Posts

Showing posts with the label योगाभ्यास

योगाभ्यास का शुभारम्भ कर बाबा आचार्य महाराज दीपक के द्वारा डीपीएस पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच दिया गया योगासन का प्रशिक्षण

Image
  योगाभ्यास का शुभारम्भ कर बाबा आचार्य महाराज दीपक के द्वारा डीपीएस पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच दिया गया योगासन का प्रशिक्षण जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट बाबा आचार्य महाराज दीपक के द्वारा दिया जा रहा बच्चों को योगाभ्यास का गुण समस्तीपुर, बिहार । ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अक्टूबर 2022 )।  समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के डीपीएस पब्लिक स्कूल में छात्रों के योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा आचार्य महाराज दीपक के द्वारा किया गया । इस योगाभ्यास कार्यक्रम में विभिन्न-  तरह  के योगासन करने के लिए बच्चों को गुर बताया गया। वहीं बच्चों को कपाल भांति, अनुमोल बिलोम, भस्रिका के अलावे औऱ भी बहुत तरह के योग कर विस्तार से इसके बारे में बच्चों को सिखाया गया । मौके पर उपस्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल के संचालक राजी गुप्ता ने बतायी की इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन डीपीएस स्कूल में बराबर होता रहता हैं । योगा कार्यक्रम का शुभारम्भ के मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय गुप्ता, राजद नेता अमित जायसवाल, चौथी वाणी पत्रकार विजय चौधरी, प्रत्येक न्यू

आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में 07 दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन

Image
  आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में 07 दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  07 दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ मंडल कारा में किया गया समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 27 अगस्त, 2021)। आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में 07 दिवसीय योग शिविर का आयोजन अधीक्षक ज्ञानिता गौरव की अध्यक्षता में किया गया।संचालन करते हुए उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि करो योग रहो निरोग।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि योग जहां एक ओर मन और विचार को नियंत्रित करने में मदद करता है वहीं स्वास्थ्य और आत्म चिकित्सा के प्रति आपके प्राकृतिक प्रवृति पर ध्यान केंद्रित करता है। श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि योग गुरु अभिषेक राज द्वारा एक सप्ताह तक योग प्रशिक्षण दिया जायेगा।इसमें 30 लोगो को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।योग शिविर के प्रथम दिन योग गुरु द्वारा योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया।

👉☝️🌷योग दर्शन का संक्षिप्त परिचय🌷 ☝️👈 ✍️☝️ Gulshan Kumar

Image
         👉☝️🌷योग दर्शन का संक्षिप्त परिचय🌷 ☝️👈                                 योगा साष्टांग दण्डवत प्राणायम्                                                                                     ✍️☝️ Gulshan Kumar Jankranti office Report Samastipur,Bihar ( Jankranti hindi news bulletin office 29 July,2020 ) !       वैदिक छह दर्जनों में योग दर्शन का अपना विशिष्ट स्थान है ।इस दर्शन में योग का वास्तविक स्वरूप,योग का फल,योग के क्रियात्मक उपाय, योग के भेद और योग में उपस्थित होने वाले बाधकों एवं उनके निवारण का विस्तृत विवेचन है ।    इस दर्शन के रचयिता महर्षि पतंजलि जी हैं।इसके सूत्रों की संख्या १९५ है ।योग दर्शन चार पादों में विभक्त है। प्रथम पाद में ५१ सुत्र है द्वितीय तथा तृतीय पाद में ५५-५५ सुत्र तथा अंतिम चतुर्थ पाद में ३४ सुत्र है । प्रथम पाद का नाम समाधि पाद है, द्वितीय का नाम साधन पाद है, तृतीय का नाम विभूति पाद और चतुर्थ का नाम कैवल्य पाद है। इनका संक्षिप्त परिचय निम्नलिखित है ।     (१) :   समाधिपाद  :  इस प्रथम पाद में मुख्य रूप से समाधि और उसके भेदों का वर्णन किया गया है।इ

विश्व योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वंयसेवकों ने योग शिविर का किया आयोजन

Image
विश्व योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वंयसेवकों ने योग शिविर का किया आयोजन  समस्तीपुर कार्यालय                                 योगासन करते राष्ट्रीय स्वंयसेवक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है इस कड़ी  को आगे बढ़ाते हुए  नेहरू युवा केन्द्र भी समाज और जीवन में बदलाव के लिए प्रयत्नशील है ।प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मोरवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार राय रमेश राय और सरायरंजन के विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन मोरवा प्रखंड के  मोरवा दक्षिणी पंचायत के हिल टॉप अकादमी परिसर में कोरोना वायरस को देखते हुए मास्क और एक दूसरे से दूर बनाते हुए  किया गया जिसमें बहुत  सारे लोगो ने अपनी -अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी सह जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री जयकिशुन राय मौजूद थे ।साथ में धनीकलाल राम, जयशंकर राय आदि मौजूद थे ।योगा के दौरान इसके क्या -क्या फायदे है इसको क

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा वारिसनगर मंडल दक्षिणी में आयोजित हुई योग शिविर

Image
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा वारिसनगर मंडल दक्षिणी में आयोजित हुई योग शिविर वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट                    योग शिविर में योग करते भाजपा कार्यकर्ता वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । भारतीय जनता पार्टी, वारिसनगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अभय प्रकाश के अध्यक्षता में केशवनगर सारी के हिमगिरि विवाह भवन पर योग शिविर की आयोजन की गई। योग प्रशिक्षक सूर्य नारायण सिंह के द्वारा इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, सूर्य वेदी, अग्निसार, भारमरी, उदगिये इत्यादि प्रायणाम करवाई गई। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री प्रभात कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग एक शक्ति है, योग संगीत है, योग जीवन को जोड़ता है, योग उम्र को जोड़ता है, योग करने से जीवम आरोग्य होता है।  मनुष्य जीवन मे कई इंद्रियां होती है, और यह इंद्रियां चंचल होती है, योग उसे एकाग्र कर मनुष्य के जीवन मे मानसिक शांति लाती है। अतः मानव जीवन मे योग को अपने जीवन का नियमित अभ्यास करना चाहिए। योग शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह, मंडल महामंत्री मुकेश भाष्कर,अमर

बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी की एन एस एस इकाई द्वारा बहेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Image
बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी की  एन एस एस इकाई द्वारा बहेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया  दरभंगा ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट                     योगासन करते हुए एन एस एस सदस्य दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी की  एन एस एस इकाई द्वारा बहेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार ने किया । इस अवसर पर अधिकतर छात्र - छात्राओं , शिक्षको एवं शिक्षके तर कर्मियों ने घर पर रहकर ही योग किया । इस अवसर पर पर श्री कुमार ने यम नियम, आसन प्रत्यहार धारणा ध्यान समाधि आदि योग के विविध अंगों पर विचार करते हुए प्राणायाम की विशेषताओ पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा अपनी शरीर और मन की समृद्धि शुद्धि के लिए योग अकल्पनीय साधना है। आज के विषाक्त वातावरण मे योगा के माध्यम से ही अपने जीवन की रक्षा कर सकते है । इस अवसर पर छात्रों ने पदमासन , अर्द्धपदमासन शीर्षासन मयूरासन श्वासन आदि किये। इस कार्यक्रम म

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया

Image
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया समस्तीपुर कार्यालय  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 21 जून,2020 ) ।  जिला महिला योग समिति पतंजलि, एवं ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष गीता झा कीअध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया । माई लखनपुर के प्रांगण में  योगा कार्य क्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रधानाध्यपक मनोज कुमार राय, एवं सहभागिता, प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने सामूहिक रूप से किया । इस योग शिविर में अधिक की संख्या में, बच्चे, महिलाएंं, युवाओं ने सभी बढ़ चढ़ कर भाग लिए । मौके पर प्रमोद ठाकुर, संभु, राजा, वार्ड सदस्य सीता देवी  आदि सदस्य उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

अपने अपने घरों में रहकर मनाया गया योगा दिवस

Image
अपने अपने घरों में रहकर मनाया गया योगा दिवस                             घर में ही योगासन करते हुऐ ग्रामीण बलरामपुर/ कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) ।  अपने अपने घरों में रहकर मनाया गया योगा दिवस ।  इस बार  कोरोना  महामारी के चलते लोगों ने अपने अपने घरों में योग करते हुए देखा गया। समाजसेवी जगन्नाथ दास ने बताया की योग दिवस की शुरुआत 21 जून 2015 में हुई थी। इस बार योग दिवस के थीम योगा फॉर हेल्थ योगा फाॅर होम रखी गई है योगाभ्यास करने से कई बीमारियो को  शुरुआत में ही रोकने में मदद मिलती है योगा केवल शारीरिक स्वास्थ्य का उपचार में मदद करता है बल्कि भावनात्मक और मानसिक सेहत भी सुधरता है योग हमेशा स्वस्थ और शारीरिक शिक्षा का एक अभिन्न अंग रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

विश्व योगासन दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया योगासन

Image
विश्व योगासन दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया योगासन रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट              योगासन करते भाजपा नेतागण रोषड़ा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 )।विश्व योगासन दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया योगासन । जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं की सिंघिया दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के आहवान पर कुण्डल 01 पंचायत के अन्तर्गत मिडिल स्कूल के प्रांगण में योगासन किया गया । जिसमें पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह जी , मंडल उपाध्यक्ष ललन सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष बेणू देवी , मंडल मंत्री  विकास सिंह , बिजय महतो , प्रियांशू कुमार यादव , जगजीत सिंह , संजय सिंह , बैजनाथ सिंह , बिक्रम सिंह , राहुल सिंह , अजित सिंह , युवा मोर्चा अध्यक्ष बिपुल कुमार सिंह , मंडल मिडिया प्रभारी पिंकेश कुमार , मंडल कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव , अभिनव सिंह , सुभाष सिंह एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट प्रकाशित ।Publishe

"कोरोना काल में विश्व योग दिवस": कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"कोरोना काल में विश्व योग दिवस":  कवि विक्रम क्रांतिकारी  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का थीम है घर में रहते हुए परिवार के साथ योगा करना । दोस्तों प्रत्येक वर्ष योग दिवस का एक थीम होता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार वर्ष 2015 मे शुरुआत हुई । तभी से  हर वर्ष मनाया जाता है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष हमें ऐसी थीम दी गई है,कि हम घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योगा करें जिससे हम अपने स्वास्थ्य और सेहत का ध्यान रख सके और साथ ही परिवार को भी समय दे सकें : कवि विक्रम क्रांतिकारी  (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक) दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता /मेंटर नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । जैसा कि हम जानते हैं की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का थीम है घर में रहते हुए परिवार के साथ योगा करना । दोस्तों प्रत्येक वर्ष योग दिवस का एक थीम होता है ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार वर्ष 2015 मे शुरुआत हुई । तभी से  हर वर्ष मनाया जाता है, जिसका अलग- अलग थीम होता है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष हमें ऐसी

क्वारेंटाईन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा : जिलाधिकारी सीतामढ़ी

Image
क्वारेंटाईन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा : जिलाधिकारी सीतामढ़ी                   सीतामढ़ी जिलाधिकारी Sitamarhi Rahul kumar Report हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें लगी है आने  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,20 ) । क्वारेंटाईन कैंपोंं में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा उपरोक्त जानकारी  जिलाधिकारी सीतामढ़ी ने दिया। सीतामढ़ी लगातार हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें आने आने लगी है शुरूआती दौर में कुव्यवस्था से अब क्वारेंटाईन कैंपोंं की व्यवस्था में सुधार नज़र आने लगी है कुछ कैंपोंं से  व्यायाम, संगीत और वृक्षारोपण की तस्वीरें आयी है । जब सीतामढी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन कैंपों  में रह रहे लोगों के मानसिक , शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पर इम्युनिटी कीट का वितरण लगातार जारी

Image
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पर इम्युनिटी कीट का वितरण लगातार जारी सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जन क्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 म ई,20 ) ।आध्यात्मिक गुरु सह आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक  परमपूज्य श्री श्री रविशंकर जी के आदेश पर इस आपदा की घड़ी में मानवता की रक्षा सर्वोपरि है। मानव हित की रक्षा को ध्यान में रखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग समस्तीपुर द्वारा आज पांचवें दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस अवसर संस्था द्वारा उपलब्ध इम्युनिटी कीट का वितरण किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, समस्तीपुर द्वारा शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों सहित कई स्थानों पर रोग प्रतिरोधक किट (इम्युनिटी ककी) का वितरण निरंतर जारी है ।  इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के अपेक्स बॉडी मेंबर पंकज ज्योति ने बताया  कि आर्ट ऑफ लिविंग  संस्था द्वारा सिर्फ भारत मे ही नहीं अपितु पूरे विश्व में इस आपदा पीड़ितों की रक्षा हेतु मानवता की सेवा में निरंतर लगी हुई है। वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवक्ता सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि इस लॉकडाउन अवधि में गुरुदेव के द्वारा बंगलोर आश्रम से प्रतिदिन अपने ऑन

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने प्रखंड स्थित केंद्रीय विद्यालय पूसा के कोरनटाईन कैंप में उपस्थिति अन्य प्रदेशों से आए हुए सभी लोगों को जागरूक किया और योग एवं व्यायाम करवाया

Image
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने प्रखंड स्थित केंद्रीय विद्यालय पूसा के कोरनटाईन कैंप में उपस्थिति अन्य प्रदेशों से आए हुए सभी लोगों को जागरूक किया और योग एवं व्यायाम करवाया  राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मई,20 )। नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने प्रखंड स्थित केंद्रीय विद्यालय पूसा के कोरनटाईन कैंप में उपस्थिति अन्य प्रदेशों से आए हुए सभी लोगों को जागरूक किया और योग एवं व्यायाम करवाया ।  मिली जानकारी के अनुसार आज नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के पप्पू कुमार को पूसा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकार राकेश रौशन के आदेशानुसार प्रखंड स्थित केंद्रीय विद्यालय पूसा के क्वारेंटाईन कैंप में उपस्थिति  अन्य प्रदेशों से आए हुए सभी लोगों को जागरूक किया और योग एवं व्यायाम करवाया एवं हर दिन सुबह शाम योगा एव