Posts

Showing posts with the label श्रावस्ती

भिनगा जिला अस्पताल से बड़ी खबर... भिनगा जिला अस्पताल के डाक्टर मरीजों के साथ करते है दुर्व्यवहार इमरजेंसी पेसेंट को बदसलूकी के साथ देते हैं भगा मरीज ने लगाया आरोप

Image
  भिनगा जिला अस्पताल से बड़ी खबर... भिनगा जिला अस्पताल के डाक्टर मरीजों के साथ करते है दुर्व्यवहार इमरजेंसी पेसेंट को बदसलूकी के साथ देते हैं भगा मरीज ने लगाया आरोप  डॉक्टर जगदीश प्रसाद इमरजेंसी के टाइम पेशेंट के साथ बहुत ही बदसलूकी से पेश आते हैं तथा दवा मांगने पर उन्हें बदतमीजी के साथ देते है भगा  जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट  इलाज में कोताही बरतने का सरकारी डाक्टर पर लगाया आरोप  श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2021 ) । श्रावस्ती के भिनगा जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जगदीश प्रसाद जो बहुत ही बदतमीजी से पेशेंट के साथ पेश आते हैं जब कोई पेशेंट उनके पास ट्रीटमेंट के लिए आता है तो उनके साथ पहले बदतमीजी करते हैं फिर उसके बाद दवा मांगने पर गाली भी दे देते हैं। आखिर जब एक डॉक्टर ही पेशेंट के साथ ऐसा बदसलूकी करेगा तो आज की दुनिया में पेशेंट डॉक्टर को भगवान का रूप मानने वाला, डॉक्टर पर से विश्वास खत्म हो जाएगा। एक डॉक्टर को पेशेंट का दर्द अपना दर्द समझ कर उसका इलाज करना चाहिए । लेकिन जब व्यक्ति पेशेंट

श्रावस्ती जिले में चोरी के ऊपर हो रही है चोरियां पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी है मौन

Image
  श्रावस्ती जिले में चोरी के ऊपर हो रही है चोरियां पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी है मौन जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट                     सेंधमारी कर चौरों ने किया घर में चोरी  श्रावस्ती/उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसम्बर, 2020 ) । श्रावस्ती- उत्तरप्रदेश में चोरी होने का रुकने का नाम नहीं ले रही है । आखिर क्या कर रही है । श्रावस्ती की पुलिस जिस प्रकार कुछ दिन पहले जमुना में चोरी हुई थी की फिर से मल्हीपुर थाना के अंतर्गत चौकी हरदत्त नगर जिला श्रावस्ती में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामला अहिरन पुरवा पोस्ट देव रनीया तहसील जमुनहा थाना मल्हीपुर चौकी हरदत्त नगर जिला श्रावस्ती का है। जहां पर चोरों ने सतीश कुमार यादव पिता रामकेश यादव के यहां चोरी कर घर का सफाया कर दिया ।  जो श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर के अंतर्गत आता है , चोरी हुए सामान में 04 जोड़ी पायल 01 जोड़ी वाला एक जोड़ी नथनी एक हाथ फूल एक बार जुड़ा और एक सोने का गले का माला तथा ₹10000 नगद चोर चोरी कर ले गए। थाना मल्हीपुर की पुलिस जांच करके चली गई। सोचने वाली बात यह

ग्रामीण क्षेत्रों में नाली का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना

Image
  ग्रामीण क्षेत्रों में नाली का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना  जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट        घर के गंदा पानी की निकासी के लिए नाला नहीं श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 दिसम्बर,2020 ) । ग्राम शाहपुर बरगद वा में नाली का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को करना पड़ता है काफी परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना । बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती जिले के विकाश खण्ड सिरसिया गांव के ग्राम शाहपुर बरगद वा में नाली का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को करना पड़ता है काफी परेशानियों का सामना। यहां पर कई जगह पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया है । जिससे ग्रामीणों को काफी ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर नालियों का निर्माण नहीं करतें है। इस जगह को कभी अधिकारी देखने तक नहीं आते है। और अगर कोई जांच के दौरान आता है तो उसे बाद में मुखिया, वार्ड प्रतिनिधि चन्द पैसे देकर समझा बुझा देते हैं और उनसे बता देते है कि आप इस मैटर में मत पड़िए। आज श्रावस्ती के अध

भारत संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण पर किया गया श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Image
  भारत संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण पर किया गया श्रद्धांजलि सभा आयोजित  भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण पर भीम आर्मी द्वारा किया गया श्रद्धांजलि सभा आयोजित जनक्रान्ति कार्यालय से वरिष्ठ संवाददाता रामकृष्ण वर्मा के साथ विशेष संवाददाता शिवपूजन की रिपोर्ट्  श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2020 ) । भारत संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि सभा ।  जनपद में ग्राम सभा सेहनियां मजरा कोड़री के अंबेडकर पार्क में बैठक संपन्न की गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि,आज के दिन भारत संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक में संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान संतोष यादव ने लोगों को या संदेश देते हुए कहा कि, आज के दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है । देशभर में बाबा साहब के 65 वे महापरिनिर्व

राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण लोग तथा राशन कार्ड निरस्त ना करने के लिए लेखापाल एवं कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है अवैधानिक राशि ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Image
राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण लोग तथा राशन कार्ड निरस्त ना करने के लिए लेखापाल एवं कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है अवैधानिक राशि ग्रामीणों ने लगाया आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट    राशन कार्ड लेकर पत्रकारों के समक्ष लेखापाल व कोटेदार पर अवैध राशि मांगने का आरोप लगाते हुऐ ग्रामीण  श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( श्रावस्ती जनपद के ग्राम बौरिहवा मौजा संग्राम गंज में खुले आम राशन कार्ड धारकों से मांगा जवरहा है लेखापाल अनिल कुमार आर्य एवं कोटेदार अनवर खां के द्वारा अवैधानिक राशि। मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं कि जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिंगा के विकास खंड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम बौरीहवा में खुले आम मांगी जा रही है घूस के रूप में अवैधानिक राशि । ग्रामीणों का कहना है की लेखापाल अनिल कुमार आर्य एवं कोटेदार अनवर खान के द्वारा  ₹500 की राशि अवैधानिक मांगे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की लेखापाल अनिल कुमार आर्य ने कहा है की अगर ₹500 नहीं देते हो तो तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। जब मीडिया ने इस बात की जानकारी के लिए लेखापाल अनिल कुमार आर्य से बात की तो वह धमकी देने

ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप

Image
  ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से राम कृष्ण वर्मा श्रावस्ती की रिपोर्ट       कम राशन डीलर द्वारा देने का आरोप लगाते ग्रामीण श्रावस्ती, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2020 ) ।  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम सभा कुंडा में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि इस ग्राम सभा में कोटेदार के द्वारा दबंगई किया जाता है। V/o-  कोटेदार सभी से पीयूष मशीन पर अँगूठा लगवा लेता है फिर अपनी मनमानी के हिसाब से राशन वितरण करता है ! ज्ञात हो कि शासन के द्वारा इस बार सितम्बर माह में हर कार्ड पर दो किलो चना देने का आदेश जारी हुआ ! लेकिन कुछ कोटेदार को छोड़ कर केवल एक किलो चना ही वितरित किया जा रहा है! वही इसकी आवाज उठाने पर कोटेदार द्वारा दबंगई की जा रही हैं ग्रामीणों के बताया कि ग्राम सभा कुंडा का कोटा महिला तप्ससुम के नाम से है जिसकी देखरेख तप्ससुम के ससुर तसस्वर कर रहे वही ग्रामीणों ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि हर यूनिट पर आधा किलो राशन क