Posts

Showing posts with the label #पब्लिक मांग

सड़क निर्माण के दो साल बाद ही सड़क मार्ग हुआ जीर्ण-शीर्ण ग्रामीणों ने की जीर्णोद्धार की मांग

Image
  सड़क निर्माण के दो साल बाद ही सड़क मार्ग हुआ जीर्ण-शीर्ण ग्रामीणों ने की जीर्णोद्धार की मांग    जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      मौत को आमंत्रण दे रहा जर्जरीभूत बना सड़क मार्ग समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के सरायरंजन पूर्वी क्षेत्रांतर्गत शेरपुर नरसारी गांव के ग्रामीण राजकिशोर महतो, लक्ष्मण महतो, तीर्थ कुमार, पिंकी देवी, अमरेश प्रसाद, रामसेवक महतो, अरविंद महतो, कृष्ण महतो, ललित महतो,अशर्फी राय, राजेश कुमार, चन्दन कुमार, रामानंद राय इत्यादि ने कहा है की वार्ड सं०:02 पुराना वो नया 14 नगर पंचायत शेरपुर नरसारी में विगत दो वर्ष पूर्व ही सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था। लेकिन ठीकेदार एंव जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत एंव बंदरबांट के कारण वश उक्त सड़क मार्ग कई जगहों पर गढ़्ढे में तब्दील हो गया है । उक्त जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग होकर आने जाने वाले राहगीरों को उक्त जर्जरित सड़क लोगों को मौत का निमंत्रण दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व पंचायत के मुखिया चंद्रमणी की भ्रष्टाचा

पूर्व उप प्रमुख व सासंद प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने प्रेस के माध्यम से प्रखंड में विगत 02 सालों से विकासात्मक कार्य बाधित रहने की जांच की मांग की

Image
  पूर्व उप प्रमुख व सासंद प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने प्रेस के माध्यम से प्रखंड में विगत 02 सालों से विकासात्मक कार्य बाधित रहने की जांच की मांग की   जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट     पूर्व उपप्रमुख एवं सासंद प्रतिनिधि हीरा लाल यादव खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2022 )। खगड़िया के  जिला पूर्व उपप्रमुख एवं सासंद प्रतिनिधि हीरा लाल यादव ने प्रखंड में विगत 02 साल से विकासात्मक कार्य के बाधित रहने को लेकर जिला पदाधिकारी से  निम्नलिखित योजनाओं से संबंधित कार्य की जांच कर बनवाने की अपील की है । उन्होंने प्रेस के माध्यम से जिलाधिकारी से विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा करते हुऐ वियादा बाला रोड ,  कन्या विद्यालय की चारदीवारी कार्य, बापू मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूर्ति करने सहित खुटिया चकुसेनी में एक हाई स्कूल निर्माण करने की मांग की है । वहीं  रेलवे कॉलोनी में संचालित विद्यालय में जर्जर छत है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हों सकता है ।  विद्यालय छत जिर्णोद्धार करने की बात कही है । वहीं मानसी प्रखंड में एक ही हाई स्

जर्जर स्कूल के छत को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम धरना प्रदर्शन

Image
  जर्जर स्कूल के छत को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम धरना प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट स्कूल में शुद्ध जल शौचालय फर्नीचर भगवान भरोसे,शिक्षक आदि बुनियादी सुविधा का है घोर अभाव : आन्दोलनकारी छात्र-छात्रा खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2022)।  खगड़िया जिला के बेला से अखिल भारतीय मिशन परिषद से संबद्धता प्राप्त मिशन छात्र संघ के बैनर तले सर्वोदय मध्य विद्यालय बेला के छात्र-छात्राओं द्वारा बेला चौक निकट विद्यालय के सामने खगड़िया-बखरी रोड मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन सभा किया। आंदोलन में बेला स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भाग लेकर अपना अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं छात्रों ने कहा कि स्कूल का छत जर्जर है, छत का प्लास्टर  झरकर गिर रहा है , किसी भी वक्त छत गिर सकता है जिससे वर्ग में पढ़ रहे बच्चे छात्र हताहत हो सकते हैं । कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। समय रहते अगर छत भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज एवं उग्र किया जाएगा

अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा भारतीय न्यायालयों में स्थापित हो : अजीत सिन्हा

Image
  अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा भारतीय न्यायालयों में स्थापित हो : अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट लोग त्वरित न्याय की आशा सरकार से करते हैं लेकिन दुःख की बात यह है कि कई मुकदमों के फैसले आने में दस से बीस साल भी लग जाते हैं : अजीत सिन्हा बोकारो,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2022) । धार्मिक एवं आध्यात्मिक चिंतक अजीत सिन्हा ने भारतीय न्यायालयों में लंबित मुकदमों की देर से सुनवाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पीछे आध्यात्मिक रूप से भारतीय न्यायालयों में विदेशी समाजसेविका डिकी प्रतिमा होना भी बताया है जो अप्रत्यक्ष रूप से न्यायपालिका की कार्रवाईयों को प्रभावित कर रही है जिससे मुकदमों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और देर से फैसले आने से जनता - जनार्दन में असंतोष आना स्वाभाविक ही है और लोग त्वरित न्याय की आशा सरकार से करते हैं लेकिन दुःख की बात यह है कि कई मुकदमों के फैसले आने में दस से बीस साल भी लग जाते हैं। जिस तरह से घर में सुख-शांति हेतु लोग दिशा निर्धारण पर ध्यान देते हैं और घर में किन - किन चीजों

कोर्ट के आदेश का पालन करे विभाग, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे :- माले

Image
  कोर्ट के आदेश का पालन करे विभाग, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे :- माले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विधुत उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ व विभाग के दमनकारी नीतियों के खिलाफ होगा आंदोलन :- सुरेंद्र फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए : सुरेंद्र कुमार सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई 2022)। उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित "विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम" गठित होने तथा विधुत विनियामक आयोग द्वारा स्मार्ट मीटर नियमन बनाये जाने तक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद करने की मांग भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मांग की है।     उन्होंने कहा है कि उच्च न्यायालय ने प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के आर्थिक दोहन- शोषण को समझते हुए ही विधुत विभाग को उपभोक्ता निवारण शिकायत फोरम गठित करने का निर्देश दिया है। इसलिए फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के दलित-गरीब-मजदूर स्मार्ट मीटर लगवाने में