Posts

Showing posts with the label जुलूस प्रदर्शन

"भारत बचाओ आंदोलन" सत्याग्रह में सदस्यों ने मांग के साथ आंदोलन में हुऐ बी.एस.एस.आर. के सदस्य हुए शामिल

Image
  "भारत बचाओ आंदोलन" सत्याग्रह में सदस्यों ने मांग के  साथ आंदोलन में हुऐ बी.एस.एस.आर. के सदस्य हुए शामिल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त, 2021) । बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन इकाई समस्तीपुर के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार सोमवार को बी.एस.एस.आर. यूनियन समस्तीपुर इकाई ने "भारत बचाओ आंदोलन" सत्याग्रह में अपनी भागीदारी और जनता तथा अपने सदस्यों के मांग के साथ आंदोलन में शामिल हुए । इस सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से बी.एस.एस.आर. यूनियन तथा एफ. एम. आर. ए. आई. के सदस्यों ने अपनी निम्न मांगों को बुलंद किया । उनके प्रमुख मांग :- 01. श्रमिक विरोधी श्रम संहिता अभिलंब भारत सरकार वापस ले । 02. अधिकांश दवा प्रतिनिधि किसान पुत्र है , इसलिए किसानों के हित में किसान विरोधी तीनों काला कृषि कानून वापस ले । 03. आयकर से नीचे आने वाले श्रमिकों को ₹7000 प्रतिमाह जीवन यापन के लिए दिया जाए । 04.भुखमरी और गरीबी से शिकार तथा बी.पी.एल. परिवारों को 10 किलो प्रति माह खाद्य अनाज सभी परिवारों को दिया जाए । 05. सभी

पशुपालकों को पशुशेड देने की मांग को लेकर माले ने निकाला जुलूस

Image
  पशुपालकों को पशुशेड देने की मांग को लेकर माले ने निकाला जुलूस फरवरी में पीओ को सौपा गया सूची के नामित पशुपालकों को शेड दो- सुरेन्द्र गैर पशुपालकों को पशुशेड क्यों- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह पशुशेड में करोड़ों की लूट की जांच कर दोषियों पर एफआईआर एवं राशि रिकवरी हो- प्रभात रंजन गुप्ता जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट सरसौना वार्ड- 06 निवासी लक्ष्मण दास एवं दो पुत्र को तीन पशुशेड के पैसे से निर्माणाधीन मकान की तस्वीर ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त 2021)। ताजपुर प्रखंड में फरवरी में मनरेगा पीओ को सौंपे गये सूची के नामित पशुपालकों क्रमशः ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, सुखदेव सिंह, अनील सिंह, रामबाबू सिंह, संजीव कुमार राय, चांद बाबू आदि को पशुशेड देने, गैर पशुपालकों को पशुशेड देने की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज एवं राशि रिकवरी करने, पशुशेड के पैसे से सरसौना वार्ड- 6 निवासी लक्ष्मण दास समेत 03 परिजनों को पशुशेड के पैसे से निजी मकान बनाने की जांच कर कारबाई करने, सरसौना के वार्ड-05 निवासी प्रेम कुंवर एवं प

मानव तस्करी विरोधी कानून के समर्थन में दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

Image
  मानव तस्करी विरोधी कानून के समर्थन में दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई 2021 )। समस्तीपुर जिले के स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा समाज में मानव तस्करी पर रोक हेतू सख्त कानूनी क़दम के लिए सरकार द्वारा लाए जा रहे ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया। सामाजिक संगठनों का यह जत्था ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन में दिनांक 15 जुलाई से 16 जुलाई तक का लगातार प्रदर्शन कर सरकार से अपील की है कि वह इस अधिनियम को आने वाले मानसून सत्र में चर्चा कर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतू कार्य करे। समर्थन में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र एवं ज़िला स्वंयसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में युवा सौर्य के दीपक कुमार, चाइल्डलाइन की समन्वयक माला कुमारी, कौशल कुमार, बबिता कुमारी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो की संसद के इस मानसून सत्र में Trafficking Bill पर चर्चा और सहमति के बाद संसद द्वारा पारित करने की संभावना है।

वर्षा से बर्बाद हुए फसल की क्षति मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने निकाला जुलूस

Image
  वर्षा से बर्बाद हुए फसल की क्षति मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने निकाला जुलूस किसानों का केसीसी लोन माफ हो- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह खेत समेत अन्य जल जमाव स्थलों से जल निकासी की गारंटी हो- रवींद्र प्रसाद सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई 2021)। खेत में जल जमाव के कारण बर्बाद फसल का मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने, अगली फसल के लिए खाद, बीज आदि देने, खेत समेत अन्य स्थानों से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मोतीपुर वार्ड :10 के किसानों ने प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला जो पंचायत भ्रमण के बाद रवींद्र प्रसाद सिंह के दरबाजे पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया । राजदेव प्रसाद सिंह, जयदेव प्रसाद सिंह, विन्देश्वर प्रसाद सिंह, अमर कुमार सिंह, मोतीलाल सिंह, विनोद शर्मा, सुरेश सिंह, बासुदेव राय, संजीव कुमार, बखेरी सिंह, विश्वजीत कुमार, उमेश कुमार, रंजीत कुमार, चंदा देवी, कृष्णा देवी, आशा देवी,मिथिलेश कुमार आदि ने जुलूस में भाग लिया ।   सभा के

खेग्रामस-ऐपवा ने जुलूस निकालकर प्रखण्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Image
  खेग्रामस-ऐपवा ने जुलूस निकालकर प्रखण्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन जुल्म का प्रतिकार करना महिलाओं का अधिकार- बंदना सिंह जरूरतमंदों को वासभूमि, मनरेगा में काम, राशनकार्ड मिले- प्रभात रंजन गुप्ता जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  18 जनवरी, 2021) । समस्तीपुर जिला के  ताजपुर प्रखण्ड में नया राशनकार्ड बनाने, त्रुटी सुधार करने, भूमिहीन को वास की भूमि देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, नलजल, पशुशेड, सोख्ता निर्माण, दाखिल-खारिज, एलपीसी, राशन वितरण में धांंधली रोकने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क, कुंआ जीर्णोद्धार करने, मोतीपुर सब्जीमंडी में यात्रीशेड, बिजली, शौचालय बनाने, जरूरतमंदों को आवास, बकाया आवास, शौचालय, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, आरटीपीएस से तत्काल जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस के झंडे, बैनर तले राजधानी चौक स्थित ओम टॉकीज से जुलूस निकालकर प्रखण्ड पर प्रदर्शन किया । इस दौरान कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे