बजरंग बली मंदिर पर नवाह्न यज्ञ के आयोजन पूर्व भजन कीर्तन आयोजित किया गया

 बजरंग बली मंदिर पर नवाह्न यज्ञ के आयोजन पूर्व भजन कीर्तन आयोजित किया गया

बजरंग बली मंदिर मे नवाह् यज्ञ आयोजन पूर्व भजन कीर्तन करते श्रद्धालु 

 जनक्रांति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत सिंघिया प्रखंड के कुंडल-01 पंचायत के ग्राम मामूरपुर स्थान बजरंग बली मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर  30.09.2021 से नवाह् यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । नवाह् यज्ञ आयोजन से एक दिन पहले ग्रामीण कीर्तन मंडली के द्वारा भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। भजन "जिस भजन मे राम का नाम का नही हो उस भजन को गाना नही चाहिए" भजन मंडली के साथ सा ग्रामीण खूब झूमे नाचे गाये। 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से स्टेट चीफ ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments