मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार के टॉपर प्रतिभाशाली मैट्रिक के बच्चों को मन्त्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर किया सम्मानित

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार के टॉपर प्रतिभाशाली मैट्रिक के बच्चों को मन्त्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर किया सम्मानित 

        बिहार बोर्ड टॉपर छात्रों को मंत्री ने किया सम्मानित

समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जून,2020 ) ।मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार के टॉपर प्रतिभाशाली मैट्रिक के बच्चों को मन्त्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर किया सम्मानित । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न क्षेत्र के बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाऐ प्रतिभाशाली बच्चों को मंत्री महेश्वर हजारी ने मेडल और सहायता राशि देकर सम्मानित किया।

समस्तीपुर जिला के किसान उच्च विद्यालय मोरसंड, पूसा मेंं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे बिहार में छठी स्थान लाने वाले छात्रा दीपांशु प्रिया एवं अन्य छात्र-छात्राओं को जो कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से फर्स्ट डिवीजन से अच्छे मार्क्स के साथ उत्तीर्ण हुए हैं । उनका मनोबल बढ़ाने हेतु सभी बच्चों को पुरस्कार के साथ मेडल पहनाकर व सहायता राशि देकर सम्मानित किया गया ।

उक्त मौके पर उपस्थित छात्रों एंव अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों को संवोधित करते हुऐ श्री हजारी ने कहा कि मेरा मानना है कि ये बच्चे देश के कर्णधार हैं। मैंने बच्चों को अपना लक्ष्य बनाकर भविष्य में और कड़ी मेहनत करके पढ़ाई कर और अच्छा रिजल्ट लाने को प्रोत्साहित किया।उनका मनोबल बढ़ाने हेतु एक छोटा प्रयास किया है। आप अपने ऊंचे मनोबल से हारी हुई जिंदगी, कौशल से हारे हुऐ युद्ध भी जीत सकते हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित