मानव तस्करी विरोधी कानून के समर्थन में दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

 मानव तस्करी विरोधी कानून के समर्थन में दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई 2021 )। समस्तीपुर जिले के स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा समाज में मानव तस्करी पर रोक हेतू सख्त कानूनी क़दम के लिए सरकार द्वारा लाए जा रहे ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया।

सामाजिक संगठनों का यह जत्था ट्रैफिकिंग बिल के समर्थन में दिनांक 15 जुलाई से 16 जुलाई तक का लगातार प्रदर्शन कर सरकार से अपील की है कि वह इस अधिनियम को आने वाले मानसून सत्र में चर्चा कर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतू कार्य करे।

समर्थन में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र एवं ज़िला स्वंयसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में युवा सौर्य के दीपक कुमार, चाइल्डलाइन की समन्वयक माला कुमारी, कौशल कुमार, बबिता कुमारी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो की संसद के इस मानसून सत्र में Trafficking Bill पर चर्चा और सहमति के बाद संसद द्वारा पारित करने की संभावना है।

इसी बिल के मद्देनजर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउण्डेशन, नई दिल्ली तथा स्थानीय संगठन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिला मुख्यालय में बाल व्यापार रोकथाम अधिनियम को बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए संबंधित ड्राफ्ट बिल में अपेक्षित संसोधन के साथ संसद द्वारा पारित कराने के लिए यह प्रदर्शन अयोजित था।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित