दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र
दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
टेम्पो टोटो ऑटो में सीट से ज्यादा पैसेंजर
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 फरवरी, 2021)। कोरोना काल में ऑटो - टोटो - बस आदि में तय सीट से आधे पैंसेजर बैठाने के एवज में दोगुना भाड़ा लेने का निर्णय आज भी बदस्तूर जारी है ।
जबकी ऑटो- टोटो - बस आदि में ठूंसकर पैसेंजर बैठाने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है ।
इस आशय की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में तय सीट से आधे पैसेंजर बैठाना था ।
इस वजह से भाड़ा दोगुना किया गया था । ताजपुर से मुसरीघरारी का 20 रूपये एवं मुसरीघरारी से समस्तीपुर का 20 रू० टेम्पू भाड़ा लिया जा रहा है जो अत्यधिक है ।
आज जब हरेक पैसेंजर गाड़ी में ठूंसकर पैसेंजर बैठाया जाता है तो भाड़ा घटाया जाना चाहिए लेकिन भाड़े में कोई कमी नहीं की जा रही है और इसे लेकर अधिकारी से पुलिस प्रशासन तक मौन है ।
यह यात्रियों के साथ अन्याय है । भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने जिलाधिकारी से इस संबंध में एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर भाड़ा तय कर इसे लागू कराने की बात कही है अन्यथा आंदोलन चलाने की धमकी दी है ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments