Posts

Showing posts with the label घोषणा

दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र

Image
  दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                    टेम्पो टोटो ऑटो में सीट से ज्यादा पैसेंजर  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 फरवरी, 2021)। कोरोना काल में ऑटो - टोटो - बस आदि में तय सीट से आधे पैंसेजर बैठाने के एवज में दोगुना भाड़ा लेने का निर्णय आज भी बदस्तूर जारी है । जबकी ऑटो- टोटो - बस आदि में ठूंसकर पैसेंजर बैठाने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है । इस आशय की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में तय सीट से आधे पैसेंजर बैठाना था । इस वजह से भाड़ा दोगुना किया गया था ।  ताजपुर से मुसरीघरारी का 20 रूपये एवं मुसरीघरारी से समस्तीपुर का 20 रू० टेम्पू भाड़ा लिया जा रहा है जो अत्यधिक है । आज जब हरेक पैसेंजर गाड़ी में ठूंसकर पैसेंजर बैठाया जाता है तो भाड़ा घटाया जाना चाहिए लेकिन भाड़े में कोई कमी नहीं की जा रही है और इसे लेकर अधिकारी से पुलिस प्रशासन तक मौन है । यह यात्रियों के साथ अन

दखल कब्जा दिलाने के लिए भाकपा-माले करेगा आमरण अनशन-महावीर पोद्दार

Image
  दखल कब्जा दिलाने के लिए भाकपा-माले करेगा आमरण अनशन-महावीर पोद्दार  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट          भाकपा -माले की बैठक में शामिल कार्यकर्ता उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 दिसम्बर, 2020 ) । भाकपा माले सुपौल शाखा की बैठक राम चन्द्र राय की अध्यक्षता में एवं प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में रामचन्द्र राय के आवास पर सम्पन्न हुई।  बैठक में तय किया गया कि दिनांंक 04 जनवरी 2021 से विरनामा राजस्व कर्मचारी भवन पर अनिश्चित कालिन आमरण अनशन किया जायेगा।  विदित हो कि 28 जनवरी 1989 को तत्कालीन उजियार पुर अन्चलाधिकारी ने खखन राय के नाम से 09 डीसमिल वासगीत पर्चा निर्गत किया था। जिस जमीन पर उनके पुत्र ब्रह्मदेव राय का शान्ति पूर्ण दखल कब्जा चला आ रहाथा। विगत दो वर्ष पूर्व गरीबी और मजबूरी के कारण दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने चले जाने के कारण उक्त भूमि पर दबन्ग एवं समाज विरोधी उनके परोसी ने कब्जा कर लिया।  जब ब्रह्मदेव राय प्रदेश से लौटने के बाद अपने पिता की जमीन पर गये तो उनलोगों ने मार पीट कर जख्मी ही नहीं कर दिया बल्कि जान से मा

बिहार विधानसभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण - माले 26-27 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने में महागठबंधन की जीत निर्णायक भूमिका अदा करेगी- प्रभात कुमार चौधरी

Image
26-27 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने में महागठबंधन की जीत निर्णायक भूमिका अदा करेगी- प्रभात कुमार चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण - माले जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट बदलाव के इस दौर में यह चुनाव न सिर्फ बिहार के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि देश के पैमाने पर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला, किसान-मजदूर, स्कीम वर्कर, कर्मचारी आदि की समस्याओं पर एक बड़ा जनांदोलन खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  06 नवंबर, 2020 ) । जनता में बदलाव की लहर से नीतीश कुमार निराश- हताश हो चुके हैं । नरेंद्र मोदी के भी चेहरे पर भी निराशा- हताशा साफ झलक रहा है । एनडीए के खिलाफ जनता में गजब का विक्षोभ है एवं महागठबंधन का लहर है । बिहार विधानसभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है अतएव इस पर देश की निगाह टिकी है ।  उक्त बातें शहर के मुक्तापुर स्टेशन के पास भाकपा माले के चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पोलिट  ब्यूरो सदस्य सह केंद्रीय कार्यालय प्रभारी प्रभात कुमार चौधरी ने कहा । उन्होंने कहा कि कहीं- कहीं पर तो

यूपी सरकार की अनलॉक 5 की गाइडलाइंस जारी, त्योहार मनाने के साथ मिलेंगी ये छूटें

यूपी सरकार की अनलॉक 5 की गाइडलाइंस जारी, त्योहार मनाने के साथ मिलेंगी ये छूटें जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा श्रावस्ती से  श्रावस्ती, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अक्टूबर,2020 ) ।  केंद्र सरकार के बाद अब यूपी सरकार ने गुरुवार का अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। 15 अक्तूबर के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक और मनोरंजन के आयोजनों को भी 100 व्यक्तियों के साथ अनुमति दी गई। किसी बंद कमरे में 50 प्रतिशत लेकिन अधिकतम 200 व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम की अनुमति दी है। वहीं दुर्गा पूजा के आयोजन समेत विभिन्न आयोजकों को नई गाइडलाइन से राहत मिल सकती है। *यूपी सरकार ने की नई गाइडलाइंस* सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे स्वैच्छिक रूप से क्लास में शामिल होने वाले बच्चों को दी जा सकती है अनुमति अभिभावक की लिखित सहमत से स्कूल जा सकते हैं बच्चे स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को अलग से जारी की जाएगी