Posts

Showing posts with the label अनशन

गोप गुट महासंघ कार्यालय पर सामूहिक अवकाश पर गये कार्यपालक सहायकों द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

Image
  गोप गुट महासंघ कार्यालय पर सामूहिक अवकाश पर गये कार्यपालक सहायकों द्वारा किया गया बैठक का आयोजन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट             कार्यपालक सहायक की बैठक में शामिल कर्मी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अगस्त, 2020 ) । गोप गुट महासंघ कार्यालय पर सामूहिक अवकाश पर गये कार्यपालक सहायकों द्वारा किया गया बैठक का आयोजन । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की सामूहिक अवकाश पर गए कार्यपालक सहायकों का बैठक महासंघ गोप गुट कार्यालय में आयोजित किया गया। जिस बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने किया। वहीं इस बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ गोप गुट के जिला सचिव अजय कुमार ने कहा कि इस सरकार में कर्मियों को कई वर्गों में बांट कर विभाजित करने का नाकाम कोशिश किया है संघ महासंघ को सामूहिक अवकाश/ हड़ताल, घेराबंदी /तालाबंदी मजबूरी में करना पड़ता क्योंकि यह निकम्मी सरकार मजदूर कर्मी की कोई बात सुनती ही नहीं है । आज सामूहिक अवकाश की तिथि समाप्त होती है कल से सभी कार्यपालक सहायक अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर योगदान दे देंगे। अगर सरकार इन 3 दिनों के सामूहिक अ

सिविल सर्जन मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र देकर अनशन समाप्त कराया

Image
सिविल सर्जन मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र देकर अनशन समाप्त कराया अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार हेतु जारी रहेगा संघर्ष- नौशाद तौहिदी मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र पीडित को देने के बाद जूस पीलाकर अनशन तोड़बाते अस्पताल प्रभारी व अन्य               मेडिकल बोर्ड गठन का सीएस का पत्र समस्तीपुर कार्यालय ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 ) । चाकू से गोदकर जान से मारने का प्रयास करने के साथ ही डॉक्टर द्वारा गलत इंजूरी रिपोर्ट बनाने को लेकर शुरू अनिश्चित कालीन अनशन को तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर 25 जून को सदर अस्पताल में पीड़ित का जांच कर पुनः इंजूरी बनाने संबंधी पत्र देने के बाद सिविल सर्जन डा० आर० आर० झा के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डा० वीरेंद्र कुमार,बड़ा बाबू रंजीत कुमार सिंह आदि ने जूस पिलाकर मोतीपुर निवासी पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी अनशन मंगलवार को देर शाम समाप्त कराया । मौके पर इनौस के मो० एजाज, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, अरशद कमाल बबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव आशिफ होदा, जिलाध्यक्ष राम कुमार, भाकपा माले के प्

शरीर पर 13 जगह धारदार हथियार से गोदा,पैसा लेकर इंजूरी बनाया सिंपल, अस्पताल में पीड़ित 23 जून से करेगा आमरण अनशन

Image
शरीर पर 13 जगह धारदार हथियार से गोदा,पैसा लेकर इंजूरी बनाया सिंपल, अस्पताल में पीड़ित 23 जून से करेगा आमरण अनशन   स्थानीय होने के कारण चिकित्सा पदाधिकारी करते पक्षपात, यहाँ से हटाये- पंसस नौशाद तौहिदी   पैसा- पैरवी का खेल अस्पताल में बंद हो- मो० एजाज                               पीड़ित किसान वीरेन्द्र कुमार सिंह किसान वीरेन्द्र कुमार सिंह को असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से शरीर पर 15 जगह काटा और मरणासन्न समझकर भाग निकला ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जून 2020 ) । शरीर पर 13 जगह धारदार हथियार से गोदा,पैसा लेकर इंजूरी बनाया सिंपल, अस्पताल में पीड़ित 23 जून से करेगा आमरण अनशन । बताया जाता है की  घटना 7 मार्च का थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के मोतीपुर वार्ड-10 का है ।  अपने खेत में काम कर रहे युवा किसान वीरेन्द्र कुमार सिंह को असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से शरीर पर 15 जगह काटा और मरणासन्न समझकर भाग निकला । ग्रामीणों ने घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया । ताजपुर थाना में 81/20 एफआईआर दर्ज हुआ । स्थानीय चिकित्सक ने पैसा- पैरवी के क

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन समस्तीपुर के सदस्यों ने केन्द्र व राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में अपनी मांगों को लेकर विरोध दिवस सह भूख हड़ताल कर जताया विरोध

Image
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन समस्तीपुर के सदस्यों ने केन्द्र व राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में अपनी मांगों को लेकर विरोध दिवस सह भूख हड़ताल कर जताया विरोध समस्तीपुर कार्यालय की रिपोर्ट  श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मुख्य मांग को लेकर विरोध दिवस सह भूख हड़ताल समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई,20 ) । बी.एस.एस.आर. यूनियन ( बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ) समस्तीपुर इकाई के द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में श्रमिकों एवं दवा प्रतिनिधियों के हित, मान-सम्मान और अधिकार की रक्षा हेतु आज दिनांक 22.05.2020 दिन शुक्रवार को गांधी मूर्ति स्टेशन रोड समस्तीपुर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मुख्य मांग को लेकर विरोध दिवस सह भूख हड़ताल के रूप में 11:00 बजे सुबह से संध्या 5:00 बजे तक ।  सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करते है की मजदूर विरोधी नीतियों को वापस ले , श्रम कानून में संशोधन देश के आम जनता और श्रमिकों के साथ धोखा है l श्रमिकों

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन समस्तीपुर ईकाई द्वारा केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में गांधी मूर्ति के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने का लिया निर्णय

Image
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन समस्तीपुर  ईकाई द्वारा केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में गांधी मूर्ति के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने का लिया निर्णय  समस्तीपुर कार्यालय                          Shyam sundar kumar गांधी स्मारक पर एक दिवसीय करेंगे भूख हड़ताल: श्याम समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 मई,20 ) !बी.एस.एस.आर. यूनियन  इकाई समस्तीपुर के सचिव श्याम सुंदर कुमार ने प्रेेस ब्यान जारी करते हुए कहा है कि बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन समस्तीपुर इकाई के द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में श्रमिकों एवं दवा प्रतिनिधियों के हित, मान-सम्मान और अधिकार की रक्षा हेतु दिनांक 22.05.2020 दिन शुक्रवार को गांधी मूर्ति स्टेशन रोड समस्तीपुर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मुख्य मांग को लेकर विरोध दिवस के रूप में 11:00 बजे सुबह से संध्या 5:00 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है l उन्होंने आगे कहा है कि केंद्र सरकार एवं र