Posts

Showing posts with the label जज की हुई नियुक्ति

व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर संभाला न्यायालय का कार्यभार

Image
  व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर संभाला न्यायालय का कार्यभार जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी व्यवहार न्यायालय के नव नियुक्त एसीजेएम व मुंसिफ को न्यायालय कर्मचारियों ने किया फूल माला पहनाकर किया स्वागत सत्कार बखरी/बेगूसराय,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2022) बखरी व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर न्यायालय का कार्यभार संभाला। योगदान देने के बाद एसीजेएम श्री कुमार ने कहा कि वे बेंच-बार में मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।साथ ही न्यायार्थियों को अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि सम्मत त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी। ताकि न्यायिक व्यवस्था पर जन मानस का विश्वास कायम रह सकें। वही मुंसिफ श्री पासवान ने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से मुश्किल से मुश्किल वादो का निपटारा किया जा सकता है। उनके पदभार ग्रहण करते ही न्यायार्थियों एवं अधिवक

पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, अब सुनवाई में आएगी तेजी

Image
  पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, अब सुनवाई में आएगी तेजी जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता पटना/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर, 2021 ) । केंद्रीय कानून मंत्रालय ने बुधवार को पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक नवनीत कुमार पांडेय तथा रजिस्ट्रार विजलेंस सुनील कुमार पंवार को पटना हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। जबकि केरल हाईकोर्ट से अनंत मनोहर बदर को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है। वहीं, पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है।  हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं। मौजूदा समय में स्वीकृत पद के आधे से भी कम जजों के सहारे मुकदमों की सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश तथा 18 जज हैं। नवनियुक्त जजों के आने के बाद संख्या 21 हो जाएगी। हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही हैं। मौजूदा समय में हाईकोर्ट में कुल मुकदमों की संख्या 2 लाख 27 हजार 385 के आसपास है। इनमें आपराधिक मुकदमों की संख्या एक लाख 15 हजार 379 है तो सिविल केसों की संख्या एक ला