Posts

Showing posts with the label #नवाह यज्ञ

श्री श्री 108 नवाह यज्ञ का किया गया आयोजन, भक्तिमय बना संपूर्ण क्षेत्र

Image
  श्री श्री 108 नवाह यज्ञ का किया गया आयोजन, भक्तिमय बना संपूर्ण क्षेत्र जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट नवाह यज्ञ का पंचम वर्ष पूरा होने की खुशी में ग्रामीणों द्वारा डबल नवाह यज्ञ का किया गया आयोजन  हसनपुर विधानसभा विधायक प्रतिनिधि विभा देवी एवं कुंडल 1 पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि निभा रहें हैं मुख्य भूमिका समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2022 )। समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 1 पंचायत के ग्राम मामूरपुर बोहरना के हनुमान मंदिर पर श्री श्री 108 नवाह यज्ञ जो 6 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक चलेगी। इस नवाह यज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय  हो रहा है। पंडित बुचो मिश्रा पुजारी रामशी यादव,जगदीश यादव,गोलू यादव, सकिंदर यादव, सुनील यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। विदित हो कि यहां का नवाह यज्ञ पिछले 04 वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है इस वर्ष नवाह यज्ञ का पंचम वर्ष पूरा होने की खुशी में ग्रामीणों द्वारा डबल नवाह यज्ञ का आयोजन किया

मामूरपुर में बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह् यज्ञ हुआ सम्पन्न विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया

Image
  मामूरपुर में बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह् यज्ञ हुआ सम्पन्न विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट नवाह्न यज्ञ विसर्जन कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर, 2021 )। समस्तीपुर जिला के इंडिया सिंघिया प्रखंड के कुंडल-1 पंचायत के ग्राम मामूरपुर में बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह् यज्ञ का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कलश वर्तियों के साथ कलाकारों के द्वारा भोला बाबा, राम, लक्ष्मण, सीता, महर्षि वाल्मीकि जी, हनुमान, भूत प्रेत का रूप धारण कर,  पूरा गांव झांकी शोभायात्रा निकाल पवित्र नदी करेह में कलश विसर्जन किया गया। मौके पर उपस्थित जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पु, पूर्व मुखिया बलवीर सिंह, पंचायत समिति दिलीप मुखिया, जयंत सिंह, बिरजू साह,  घनश्याम यादव, शिक्षक गंगा सागर यादव, राजेश यादव,पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, सकिन्दर यादव, ब्रजेश यादव, विष्णुदेव यादव,जदयू मीडिया सेल  मनीष कुमार यादव,अरविंद यादव, कपिल देव यादव,

मामूरपुर बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह यज्ञ के पंचम दिन पूर्व विधायक राजकुमार राय नवाह यज्ञ में हुए शामिल

Image
  मामूरपुर बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह यज्ञ  के पंचम दिन पूर्व विधायक राजकुमार राय नवाह यज्ञ में हुए शामिल  जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट नवाह्न यज्ञ परिसर के मंडप में पूर्व विधायक राजकुमार राय ने हारमोनियम पर सीताराम जय राम जय जय राम की धून बजा श्रद्धालु भक्तों को झूमने पर किया मजबूर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर, 2021)। समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 01 पंचायत के मामूरपुर बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह यज्ञ के पंचम दिन पूर्व विधायक राजकुमार राय नवाह यज्ञ में हुऐ शामिल । उक्त मौके पर विधायक राजकुमार राय ने मंडप के चारों ओर परिक्रमा करने के बाद कीर्तन मंडली के साथ बैठकर हरमुनिया बजाते हुए श्री राम जय राम, जय जय राम, की जाप भी किऐ, नवाह में पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी जोश देखा गया। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार राय, जदयू नेता विजय यादव, शिव कुमार यादव, हसनपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा , बिथान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शत्रुधन मंडल, गरीब मालाकर, जदयू मीडिया सेल मनीष कुमार

बजरंग बली मंदिर पर नवाह्न यज्ञ के आयोजन पूर्व भजन कीर्तन आयोजित किया गया

Image
  बजरंग बली मंदिर पर नवाह्न यज्ञ के आयोजन पूर्व भजन कीर्तन आयोजित किया गया बजरंग बली मंदिर मे नवाह् यज्ञ आयोजन पूर्व भजन कीर्तन करते श्रद्धालु    जनक्रांति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत सिंघिया प्रखंड के कुंडल-01 पंचायत के ग्राम मामूरपुर स्थान बजरंग बली मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर  30.09.2021 से नवाह् यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । नवाह् यज्ञ आयोजन से एक दिन पहले ग्रामीण कीर्तन मंडली के द्वारा भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। भजन "जिस भजन मे राम का नाम का नही हो उस भजन को गाना नही चाहिए" भजन मंडली के साथ सा ग्रामीण खूब झूमे नाचे गाये।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से स्टेट चीफ ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

देश मे महामारी बाढ़ की प्रकोप ग्राम पंचायत में अमन चैन व शुख शांति प्रदान के लिए चिगड़ी गाँव मे नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ

Image
  देश मे महामारी बाढ़ की प्रकोप ग्राम पंचायत में अमन चैन व सुख - शांति प्रदान के लिए चिगड़ी गाँव मे नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2020 ) । देश मे महामारी बाढ़ की प्रकोप ग्राम पंचायत में अमन चैन व शुख शांति प्रदान के लिए चिगड़ी गाँव मे नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की आज चिगड़ी ग्रामवासियों के दुआरा शुख शांति प्रदान के लिए नवाह यज्ञ का शुरुआत सीता रात  सीता राम के धुन से हुआ जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा नवाह में कलश शोभायात्रा निकाल गया है जिसमे सैकड़ों नारी भाग ली वही पूर्व सरपंच शशिभूषण शास्त्री ने कहा वर्षों बाद पूरे ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से पूजा का आयोजन किया जा रहा है । वहीं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शुभाष कुमार ने कहा की हमलोगो करेह नदी की बड़ी महामारी से सफलता पाये है ।  हमलोग करेह नदी की बड़ी महामारी से सफलता पाये है ।चिगड़ी ग्रामवासियों भगवान के प्रति समर्पित भगवान से यज्ञ का आयोजन हो रहा है