आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में 07 दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन

 आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में 07 दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

07 दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ मंडल कारा में किया गया

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 27 अगस्त, 2021)। आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में 07 दिवसीय योग शिविर का आयोजन अधीक्षक ज्ञानिता गौरव की अध्यक्षता में किया गया।संचालन करते हुए उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि करो योग रहो निरोग।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि योग जहां एक ओर मन और विचार को नियंत्रित करने में मदद करता है वहीं स्वास्थ्य और आत्म चिकित्सा के प्रति आपके प्राकृतिक प्रवृति पर ध्यान केंद्रित करता है।

श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि योग गुरु अभिषेक राज द्वारा एक सप्ताह तक योग प्रशिक्षण दिया जायेगा।इसमें 30 लोगो को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।योग शिविर के प्रथम दिन योग गुरु द्वारा योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रणायाम,मयूर आसन,शशांक आसन, अनुलोम विलोम आदि योग बंदियों के बीच करवाया गया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष केशव किशोर प्रसाद ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दवा का उपयोग हानिकारक है इसलिए हमें योग करना चाहिए। ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर ने कहा कि लंबी आयु और स्वास्थ्य जीवन का एक ही मूल मंत्र है योग।धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित