Posts

Showing posts with the label तीतर स्तूप बौद्ध बिहार विकास

तीतिर स्तूप बौद्ध बिहार विकास मिशन की बैठक आयोजित

Image
  तीतिर स्तूप बौद्ध बिहार विकास मिशन की बैठक आयोजित तीतिरा तथा पपौर को पुरातात्विक स्थल घोषित करने की उठने लगी मांग, 25 सौ वर्ष पूर्व की पुरातात्विक साक्ष्य विद्यमान भारतीय पुरातत्व विभाग के परीक्षण उत्खनन प्रतिवेदन से भी पुष्टि, प्रशासनिक  व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण नहीं हुआ भरपूर विकास जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सीवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2021)। सीवान जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिर स्तूप पर सोमवार को सीवान तीतिर स्तूप बौद्ध बिहार विकास मिशन की बैठक की गई तथा इसको पुरातात्विक स्थल घोषित कराने के लिये सांसद व जिले के सभी विधायकों  को पुनः आवेदन पत्र देने का निर्णय लिया गया। मिशन के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पपौर  वर्ष 2015 तथा तीतिरा वर्ष 2018 में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा परीक्षण उत्खनन किया गया तथा दोनों जगहों पर 25 सौ वर्ष पूर्व का पुरातात्विक साक्ष्य ,शिलालेख आदि मिला  फिर भी पुरातात्विक स्थल घोषित न होना सीवान जिलेवासियों  के उम्मीदों को  मायूस करना है। उन्होंने बताया कि