जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

 जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

       बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सीय इलाज की व्यवस्था

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) । जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा डॉक्टर की टीम नियुक्त कर जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां  एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की  टीम द्वारा बीमार लोगो एवम पशुओं का इलाज घर घर जा कर किया जा रहा है ।


ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण  मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह पहल लोगो को काफी

फायदा पहुंचा रहा है तथा उनका यह भी कहना है कि  जब तक सड़क मार्ग तैयार नही होता तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी । 


 इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की टीम आज सिंघिया अंचल के राजघाट, नीमा , बसवा आदि गांव के 1500 लोगो को  दवाइयां वितरण किया तथा बाढ़ के दौरान क्या करें क्या न करें आदि आवश्यक सलाह भी दिये ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments