पूर्व उप प्रमुख व सासंद प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने प्रेस के माध्यम से प्रखंड में विगत 02 सालों से विकासात्मक कार्य बाधित रहने की जांच की मांग की

 पूर्व उप प्रमुख व सासंद प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने प्रेस के माध्यम से प्रखंड में विगत 02 सालों से विकासात्मक कार्य बाधित रहने की जांच की मांग की 


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट


    पूर्व उपप्रमुख एवं सासंद प्रतिनिधि हीरा लाल यादव

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2022 )। खगड़िया के  जिला पूर्व उपप्रमुख एवं सासंद प्रतिनिधि हीरा लाल यादव ने प्रखंड में विगत 02 साल से विकासात्मक कार्य के बाधित रहने को लेकर जिला पदाधिकारी से  निम्नलिखित योजनाओं से संबंधित कार्य की जांच कर बनवाने की अपील की है ।

उन्होंने प्रेस के माध्यम से जिलाधिकारी से विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा करते हुऐ वियादा बाला रोड ,  कन्या विद्यालय की चारदीवारी कार्य, बापू मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूर्ति करने सहित खुटिया चकुसेनी में एक हाई स्कूल निर्माण करने की मांग की है ।

वहीं  रेलवे कॉलोनी में संचालित विद्यालय में जर्जर छत है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हों सकता है ।  विद्यालय छत जिर्णोद्धार करने की बात कही है । वहीं मानसी प्रखंड में एक ही हाई स्कूल है जहां लड़के लड़कियां साथ पढ़ते हैं उनकी कठिनाइयों को देखते हुऐ एक कन्या विद्यालय की निर्माण की बात कही है ।

इसके साथ ही  मनरेगा योजना से ईट सोलिंग एव मिट्टी कार्य इत्यादि सभी योजना पर फोकस करते हुऐ

नोनिया टोल में चारदीवारी कार्य आने जाने का रास्ता का निर्माण सहित मानसी प्रखंड में एक कॉलेज की निर्माण करने सहित सैदपुर गोट से सैदपुर  गॉव तक सड़क जजर्र है बनवाने सहित अनिल पासवान के घर से लेकर अवधेश यादव मास्टर के घर होते हुऐ जाने वाली सड़क जर्जरित है ! 

उसे बनवाने की माँग के साथ ही रामदेव यादव के घर से फकीर यादव के घर होते हुआ रिटायर बाँध तक मिट्टी एवं पीसीसी सड़क निर्माण करने कि मांग किया है ताकि ग्रामीण जनता को कोई दिक्कत ना हो सके । इनकी बातों पर जिलाधिकारी कितना अम्ल कर कार्य आदेश जारी करते हैं ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित