ठ इंसान बनाता है। जीवन दृष्टिकोण में धर्म, अध्यात्म, सदाचार, संयम, सेवा, ईश्वर, परायणता, प्रेम जैसे गुणों का समावेश - ये सब हमें विद्या शक्ति प्रदान करती है। ये विद्या के अंग हैं। 👉 आज हर कोई शिक्षा प्राप्ति का प्रयास तो करता दिखाई पड़ता है, परंतु जीवन की सच्ची शक्ति तो विद्या है। विद्यार्जन के साथ-साथ ज्ञान अर्जन यानी जानने समझने की आकांक्षा भी हमारी बौद्धिक शक्ति में वृद्धि करता है। जो अपनी जानकारी की अल्पता को स्वीकारते हैं और इसकी बुद्धि के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। 👉✍️  ध्यान दें - भरोसेमंद लोगों की बात मानना और उनस

समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला”

Image
  समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला” जनक्रान्ति कार्यालय से संतोष कुमार की रिपोर्ट सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा चलाया जा रहा "लालू जी का पाठशाला" में शिक्षा ग्रहण करते बच्चे समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला” । बताते हैं कि जिले के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चन्द्र राय अपने निवास स्थान वारिसनगर ब्लॉक के बसंतपुर गांव में लालू जी का पाठशाला पिछले एक साल से चला रहे हैं । यहाँ पर करीब 50-60 बच्चे आसपास के गांव से आकर अपनी पढ़ाई करते हैं. इनमे मुख्य रूप से वैसे बच्चे शामिल हैं जो दलित, पिछड़े व कमजोर वर्ग से आते हैं तथा जिनके पास इतनी सामर्थ्य नही है कि वो खुद अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सके। साथ ही कई ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जो स्कूल से ड्राप आउट हैं.जब इस बारे में हरिश्चन्द्र राय से पूछा गया कि उन्हें इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी प्रेरणा बाबा साहब अम्बेडकर और लालू जी से मिली । जहाँ बाबा साहब ने मंत्र दिया कि “शिक्षित

आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक हासिल करने वाली बेटी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी बधाई

Image
  आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक हासिल करने वाली बेटी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी बधाई आईएएस की परीक्षा में 121वीं रैंक लाने पर लोगों ने दी बधाई ✍️Avdhesh yadav आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) आगरा खेरागढ़ कस्बा खेरागढ़ की बिटिया नेहा बंधु  की यूपीएससी आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  आगरा जिले के कार्यकर्ताओं ने नेहा बंधु के घर पहुचकर उन्हें  बुके व उनकी माता जी को शॉल उड़ाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस खुशी के मौके पर जिला प्रमुख कैलाश चंद सिंघल ने  कहा शुरू से ही नेहा बंधु के परिवार ने मेहनत की उसी मेहनत का फल आज पूरे परिवार को मिल रहा है और खेरागढ़ का नाम रोशन हो रहा है ! उनके परिवार में नेहा बंधु के पिता बैंक मैनेजर, माता राजकीय  कन्या इंटर कॉलेज की प्रन्सिपल रही है बहन ज्योतिसना जॉइन मजिस्ट्रेट और भाई अमित बंधु भी मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर है। नेहा ओर उनके परिवार को शुभकामनाएं व बधाई दी इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रमुख कैलाश चंद सिंघल,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सचिन गोयल,प्रान्त मी

" हिंदी साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है" : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
" हिंदी साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है" : कवि विक्रम क्रांतिकारी    महान उपन्यासकार और कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की   जयंती हर साल हम लोग 31 जुलाई को मनाते हैं  हिंदी  साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है और उनका लेखन कार्य एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिंदी के विकास को अधूरा ही माना जाएगा : कवि विक्रम क्रांतिकारी ( विक्रम चौरसिया - चिंतक/पत्रकार/आईएएस अध्येता /मेंटर - दिल्ली विश्वविद्यालय-  अध्येता  जनक्रांति कार्यालय  न ई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) ।  दोस्तों हिंदी  साहित्य में प्रेमचंद जी का कद काफी ऊंचा है और उनका लेखन कार्य एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिंदी के विकास को अधूरा ही माना जाएगा।।ये संवेदनशील लेखक के साथ ही सचेत नागरिक, कुशल वक्ता और बहुत ही सुलझे हुए संपादक भी थे।। दोस्तों मुंशी जी गरीबी से लड़ते हुए अपनी पढ़ाई मैट्रिक तक पहुंचाएं। बचपन में इनको गांव से दूर वाराणसी पढ़ने के लिए नंगे पांव जाना पड़ता था। इनको पढ़ने का बहुत शौक था, आगे चलकर वकील बनना चाहते थे लेकिन गरीबी ने बहुत परेशान किया

👉✌️🌷बच्चों को स्मरण करवाने योग्य वाक्य🌷✌️👈

Image
 👉✌️🌷बच्चों को स्मरण करवाने योग्य वाक्य🌷✌️👈                                          🔥 ओ३म् 🔥 @☝️ Samastipur Office  Samastipur,Bihar ( Jan - Kranti hindi bulletin Office 25 July, 2020 ) ।   🙏🕉️⛳बच्चों को स्मरण करवाने योग्य वाक्य ⛳🕉️🙏 🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️                                        🔥 ओ३म् 🔥 ( क ) ईश्वर के गुण - १.सच्चिदानंदस्वरुप,  २.निराकार  ३.सर्वशक्तिमान,  ४.न्यायकारी , ५. दयालु  ६.अजन्मा और अन्नंत है  ईश्वर का मुख्य नाम ओ३म् है, ( नोट:-बडे बच्चों को  कुछ अन्य गुणवाचक नाम भी स्मरण करवाये जा सकते हैं-    ईश्वर सच्चिदानन्दस्वरूप, निराकार, सर्वशक्तिमान, न्यायकारी, दयालु, अजन्मा, अनन्त, निर्विकार, अनादि, अनुपम, सर्वाधार, सर्वेश्वर, सर्वव्यापक, सर्वान्तर्यामी, अजर, अमर, अभय, नित्य, पवित्र, सृष्टि-कर्ता, सृष्टिहर्ता और मोक्षदाता है। ब्रह्मा, विष्णु, शिव, विराट, अग्नि, विश्व, हिरण्यगर्भ, वायु, तैजस, ईश्वर, आदित्य, प्राज्ञ, परम पुरुष, मनु, प्रजापति, इन्द्र, प्राण, ब्रह्म, रूद्र, कालाग्नि, दिव्य, सुपर्ण, गुरुत्मान्,

गद्दोपुर की आयुषी सिन्हा ने 83.2% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन

Image
गद्दोपुर की आयुषी सिन्हा ने 83.2% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन  हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  गद्दोपुर निवासी संजय कुमार सिन्हा(पिता) और प्रीती सिन्हा (माता) ने  जिनकी पुत्री आयुषी सिन्हा ने सीबीएसई 10th स्टैंडर्ड में 83.2% अंक लाकर अपने गांव सहित पुरे ताजपुर का नाम रोशन किया है।  ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) । कौन कहता है कि बेटियां कुछ नहीं कर सकती, बेटियां भी बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकती है। बस उसे बेटों जैसे संवारने की ज़रूरत है। कुछ ऐसे ही कार्यों को साकार कर दिखाया गद्दोपुर निवासी संजय कुमार सिन्हा(पिता) और प्रीती सिन्हा (माता) ने  जिनकी पुत्री आयुषी सिन्हा ने सीबीएसई 10th स्टैंडर्ड में 83.2% अंक लाकर अपने गांव सहित पुरे ताजपुर का नाम रौशन किया है। इस सफलता से उत्साहित नजर आ रहे उनके माता पिता ने बताया कि हमारी बेटी ने जितना मेहनत की थी, उसी प्रकार से परिणाम भी प्राप्त होने से हमें जो खुशी मिल रही हैै, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। हमारी बेटी जब तक और जहां तक पढ़ना चाहेगी हम पढ़ाएंग

रश्मि ने सी बी एस ई 10वीं परीक्षा में 92%अंक प्राप्त कर देश का सम्मान बढ़ाया

Image
रश्मि ने सी बी एस ई 10वीं परीक्षा में 92%अंक प्राप्त कर देश का सम्मान बढ़ाया  रूपेश रंजन की पुत्री रश्मि रंजन ने सी बी एस ई 10 वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाकर अपने देश का बढ़ाया मान  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  जब कोई बच्चा सफलता हासिल करता है तो उसके पीछे किसी न किसी रूप में उसके माता-पिता के त्याग, समर्पण और प्रतिबद्धता की भूमिका अहम होती है। बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई, 2020 )। जब कोई बच्चा सफलता हासिल करता है तो उसके पीछे किसी न किसी रूप में उसके माता-पिता के त्याग, समर्पण और प्रतिबद्धता की भूमिका अहम होती है। सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया रश्मि ने। तेघड़ा प्रखंड के बजलपुरा निवासी अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक श्री वियोगानंद केशरी की नतनी एवं कृषि विभाग बिहार सरकार में पदस्थापित श्री रूपेश रंजन की पुत्री रश्मि रंजन ने सी बी एस ई 10

बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया

Image
बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा में  92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास/ विजय भारती की रिपोर्ट                                       सीबीएसई टॉपर अमृता सिंहा आबादपुर,कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब हो कि छात्रा अमृता बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित नवग्राम ग्राम निवासी दिवगंत भाजपा नेता तापस कुमार सिन्हा की सुपुत्री हैं। अमृता ने कला संकाय में कुल 460 अंक हासिल की है।आगे की पढ़ाई के बारे में छात्रा अमृता ने बताया कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहतीं हैं तथा आईएएस अफसर बनकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन करना चाहतीं हैं। अमृता की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिजनों एवं शुभचिंतकों पूर्व सांसद निखील कुमार चौधरी, राजदीप नाथ, रिंकू नाथ, तनु सरकार, रेणु सिन्हा, मनोज दत्ता, निश्चय दास, मिहिर मुखर्जी, नारायण पांडेय, पंचायत के मु

रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया

Image
रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया श्रीनि ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक प्राप्त कर देश का बढ़ाया मान बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया श्रीनि ने। तेघड़ा प्रखंड के बजलपुरा निवासी अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक श्री वियोगानंद केशरी की नतनी एवं कृषि विभाग बिहार सरकार में पदस्थापित श्री रूपेश रंजन की पुत्री श्रीनि रंजन ने सी बी एस ई 12वीं परीक्षा में 82.4%अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया है।श्रीनि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों के अलावे निरंतर कड़ी मेहनत और लगन को दिया। श्रीनि ने कहा कि कदम चूम लेती है खुद बढ़ के मंजिल मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे। श्रीनि आगे चलकर आई ए एस बनाना चाहती है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्

डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया

Image
डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट    विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेबिनार कार्यक्रम  को संबोधित करती हुई प्रधानाचार्या डॉ० फरजाना बानो  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । बताया जाता है कि विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, (समस्तीपुर) में प्रधानाचार्य डॉ० फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में शनिवार को इतिहास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और बताया कि आज का वेबिनार का महत्व ही अलग है। जिसमें बिहार के विद्वान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय के (इतिहास विभ

जीवन्त व चलंत पाठशाला है सामाजिक संस्थाएं - अनामिका

Image
जीवन्त व चलंत पाठशाला है सामाजिक संस्थाएं - अनामिका सामाजिक गतिविधियों में समुदाय आधारित रोजगार की संभावना विषयक इन्टर्नशिप कोर्स संपन्न समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 )। सामाजिक गतिविधियों में समुदाय आधारित रोजगार की संभावना से जुड़े विषय पर 45 दिवसीय विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बताया कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब की दो छात्राओं अनामिका कुमारी और अपराजिता कुमारी को  इंटर्नशिप के लिए भेजा गया था। कोविड-19 के कारण विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटर्नशिप का कोर्स  6 मई से 19 जून तक चला।छात्राओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए  विभिन्न राज्यों के संस्थानों एवं सरकारी पदाधिकारियों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित अमित कुमार वर्मा को विश्वविद्यालय द्वारा हमारे इंटर्नशीप के लिए चुना गया। इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में बताते हुए श्री वर्मा ने कहा कि  इस दौरान दोनों छात्राओं क

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर किया श्रद्धांजलि सभा सह व्याख्यानमाला का आयोजन

Image
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर किया श्रद्धांजलि सभा सह व्याख्यानमाला का आयोजन कटिहार से जगन्नाथ दास/विनोद कुमार की रिपोर्ट                                  श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपाई कटिहार, बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्‍यतिथि है। इस अवसर पर आज संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्‍हें याद कर रहे हैं। इसी अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल रामनगर  में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सह व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार भाजपा के पुर्व केंद्रीय कार्य मंत्री निखिल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खि महतो,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री शिव शंकर सरकार,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन साह भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबन झा व छाया तिवारी ने विधिवत रुप से की।इस अवसर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के प्रतिमा पर सभी ने श्रधा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर श्री शिव श

घर पर रह रहे बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ट्विटर हैंडल से आईसीडीएस देगा जानकारी

Image
घर पर रह रहे बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ट्विटर हैंडल से आईसीडीएस देगा जानकारी सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट • ईसीसीई गतिविधियों के बारे में दी जा रही जानकारी • कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की बेहतर दैनिक गतिविधि जरुरी    • @ICDS Bihar पर लोग कर सकते हैं ट्विटर फॉलो  पटना/दरभंगा/मुजफ्फरपुर/सहरसा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 18 जून 2020 ) । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम देश के साथ राज्य के लिए भी चुनौतिपूर्ण साबित हो रहा है. इस महामारी में सरकारी महकमा प्रत्येक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र भी लंबे समय से बंद है, जिसके कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. इस परिस्थिति में आईसीडीएस द्वारा संचालित अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन(ईसीसीई) कार्यक्रम की उपयोगिता बढ़ जाती है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की दैनिक गतविधियों को रचनात्मक बनाना है. इसे ध्यान में रखते हुए आईसीडीएस ने @ICDS Bihar नाम से ट्विटर हैंडल की शुरुआत की है एवं इसके माध्यम से ईसीसीई के तहत बच्चों की दैनिक

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार के टॉपर प्रतिभाशाली मैट्रिक के बच्चों को मन्त्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर किया सम्मानित

Image
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार के टॉपर प्रतिभाशाली मैट्रिक के बच्चों को मन्त्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर किया सम्मानित           बिहार बोर्ड टॉपर छात्रों को मंत्री ने किया सम्मानित समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जून,2020 ) ।मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार के टॉपर प्रतिभाशाली मैट्रिक के बच्चों को मन्त्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर किया सम्मानित । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न क्षेत्र के बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाऐ  प्रतिभाशाली बच्चों को मंत्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर सम्मानित किया। समस्तीपुर जिला के किसान उच्च विद्यालय मोरसंड, पूसा मेंं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे बिहार में छठी स्थान लाने वाले छात्रा दीपांशु प्रिया एवं अन्य छात्र-छात्राओं को जो कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से फर्स्ट डिवीजन से अच्छे मार्क्स के साथ उत्तीर्ण हुए हैं । उनका मनोबल बढ़ाने हेतु सभी बच्चों को पुरस्कार के साथ म

बच्चों व युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा दूरदर्शन पर मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार ने किया

Image
बच्चों व युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा दूरदर्शन पर मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार ने किया    मेरा दूरदर्शन मेरा विधालय पर चर्चा का मिला अवसर  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । दूरदर्शन बिहार(13 जून ,20 को 09 बजे से 10 बजे प्रातः) पर बच्चों व युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा में शामिल होने का अवसर मिला। कार्यक्रम मेरा दूरदर्शन मेरा विधालय के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के माध्यम से बिहार के लाखों बच्चों व युवाओं से सीधे जुङ सका।मेरे द्वारा जारी हेल्पलाइन नं पर अनेकों प्रकार के प्रश्न आने शुरू हो गये हैं। कुछ फोन्स राज्य के बाहर से भी आ रहे हैं। मेरी कोशिश है की सभी कॉल्स का जवाब दूं।समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार द्वारा बहुत ही सुंदर पहल की गयी है। बिहार शिक्षा परियोजना व यूनिसेफ के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को ह्रादिक आभार।  लाखों विद्यार्थियों को सीधे लाभान्वित करते   दूरदर्शन, बिहार को अनेकानेक धन्यवाद। उपरोक्त जानकारी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार ने वाट्सएप माध्यम से प्रेेेस को दिया । समस्तीपु

"पाकिस्तान से आए टिड्डियो से निपटने को सरकार कितनी सक्रिय है"

Image
"पाकिस्तान से आए टिड्डियो से निपटने को सरकार कितनी सक्रिय है"                                                  कवि विक्रम क्रांतिकारी                                       दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2020 ) ।  फरवरी में पाकिस्तान को इमरजेंसी जैसे हालात में पहुंचा देने वाले टिड्डी दल ने भारत के किसानों के साथ-साथ आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं l ये फसलों को नुकसान तो पहुंचा ही रहे हैं साथ ही रिहायशी इलाकों में लोगों की मुसीबतों का सबब भी बन गए हैं , अब देश की राजधानी दिल्ली तक इनका हमला करना  शुरू हो गया हैl दोस्तों दुनिया एक और जहां कोरोना वायरस के खौफ में जी रही है तो वहीं दूसरी ओर टिड्डीयो का खतरा परेशान कर रहा  हैl दोस्तों इनके हमले से कई देश परेशान है l इसका कारण है कि टिड्डीयो का एक साथ हमला करना और पल भर में ही सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र की फसलों को चट कर जाना हैं l दोस्तों कुछ समय पहले ही संयुक्त राष्ट्र की संस्था खाद्य एवं कृषि संगठन ने चेताया था, कि इसके कारण दुनिया भुखमरी के कगार प

"डब्ल्यूएचओ में भारत का कद बढ़ना गर्व की बात है"

Image
"डब्ल्यूएचओ में भारत का कद बढ़ना गर्व की बात है"                                                                           कवि विक्रम क्रांतिकारी नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 ) । कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे बढ़ कर मोर्चा संभाले हुए भारत का कद विश्व स्वास्थ संगठन में बढा है| भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी को कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया हैं l दोस्तों डॉ हर्षवर्धन ने जापान के डॉक्टर हिरोकी नाकातानी का जगह लिए हैं जो कि अभी 34 सदस्यीय बोर्ड के चेयरमैन हैl इस वैश्विक मंच पर भारत के प्रतिनिधित्व के प्रस्ताव पर विश्व स्वास्थ्य असेंबली की 194 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं l वैसे पिछले वर्ष में ही दक्षिण पूर्व एशिया ग्रुप ने यह फैसला कर लिया था l  कि इस बार बोर्ड चेयरमैन का चयन भारत की ओर से होगाl दोस्तों यह पद हर वर्ष बदलता रहता है और पिछले वर्ष निर्णय हुआ था कि अगले साल भारत इस बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेगा l  दोस्तों यह पूर्णकालिक जिम्मेदारी नहीं होती है इसलिए स्वास्थ्य मंत्री को सिर्फ बैठकों में शामिल होना होगा और वोट की

अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने कोरोना योद्धा पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन

Image
अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने कोरोना योद्धा पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट बरेली,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,20 )। अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार की शाखा इकाई उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के महासचिव हरिश्चन्द्र सक्सेना के संयोजन में कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान पोस्टर प्रस्तुतिकरण समारोह किया गया। जिसमे भारत के विभिन्न राज्यो के चित्रांश पुत्र पुत्रियों ने पोस्टर प्रतियोगिता से अपनी कला का जौहर दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के राष्ट्रीय महासचिव चित्रांश आलोक सिन्हा हजारीबाग झारखण्ड ब विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चित्रांश उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट बरेली से रहे। प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। उनकी प्रस्तुति एक से बढकर एक रही। उनके पोस्टर मनोहारी,आकर्षक, संदेशात्मक थे। प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों द्वारा कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, पुलिस, पत्रकार, सफाई कर्मी को अपनी श्रद्धा ब प्रेम ,स्नेह व्यक्त करने के साथ लोगो को इनके प्रति सोचने को विवश कर