सासंद व विधायक का सौतेलापन व्यवहार से सड़क बना जल जमाव से झील

सासंद व विधायक का सौतेलापन व्यवहार से सड़क बना जल जमाव से झील


उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता बना धमुआ झील

उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट


ना विधायक ना सासंद आते हैं सड़क की दुर्दशा देखने खाली चुनाव के समय वोट चाहिए


उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  07 जून 2020 )! जिला अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता धमुआ चौक से सातनपुर के बीच की सड़क मार्ग की स्थिति दयनीय है कहीं कहीं तो इतना गड्ढे हो गए हैं कि वर्षा की पानी लगने से झील बना नजर आता है आने जाने वाले लोग अक्सर गिरते पडते रहते है लेकिन इसकी सूध लेने ना तो स्थानीय विधायक आते हैं ना ही सासंद आपको बता दे कि यहाँ उजियारपुर के नाम पे लोकसभा व विधानसभा दोनों है और राज्य में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय  नित्यानंद राय यहीं से चुना कर वहाँ तक पहुंच पाए हैं और संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की भी दावेदारी कर सकते हैं ।  दो बार सासंद बनने के बावजूद जनता हित में कुछ काम दिखाई नहीं दे रही है वहीं कुछ लोग ने बताया कि यहां के विधायक आलोक मेहता हैं और दोनों सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने खाली आते हैं उसके बाद कुछ विकास का काम नहीं करवाते हैं यह सड़क जब स्थानीय विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह थे तो उसी समय से जर्जर है और उनके बाद दो बार से लगातार विधायक आलोक मेहता हैं जिनका एक बार भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है इससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला आगे कुछ लोग का कहना हुआ कि अगर कोई हल नहीं निकला तो बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ेगा इसके लिए यहां के स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होंगे मौके पे विकास मित्र पति मंटून राम, रमेश कुमार, वेद प्रकाश, रमेश कुमार झा, गोविंद झा, दीपक झा, अजय पाण्डेय, अरूण झा, रौशन कुमार झा,शत्रुघ्न झा,ललन झा, हरेराम झा, विनोद झा, धीरज , लक्ष्मण कुमार झा आदि लोग मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से रूपेश कुुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित  । Published by Rajesh Kumar verma 

Comments