Posts

Showing posts with the label जर्जर सड़क

युवा निर्माता निर्देशक एन.मंडल ने दसौत गांव की जर्जर हो चुकी सड़क की जीर्णोद्धार की मांग सांसद से ट्वीट कर किया अपील

Image
  युवा निर्माता निर्देशक एन.मंडल ने दसौत गांव की जर्जर हो चुकी सड़क की जीर्णोद्धार की मांग सांसद से ट्वीट कर किया अपील जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   जर्जर सड़क कच्ची मार्ग कीचड़ में युक्त चलने को मजबूर दसौत ग्राम वासी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021)। युवा निर्माता निर्देशक एन. मंडल ने अपने गांव दसौत की जर्जर हो चुकी सड़क के विषय में ट्वीट कर अपने क्षेत्र के जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार संवंध में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस कुमार  को सड़क की स्थिति से अवगत कराया है।  जिसे लोगों ने पूरी तबज्जों दी है। मालूम हो की दसौत गाँव समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड में स्थित है जो दरभंगा जिला के बहेड़ी बाजार से सटा हुआ है । दसौत गाँव के हनुमान स्थान से सड़क की स्थिति क्या है आप इसे इस तस्वीर में साफ साफ देख सकते हैं । जिससे गाँव के निवासियों को पल पल कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जन समस्या से अपने सांसद को अवगत कराने और इसके जीर्णोद्धार के लिए एन. मंडल जी का भी लोगों ने धन्यवाद दिया है ।  जो इन्होंने गांववासियों की मुलभूत समस्या से सांसद महोदय से वे इस समस्

कुंडल से हसनपुर जानेवाली सड़क मार्ग कीचड़ में हो चुका हैं तब्दील ग्रामीणों में फैल रहा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश

Image
  कुंडल से हसनपुर जानेवाली सड़क मार्ग कीचड़ में हो चुका हैं तब्दील ग्रामीणों में फैल रहा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जनक्रान्ति कार्यालय से चीफ ब्यूरो धीरज कुमार पोद्दार की  रिपोर्ट   नकूनी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क मार्ग की दुर्दशा  हसनपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2020 ) । कुंडल से हसनपुर जानेवाली सड़क मार्ग कीचड़ में हो चुका हैं तब्दील ग्रामीणों में फैल रहा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश। हमारे संंवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक हसनपुर प्रखण्ड के अतापुर, नकूनी पंचायत को हसनपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का यह स्थिति है कि वर्षों से जर्जरीभूत बनी हुई है । ग्रामीणों को हो रही परेशानी को जनप्रतिनिधियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। इस सड़क मार्ग की जर्जरता से कभी भी कोई बड़ी हादसा घटित हो सकती है फिर भी लोगो की आवाजाही हो रही है । क्यूंकि दूसरा किसी प्रकार का साधन नजर नहीं आता है।  लेकिन यहां के ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि का नहीं शासन, प्रशासन का कोई नजर है । ऐसा लगता है इधर कोई जनता है ही नहीं । जिसके कारण यहां के ग्रामीणों

एस०एस० 55 सड़क मार्ग में रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित हो कोचिंग संस्थान से टकाराया जिसमें 02 लोग हुऐ जख्मी

Image
  एस०एस० 55 सड़क मार्ग में रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित हो कोचिंग संस्थान से टकाराया जिसमें  02 बच्चे हुऐ जख्मी   जनक्रान्ति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू के साथ बिपिन कुमार की रिपोर्ट                                                         घायल बच्चेंं समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2020 ) । रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस स्टेट हाइवे-55 पर डिहुली गांव के पास अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में जा घुसी । इस दुर्घटना में 02 बच्चे जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली में रोसड़ा से दिल्ली जा रही लाल बादशाह बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में घुस गई। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में 02 लोग जख्मी हो गए। जख्मी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  वहीं हमारे रोसड़ा संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की अनुमंडल क्षेत्र के अंगार घाट थाना अंतर्गत रोसड़ा समस्तीपुर एसएस 55 सड़क मार्ग पर आज बुधव

मौसम की मार..... ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार

Image
मौसम की मार..... ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                    ताजपुर बाजार बरसात की मौसम में बना झील  ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया जाय : रंजीत कुमार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है । उपरोक्त वक्तव्य राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत - कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है। मगर स्थानीय मुखिया निला कुमारी पति-अखिलेश प्रसाद राय , स्थानीय प्रखंड प्रमुख शांती देवी पति - सुरेश राय जी, स्थानीय 135-

जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

Image
जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने  दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट जलजमाव की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) । कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के सालमारी पंचायत के छोघरिया गाँव मे, अजय सिंह बोसन,  ABVP अजीत कुमार के नेतृत्व में  प्रदर्शन किया गया। उक्त मौके पर प्रदर्शन कारियों को संवोधित करते हुऐ अजय सिंह (बोसन)ने कहा की अगर पानी की निकासी  सरकार द्वारा जल्दी नहीं करती है तो बहुत जल्द  सरकार के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। इस जलजमाव को देखकर ABVP के सक्रिय कार्यकर्ता अजीत कुमार ने कहा कि यहाँ हजारों हेक्टेयर फसल बरबाद हो रही है। ना पानी निकासी का कोई रास्ता है ।  पाँच छः वर्ष से जल जमाव की स्तिथि काफी बढ गई  है ! जिससे गाँव के कई घरों मे पानी प्रवेश हो गई है । जिससे ग्रामीणोंं के दैनिक एवं फसल ना होने के कारण आर्थिक जीवन पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ना ही इस समय विधायक आते है ना ही सांसद का कोई पता चल पाता है।और वोट के समय बहुत सारे नेता गण वोट लेने

जर्जर सड़क मार्ग के जल्द से जल्द जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Image
जर्जर सड़क मार्ग के जल्द से जल्द जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किया रोषपूर्ण प्रदर्शन समस्तीपुर जिला हेड ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट जर्जर सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार में बिलंब को लेकर आक्रोशित हुऐ ग्रामीण, शुरुआत करने की किया मांंग समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के जर्जर सड़क मार्ग के जल्द से जल्द जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों में फैला आक्रोश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किया रोषपूर्ण प्रदर्शन । आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने बताया कि सालेपुर चौक से लेकर ग्राम करही, सोनसा होते हुए तेनुआ चौक तक सड़क पर आवाजाही एवं सड़क पर चलना बद से बद्तर हो गया है । क्योंकि ठीकेदार द्वारा मरम्मती करण के नाम पर पूर्व से जर्जर सड़क को जीर्ण शीर्ण अवस्था में कर दिया गया है और ईंट-पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया है । वहीं जीर्णोद्धार कार्य को जल्द से जल्द सम्पन्न करने के संदर्भ में ठीकेदार का कहना है कि चार से पांच महीने समय लगेगा । इस जीर्ण शीर्ण मार्ग पर रोजाना सैकड़ों ग्रामीण यात्रा

जोरदार संघर्ष के मद्देनज़र अररिया गैंगरेप पीड़िता को मिला बेल

Image
जोरदार संघर्ष के मद्देनज़र अररिया गैंगरेप पीड़िता को मिला बेल  देर से मिला अधूरा न्याय,पूरा न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा- बंदना सिंह समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई ,2020 ) । आइसा, ऐपवा, वकील, एनजीओ आदि के द्वारा जोरदार तरीके से आवाज उठाने को लेकर हाईकोर्ट के पहल पर अररिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित के आदेश के आलोक में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा स्पेशल कोर्ट के माध्यम से अररिया गैंगरेप पीड़िता को बेल दे दिया गया.इससे स्थानीय लोगों के अलावे आंदोलनकारियों में हर्ष व्याप्त है । पीड़िता को शनिवार की शाम तक समस्तीपुर के दलसिंहसराय उपकारा से रिहा किये जाने का अनुमान है. इस मामले को लेकर जिले में चलाये जा रहे आंदोलन के नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि यह मामला देश के लिए अद्वितीय है । जहाँ न्याय की मांग कर रही रेप पीड़िता एवं सहयोग दे रहे एनजीओ के 2 महिला कार्यकर्ता को ही जेल में डालकर न्याय व्यवस्था को श्री पर चढ़ा दी गई थी. ऐपवा सह माले नेत्री बंदना सिंह ने इसे देर से अधूरा न्याय का मिलना

सासंद व विधायक का सौतेलापन व्यवहार से सड़क बना जल जमाव से झील

Image
सासंद व विधायक का सौतेलापन व्यवहार से सड़क बना जल जमाव से झील उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता बना धमुआ झील उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट ना विधायक ना सासंद आते हैं सड़क की दुर्दशा देखने खाली चुनाव के समय वोट चाहिए उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  07 जून 2020 )! जिला अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता धमुआ चौक से सातनपुर के बीच की सड़क मार्ग की स्थिति दयनीय है कहीं कहीं तो इतना गड्ढे हो गए हैं कि वर्षा की पानी लगने से झील बना नजर आता है आने जाने वाले लोग अक्सर गिरते पडते रहते है लेकिन इसकी सूध लेने ना तो स्थानीय विधायक आते हैं ना ही सासंद आपको बता दे कि यहाँ उजियारपुर के नाम पे लोकसभा व विधानसभा दोनों है और राज्य में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय  नित्यानंद राय यहीं से चुना कर वहाँ तक पहुंच पाए हैं और संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की भी दावेदारी कर सकते हैं ।   दो बार सासंद बनने के बावजूद जनता हित में कुछ काम दिखाई नहीं दे