Posts

Showing posts with the label नियम पालन

जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

Image
  जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट          बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सीय इलाज की व्यवस्था समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) । जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा डॉक्टर की टीम नियुक्त कर जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां  एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की  टीम द्वारा बीमार लोगो एवम पशुओं का इलाज घर घर जा कर किया जा रहा है । ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण  मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह पहल लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है तथा उनका यह भी कहना है कि  जब तक सड़क मार्ग तैयार नही होता तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी ।   इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की ट

सलखुआ सीएचसी का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिया दिशा निर्देश

Image
  सलखुआ सीएचसी का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण  सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिया दिशा निर्देश - गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग तथा गंभीर रुप से बीमार लोगों पर दिया जाए विशेष ध्यान - सामाजिक दूरी बनाकर रखने का दिया निर्देश सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  09 अगस्त,2020 ) । सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने शनिवार को सलखुवा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन के सलखुवा सीएचसी में दवा स्टॉक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर से मिलान कर दवाओं के स्टॉक है विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके ईलाज की सुविधा के विषय में भी बात-चीत की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया दिशा निर्देश: जिला सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि  प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार को  सलखुआ ब्लॉक में कोविड के  200 जाँच सुनिश्चित कराने  का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही जिस पंचायत में अति बाढ़ प्रभावित इलाके हैं उनमें कैंप लगाकर जांच का निर्द

🌷एक गोत्र में शादी क्यों वर्जित है..?🌷 @✍️Gulshan Kumar

Image
           🌷एक गोत्र में शादी क्यों वर्जित है..?🌷                                                                @✍️Gulshan Kumar समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई, 2020 ) ।  पिता का गोत्र पुत्री को प्राप्त नही होता। अब एक बात ध्यान दें की स्त्री में गुणसूत्र xx होते है और पुरुष में xy होते है। इनकी सन्तति में माना की पुत्र हुआ (xy गुणसूत्र). इस पुत्र में y गुणसूत्र पिता से ही आया यह तो निश्चित ही है क्यू की माता में तो y गुणसूत्र होता ही नही ! और यदि पुत्री हुई तो (xx गुणसूत्र). यह गुण सूत्र पुत्री में माता व् पिता दोनों से आते है।      👉  १. xx गुणसूत्र ;- xx गुणसूत्र अर्थात पुत्री . xx गुणसूत्र के जोड़े में एक x गुणसूत्र पिता से तथा दूसरा x गुणसूत्र माता से आता है . तथा इन दोनों गुणसूत्रों का संयोग एक गांठ सी रचना बना लेता है जिसे Crossover कहा जाता है।    👉   २. xy गुणसूत्र ;- xy गुणसूत्र अर्थात पुत्र . पुत्र में y गुणसूत्र केवल पिता से ही आना संभव है क्यू की माता में y गुणसूत्र है ही नही । और दोनों गुण

अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विशेष .... " गरीबों पर कानून राज करती है ,और कानून पर अमीर राज करता है" : Kavi Vikram Krantikari

Image
अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर विशेष .... " गरीबों पर कानून राज करती है ,और कानून पर अमीर राज करता है" : Kavi Vikram Krantikari हमें लोगो को न्याय के समर्थन के लिए  जागरूक और एकजुट करने की आवश्यकता है : कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक/पत्रकार) दिल्ली विश्वविद्यालय अध्येता/आईएएस अध्येता /मेंटर @Samastipur Office Reporte New Delhi,India ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2020 ) ।  हमें लोगो को न्याय के समर्थन के लिए  जागरूक और एकजुट करने की आवश्यकता है ।दोस्तों आज हम सब अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए  विश्व  दिवस को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 17 जुलाई को आज  ही अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के रूप में मनाते हैं। पूरे विश्व में आज ही के दिन हम सब अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाते हैं ।  इसका मुख्य उद्देश्य पीड़ितों के अधिकारों को लेकर जागरूकता लाने के लिए मनाते हैं।     कानून व्यवस्था में  न्यायिक प्रणाली का योगदान बहुत ही ज्यादा होता है , जो अपराधो को कम करने का प्रयास करता है। पर न्याय मिले या नहीं मिले यह बात अ

समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार ने किया समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का औचक निरीक्षण

Image
समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार ने किया समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का औचक निरीक्षण विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट          व्यवहार न्यायालय में नियुक्त आरक्षी का निरीक्षण  गर्भवती महिला आरक्षी से भी लिए जा रहे काम को लेकर पत्रकार ने उठाया सवाल समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) ।समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार ने किया समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का औचक निरीक्षण । बताया जाता है कि आईजी समस्तीपुर पुलिस लाइन डीएसपी उदय कुमार नहीं समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय ने अजीत से पहुंचकर सभी गानों को चौका दिया पर सभी गार्ड सभी उपस्थित मिले बस एक-दो गार्ड थे । जो खाना खा रहे थे उनको भी बुला कर देख कर ही उनका अटेंडेंस बनाया गया । निरीक्षण सदर हजरत का सेशन हजरत परिवार न्यायालय में पदस्थापित सुरक्षा गार्डो का निरीक्षण किया ।  जाते-जाते सभी को हिदायत देकर गए काम में लापरवाही भी तो होगे बर्खास्त ।  वही पत्रकार के एक सवाल पर कि सामने दिखी वीडियो में गर्भवती सिपाही से भी काम कराया जा रह

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है गुरु, परम् सिद्धि प्राप्ति का माध्यम है गुरु

Image
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है गुरु, परम् सिद्धि प्राप्ति का माध्यम है गुरु सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन करते हुए भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई,2020 ) । जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के भरौली मठ परिसर में परम् गुरु रामनारायण दास जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्ति भाव से रविवार को मनाया गया।इस उपस्थित मौके पर भक्तों ने परम् गुरु रामनारायण जी महाराज की पूजा अर्चना व वंदना कर गुरु शिष्य परम्परा को जीवंत किया । जहां अपनी श्रद्धा व सामर्थ्य के मुताबिक भक्तों ने गुरु जी के प्रति अपनी समपर्ण भाव को व्यक्त किया।वहीं गुरु रामनारायण दास ने कहा कि  पूर्ण निष्ठा के साथ माता पिता व गुरु  की सेवा व सम्मान परम् कल्याणकारी होता है जहां सपनों में भी उक्त लोगों की अवहेलना नरक व दुःख का कारण बनता है। आगे उन्होंने कहा कि सदियों से गुरु शिष्य की परंपरा भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अंग है व इसको जीवंत रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है।वहीं महाराज जी ने कोरोनाव

पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों के कानों में पहनाया कुण्डल सर्वे मेें किया जाएगा चिन्हित

Image
पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों के कानों में पहनाया कुण्डल सर्वे मेें किया जाएगा चिन्हित वारिसनगर संवाददाता  शशि भूषण कर्ण की रिपार्ट                   नाक में कुण्डल पहनाते हुऐ पशु चिकित्सक वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों के कानों में पहनाया कुण्डल सर्वे मेें किया जाएगा चिन्हित । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि वारिसगर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने गांव में परिभ्रमण कर हरेक किसानों के घर जाकर उनके मवेशियों के कान में कुंडल पहनाया । जिससे की सरकार को भी पता रहेगा कि प्रखण्ड वार कितना पशु है।एक प्रकार से कहे तो यह सर्वे का रूप ले लेगा । यह जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma

कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्शन देने में महनार जे ई हो रहे अशक्षम। पिछले कई महीनों से कई बार किसान कर चुके हैं अप्लाई

Image
कृषि कार्य हेतु  विधुत कनेक्शन देने में महनार जे ई हो रहे अशक्षम। पिछले कई महीनों से कई बार किसान कर चुके हैं अप्लाई पटना से उजैैैन्त कुमार की रिपोर्ट  महनार/वैशाली, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जून,2020 ) । कृषि कार्य हेतु  विधुत कनेक्शन देने में महनार जे ई हो रहे अशक्षम। पिछले कई महीनों से कई बार किसान कर चुके हैं अप्लाई । कभी लॉकडाउन का हवालात देकर तो कभी विधुत उपकरण उपलब्ध नही होने का हवालात देकर किसान को टरकाया जा रहा है। जब इस सम्बंध में विजली विभाग के JE से सम्पर्क करने का कोसिस किया गया तो साहब कॉल उठाना उचित नही समझे। जब इस सम्बंध में लाइन मैन से किसान द्वारा बात किया गया तो कनेक्शन नही लगने का असली कारन सामने निकल कर आया । कृषि कार्य हेतु मुफ्त में कनेक्शन देने का प्रावधान हैं लेकिन यहाँ 1 कनेक्शन लेने में किसान को कम से कम 1000 ल-1500 चुकाना पड़ता हैं। जिसमे पर कनेक्शन 500 वरीय अधिकारी को देने का बात कहा जाता है उसके बाद बचे 1000 में  सभी कर्मचारी खुद बाट खाते है। सवाल ये हैं जब सरकार के तरफ से किसान को कुछ सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है उसमें भी अधिक

जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा

Image
जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा  रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट       तटबंध का निरीक्षण करते समस्तीपुर जिलाधिकारी कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने  बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा । मिली जानकारी के मुुताबिक बताया जाता है की आज दिनांक 21.06.2020 को जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का दौरा किया। अपर समहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जन संपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एवं अन्य साथ थे। उक्त मौके पर जिला पदाधकारी ने आगामी बाढ़ 2020 के संबंध में किए जा रहे व्यवस्थाओं की समीक्षा की और दिशा निदेश दिए। आपातकालीन सेवा हेतु मोटर बोट की व्यवस्था, बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में गृह रक्षा वाहिनी द

सिविल सर्जन समस्तीपुर से उत्तप्रेरक आरती ने लगाई न्याय की गुहार

Image
सिविल सर्जन समस्तीपुर से उत्तप्रेरक आरती ने लगाई न्याय की गुहार  वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक पर मानसिक प्रताड़ना करने का लगाई आरोप   वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । सिविल सर्जन से उत्तप्रेरक आरती ने लगाई न्याय की गुहार लगाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाई है । मिली जानकारी के मुताबिक वारिसनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सामुदायिक उत्तप्रेरक आरती कुमारी ने प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक पर मानसिक उत्पीड़न के साथ ही मानदेय रोककर मानसिक तनाव पहुंंचाने जिक्र करते हुए सिविल सर्जन समस्तीपुर से लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । वहीं कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य प्रबंधक ने सामुदायिक उत्तप्रेरक आरती कुमारी पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुऐ अन्यत्र स्थानांतरित करने की वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत के साथ ही अनुरोध किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द

सीतामढ़ी डीएम ने जमला-परसा एवम रामपुरकंठ बांध का किया निरीक्षण जमला-परसा में चल रहे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का दिया निर्देश

Image
सीतामढ़ी डीएम ने जमला-परसा एवम रामपुरकंठ बांध का किया निरीक्षण जमला-परसा में चल रहे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का दिया निर्देश  सूप्पी प्रखंड कार्यालय में बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश       स्वचालित मौसम केंद्र का भी किया निरीक्षण    रामपुर कंठ के पास बांध के कारण नदी के दूर होने से                 खाली जमीन किसानों के लिये बनी वरदान          लगभग 100 एकड़ में किसान बड़े पैमाने पर                   कद्दू,ककड़ी,तरबूज,खीरा की कर रहे है खेती        सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी   अभिलाषा कुमारी शर्मा ने  अपने वरीय अधिकारियों के साथ बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी अंतर्गत जमला परसा बांध  एवं  रामपुर कंठ  बांध का निरीक्षण किया। डीएम ने  लगभग 01 किलोमीटर पैदल चलकर जमला पपरसा बांध में चल रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने  अधीक्षण अभियंता  एवं कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी को निर्देश द