Posts

Showing posts with the label कोरेंटाईन मरीज

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण वायरस की जांच के लिए कमलपुर गांव में लगाया गया संक्रमण जांच कैम्प शिविर

Image
  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण वायरस की जांच के लिए कमलपुर गांव में लगाया गया संक्रमण जांच कैम्प शिविर दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित कोरोना वायरस संक्रमण जांच शिविर में जांच कराते ग्रामीण दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अगस्त,2020 ) ।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण वायरस की जांच के लिए कमलपुर गांव में लगाया गया संक्रमण जांच कैम्प शिविर । बताया जाता है कि दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड क्षेत्र के बहेरी थाना क्षेत्रान्तर्गत कमलपुर गांव में कैंप लगाकर कोरोना वायरस का जांच किया गया । जो कि जिला अधिकारी के आदेशानुसार बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण वायरस का जांच  90 लोगों का किया गया जांच जिसमें से  एक पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही  कुछ पीएससी पर भी कैंप लगाकर जांच किया गया ।  जिसके कारण लोगों मैं दहशत का  माहौल था । उपरोक्त  जानकारी बहेरी पीएचसी डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी के दिया गया ।  लोगों में कोरोना वायरस संक्रमित के नाम सुनकर हताहत का माहौल  बना हुआ है । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर

कोरोनावायरस से जंग जीत कर लौटे शिक्षक का गांव वालों ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार ढंग से स्वागत

Image
  कोरोनावायरस से जंग जीत कर लौटे शिक्षक का गांव वालों ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार ढंग से स्वागत कोविड-19 के प्रति फैले भ्रांतियों के खिलाफ दिया संदेश मजबूत हौसलों के बदौलत शिक्षक अरुण ने दिया कोरोना को मात सिवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट छपरा/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । जैसे-जैसे कोविड-19 संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है । इसको लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां भी फैल रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सामाजिक दूरियां अपनाने की बात कही जा रही है, लेकिन कुछ लोग सामाजिक दूरियों को मानसिक एवं भावनात्मक दूरियों में तब्दील करते दिख रहे हैं। आलम यह है कि जिले में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन इन सबके बीच छपरा शहर के काशी बाजार मोहल्ले में कोरोना से जंग जीतकर लौटे शिक्षक को गांव वालों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उसका हौसला बढ़ाया। कोरोना से समाज में दहशत का माहौल है और लोग कोरोना रोगियों की अपेक्षा से भी बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसे में

बहेरी थाना क्षेत्र में मिला दो कोरोना पॉजिटिव मरीज क्षेत्र में फैली सनसनी

Image
बहेरी थाना क्षेत्र में मिला दो कोरोना पॉजिटिव मरीज क्षेत्र में फैली सनसनी दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट   दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई,2020 ) । दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र में मिला दो कोरोना पॉजिटिव मरीज क्षेत्र में फैली सनसनी । मिली जानकारी के अनुसार आज बहेरी थाना क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से चहूंओर सनसनी फैल गया । जिसके बाद दोनों मरीजों को बहेरी पीएससी से जांच पड़ताल कर पॉजिटिव मिलने पर आइसोलेशन सेंटर के लिए भेजा गया ।  जिसमें एक आदावन के एवं दूसरे मिटुनिया के निवासी बताऐ जाते है । उक्त जानकारी बहेरी पीएचसी चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो के द्वारा दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.....

कोविड-19 जांच केन्द्र पर कोविड-19 की 25 लोगों की सैंपल जांंच की गई जिसमें 01 कोरोना पॉजिटिव मिला

Image
कोविड-19 जांच केन्द्र पर  कोविड-19 की 25 लोगों की सैंपल जांंच की गई जिसमें 01 कोरोना पॉजिटिव मिला वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट                                               जांच करते कर्मचारी वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुुुलाई,2020 ) वारिसनगर प्रखंड के  कोविड-19 जांच केन्द्र पर कोविड-19 की 25 लोगों की सैंपल जांंच की गई । बताया जाता है की आज गोही पंचयात सरकार जो की वारिसनगर प्रखण्ड का कोबिड सेंटर जांच केंद्र है उस केंद्र पर आज 25 लोगों की कोविड-19 सैैंपल की जांच की गई । जिसमें 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया । जिसे होम क्वारेन्टीन कर दिया गया।जिसकी जानकारी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार ने दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो, जांच कर्मचारी राजीव कुमार के साथ ही स्वास्थ्य प्रबन्धक रंजीत कुमार मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti

मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड

Image
मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड समस्तीपुर कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड  मंडल रेल कार्यालय संबंधित सभी कार्य दो दिनों तक बंद रखने के साथ ही अपने अपने आवास पर ही रहने का रेल कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी @Samastipur Office Report समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई, 2020 ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल रेलवे प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संपूर्ण मंडल कार्यालय को सेनेटाईज्ड कराने का निर्णय लिया है। सरस्वती चन्द्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में लगातार दो दिनों दिनांक 12.07.20 एवं 13.07.2020 तक सेनेटाईजेशन का कार्य किया जायेगा। विदित हो दिनांक 12.07.2020 को रविवार होने के कारण मंडल कार्यालय बन्द है तथा दिनांक 13.07.20 सोमवार को कार्यालय बन्द कर दिया गया है । ताकि सेनेटाईजेशन का कार्य सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान

पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल

Image
पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट                          बछबाड़ा में खौफ से छाया सन्नाटा  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । बछवाड़ा पंचायत के वार्ड सात एक दिन में पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रखंड क्षेत्र में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए। बीडीओ बछवाड़ा नें उक्त मृतक के सम्पर्क में आए मुहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा था। जिसमें रविवार को पंद्रह लोगों के सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट पाज़िटिव आए है। बीडीओ बछवाड़ा द्वारा पाॅजिटिव मरीजों की सुची जारी की गई है । जिसमें मुन्ना साह, सुभम कुमार, सुमित कुमार, हीरालाल ठाकुर, मीरा देवी, सबीला बेगम, नाथो पासवान, ग्रिनदेव रजक, शीला देवी, भरत राम, प्रमोद रजक, नारायण पासवान, गीता देवी, फुलझड़ी देवी व रामचन्द्र राम के नाम शामिल है। सभी पाज़िटिव मरीजों को  चिकित्सा टीम ने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर स्थ

कोविंद 19 संक्रमण जांच के लिए आईसोलेशन सेंटर के प्रभारी समेत 65 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर भेजा गया जिला स्वास्थ्य केन्द्र

Image
कोविंड 19 संक्रमण जांच के लिए आईसोलेशन सेंटर के प्रभारी समेत 65 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर भेजा गया जिला स्वास्थ्य केन्द्र 125 लोगों की संक्रमण ब्लड जांच सैंपल कल संग्रहण किया जाएगा  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति  हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई, 2020 ) । वारिसनगर में आज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गोही पंचायत भवन के आइसोलेशन सेंटर में प्रभारी समेत कुल 65 लोगों का रैंडम जांच कोबिड19 केे जांच के लिए ब्लड सेम्पल लिया गया और उसे जिला भेजा गया। बताया गया है कि रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उक्त मौके पर स्वास्थ्य प्रबन्धक रंजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो,एएनएम रचना चौधरी, राजकुमारी, अशोक महतो समेत सभी स्टाफ थे। वहीं दूसरी ओर सोमवार को 125 लोंगों की कोरोना जांच  होगी। उपरोक्त जानकारी वारिसनगर पीएचसी के हेल्थ मैनेजर ने दूरभाष पर जानकारी देते हुऐ बताया है कि डीएम का आदेश है की कल यानी13 जुुलाई 2020 को 125  लोगों का कोरोना महामारी कोबिड19 की ब्लड सैैंपल जाँच करनी है। जिसकी जाँच प्रखण्ड से सटे गोही पंचायत सरकार भवन पर की जाएगी। समस्त्तीपुर कार्यालय

90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना

Image
90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना  वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । 90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना । मिली जानकारी के मुताबिक वारिसनगर के गोही पंचायत सरकार भवन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो ने सभी बीसो पंचायत में बाहर से आये अप्रवासी मजदूरों 90 लोगों का ब्लड सेम्पल लेकर वारिसनगर से समस्तीपुर से जांच के लिए  पटना बेजा गया ।  मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार, डाटा ऑपरेटर सुनीत कुमार , हेल्थ मैनेजर रंजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

सहरसा में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार उछाल,06 और पॉज़िटिव मिलने से ज़िले में हड़कम्प

Image
सहरसा में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार उछाल,06 और पॉज़िटिव मिलने से ज़िले में हड़कम्प सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट                           कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सहरसा सहरसा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 20 ) । सहरसा जिले  में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार हो रहा है उछाल,06 और पॉज़िटिव मिलने से ज़िले में मचा हड़कम्प । बताया जाता है कि  सहरसा में कोरोना संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। सहरसा में रविवार को 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है जिनका इलाज कर्पूरी छात्रावास में चल रहा है। सहरसा में अब कुल कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है। सहरसा में कुल 1937 सैंपल लिए गए है,जिसमें 1797 सैंपल की रिपोर्ट आ गयी है। जिसमें 140 का रिज़ल्ट पेंडिंग है और 1677 नेगेटिव आये है और 84 पॉजिटिव आया है। सहरसा में अब तक 49 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 41 है। दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गय

कोरेंटाईन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Image
कोरेंटाईन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट                                कोरेंटाईन सेंटर में मौजूद अधिकारी बहेरी/दरभंगा ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2020 ) । कोरेंटाईन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप । मिली जानकारी के अनुसार बहेरी थाना क्षेत्र के बहेरी प्रखंड के बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय के कोरेन्टाईन सेंंटर में तीन मरीज  पॉजिटिव पाया गया । पॉजिटिव मरीज मिलने से बहेरी थाना क्षेत्र में हड़कंप जैसे माहौल बना हुआ है । बहेरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने दल बल के साथ चौकसी व्यवस्था की । जिसमें बहेरी महावीर चौक को सील किया गया । जिसमें बहेरी प्रखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारी मौजूद थे । उक्त जानकारी बहेरी डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने हमारे संवाददाता को दिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

समस्तीपुर में आज फिर सात नये कोरोना पॉजिटिव केश आया सामने

Image
समस्तीपुर में आज फिर सात नये कोरोना पॉजिटिव केश आया सामने समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से समस्तीपुर भी अछूता नहीं रहा । अप्रवासी बिहारी अपने गृह जिले में आने लगे है । इनलोगों को जिला प्रशासन द्वारा कोरेन्टाईन सेंटर में कोरेन्टाईन किया जाता है । जिन महिला या पुरुष की महामारी वायरस की जांच हो जाता है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 14 दिन क्वारेंटाईन सेंटर में क्वारेंटाईन कर दिया जाता है । और फिर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रमाणपत्र जारी करते हुऐ घर में क्वारेंटाईन रहने को कहते हुए रुख्सत कर दिया जाता है । वहीं जिन अप्रवासी महिला या पुरूषों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव निकल जाता है उन्हें एसोलेटेड क्वारेंटाईन कर दिया जाता हैं । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अप्रवासी सात मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव केश आज सामने आया है । उनमें गुजरात से आए अप्रवासी मजदूर समस्तीपुर एक 33 वर्षीय, दिल्ली से पटोरी/मोहिउद्दीननगर आये 50,28,48 और 30 वर्षीय के साथ ही पटोरी के ही 52 वर्ष

बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील

Image
बहेरी प्रखंड में  तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील                                              रेड जोन एरिया सील दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील ।                                         बहेरी बाजार सील का दृश्य मिली जानकारी के मुताबिक बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील । बताया जाता है कि दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड के अंतर्गत तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जिसको लेकर बहेरी में पूरे बाजार क्षेत्र को सील किया गया है । बाहर से आने जानेवाले सभी रास्ता को बांस बल्ली लगाकर सील किया गया ।               बाजार में परिभ्रमण करते स्काउट गाइड के साथ                                 प्रखंड पुलिस प्रशासन जिसमें बहरी प्रखंड के सभी पदाधिकारी, सीओ विमल कुमार, बहेरी थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ द्वारा सील किया ।

जिला प्रशासन ने किया विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वार्ता दिया दिशा निर्देश

Image
जिला प्रशासन ने किया विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वार्ता दिया दिशा निर्देश शशि भूषण कर्ण की रिपोर्ट  15 जून तक हर हाल में सभी कोरेंटाईन सेन्टर को बंद करने का दिया निर्देश  03 June से कोरेंटाईन राहत बन्द   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन ने किया विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वार्ता दिया दिशा निर्देश ।  मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज विडियों कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, तथा सीओ को दिया दिशा निर्देश । वारिसनगर संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर के बिडिओं अजमल परबेज, सीओ भुवनेस्वर झा को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश मिला कि प्रखंड में आनेवाला प्रवासी मजदूर यदि शहर के होते हैं, और उसके पास श्रमिक ट्रेन का टिकट हो तो उन्हें प्रखंड स्तर के कोरेण्टाइन में रखा जाएगा।  लेकिन किसी भी हाल में 15 जून तक प्रखंड स्तर के कोरेण्टाइन सेंंटर को बंद कर देना है, तथा वर्तमान मेें जितने भी राहत केंद्र चल रहे हैं उन्हें  03 ज

समस्तीपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीज आज फिर नये 10 केस मिले एक महिला सहित 09 पुरूष कोरोना पॉजीटिव

Image
समस्तीपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीज आज फिर नये 10 केस मिले एक महिला सहित 09 पुरूष कोरोना पॉजीटिव  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  10 नये मिलें मरीजों के साथ ही अब तक  कुल 62 पॉजिटिव मिले अप्रवासी मजदूर समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 म ई,20 ) । समस्तीपुर जिले में दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की तायदाद बढ़ती जा रही हैं । जिससे जिलावासी में भय उत्पन्न होने लगा है । बताया जाता है कि विगत् कई दिनों से रोज अप्रवासी मजदूरों की जांच होने पर कोई ना कोई पॉजीटिव मरीज मिल रहा है । कल 23 मरीज के साथ ही जिलेभर की कोरोनटाईन मरीज की सूची नये 10 मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की कुल संख्या  बढ़कर 62 हो गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma 

कोरेंटाईन सेंटर में आवासित बछवाड़ा में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Image
कोरेंटाईन सेंटर में आवासित बछवाड़ा में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछवाड़ा बीडीओ डॉ० विमल कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है । बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 म ई,20 )। बछबाड़ा प्रखंड के रानी मध्य विद्यालय रानी परिसर स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में  रह रहे दो प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से समूचे क्वारेेंंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सभी प्रवासी मजदूरों के बीच भय का वातावरण कायम हो गया है। मामले को लेकर बछवाड़ा बीडीओ डॉ० विमल कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। जिसमें चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या 3 के 18 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। उक्त युवक हरियाणा राज्य के रोहतक जिले से आया था।  उक्त युवक हरियाणा रोहतक से अपने गांव चमथा एक पंचायत के बङखूंट गांव आया। जहां ग्रामीणों द्वारा उक्

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन प्रकाशन परिवार तमाम देश वासियों से अपील करती हैं की घरों में रहे जीवन अनमोल है और इस बीमारी का कोई इलाज नही है अगर गलती से भी बीमारी पकड़ लिया तो अंतिम समय मे डालने भी साथ छोड़ देते है। समस्तीपुर में एक दिन में 07 कोरोना मरीज मिलने से जिला में मचा हड़कंप

Image
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन प्रकाशन परिवार  तमाम देश वासियों से अपील करती हैं की घरों में रहे जीवन अनमोल है और इस बीमारी का कोई इलाज नही है अगर गलती से भी बीमारी पकड़ लिया तो अंतिम समय मे डालने भी साथ छोड़ देते है।  समस्तीपुर में एक दिन में 07 कोरोना मरीज मिलने से जिला में मचा हड़कंप एक दिन पहले ही सभी दुकाने खोलने का जिलाधिकारी ने दिए थे आदेश समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 मई,20 ) । समस्तीपुर जिला में एक दिन में 07 कोरोना मरीज मिलने से जिला में मचा हड़कंप । एक दिन पहले ही सभी दुकाने खोलने का जिलाधिकारी ने दिए थे आदेश । मालूम है कि समस्तीपुर जिले में गुरुवार को एक बार फिर एक साथ मिले 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज । जिसमेंं पहले जहांं रोसड़ा में 06 पॉजिटिव दर्ज थे ।  वहां से 04 और कोरोना मरीज रोसड़ा अनुमण्डल अन्तर्गत और 03 दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत निकले । जिससे जिले में चारो तरह कोहराम मच गया । सबके सब डर और भय से सहम गए और जिला में भी कोरोना विस्फोट शुरु हो गया है। एक दिन पहले ही जिला प्

समस्तीपुर जिले में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव संक्रमण मरीज

Image
समस्तीपुर जिले में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव संक्रमण मरीज   आईसोलेशन सेंटर वार्ड में किया गया भर्ती, संवंध लोगों की जांच शुरु राजेश कुमार वर्मा जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंची मचा हड़कंप समस्तीपुर, बिहार ( जन क्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 )। समस्तीपुर जिले में एक और कोरोना संक्रमण मरीज के मिलने से मचा हड़कंप । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत जितवारपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है । जिले में अब तक कुल 16 मरीज हो चुके हैं । जिन लोगो को अआईसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है । वहीं जितवारपुर में मिले मरीज की यात्रा से संवंधित जांच पड़ताल शुरुआत की गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

सीतामढ़ी जिला में एक और कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 09

Image
     सीतामढ़ी जिला में एक और कोरोना रिपोर्ट आई  पॉजिटिव अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई  09 सीतामढ़ी से राहुल कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 म ई,20 ) । सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज एक और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 9 हो गई है। कल रविवार 17 मई को देर रात परिहार प्रखंड के कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे प्रवासी की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई थी।  उक्त दोनों कोरोना पॉज़िटिव पुरुष मरीज कुछ ही दिन पूर्व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुँचे थे जिसे प्रखंड के कोरेन्टीन सेन्टर में रखा गया था। गौरतलब हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगतार हजारों श्रमिक सीतामढ़ी पहुँच रहे है,जिनको स्क्रीनिंग के उपरांत उनके संबंधित प्रखंड के  कोरेन्टीन सेन्टर में रखा जा रहा है।  उक्त कोरोना पॉज़िटिव मरीज भी बेलसंड के कोरेन्टीन सेन्टर में आवासित था,इसलिये सम्पूर्ण कोरेन्टीन सेन्टर  को कंटेन्मेंट जोन बनाया जा रहा है। उक्त कोरोना पॉज़िटिव मरीज को कोविड हेल्थ सेन्टर में स

क्यों करें मोदी सरकार पर भरोसा, 50 दिन बाद भी दाल दिल्ली से गाँव नहीं पहुंचा- माले

Image
क्यों करें मोदी सरकार पर भरोसा, 50 दिन बाद भी दाल दिल्ली से गाँव नहीं पहुंचा- माले राजेश कुमार वर्मा कार्यालय रिपोर्ट           भाकपा- माले नेेेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह कल भाकपा माले के कार्यकर्ता घरों, गाँव, मुहल्ले में देंगे धरना- सुरेन्द्र बगैर पूर्व तैयारी के लॉकडाउन किये जाने से कोरोना से अधिक लोग भूख, बीमारी, सड़क हादसा आदि से मारे जा रहे हैं और सरकारी तैयारी कमजोर पड़ रही है..?? समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 18 मई 20 ) । पैकेज के नाम पर धोखा, प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौत, क्वरान्टाइन सेन्टर के नाम पर यातना गृह के खिलाफ 19 मई  एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत लॉकडाउन के प्रावधानों का पालन करते हुए जिले में भाकपा माले के कार्यकर्ता अपने घरों - गांव - मुहल्लों - कार्यालयों में घरना देंगे । माले कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है । उक्त आशय की जानकारी प्रेस ब्यान के माध्यम से देते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बगैर पूर्व तैयारी के लॉकडाउन किये जाने से कोरोना से अधिक लोग भूख, बीमारी, सड

बिहार में प्रवासी मजदूरों की एंट्री के बाद सूबे में कोरोना का संक्रमण अब बहुत ही तेजी से फैलने लगा है

Image
बिहार में प्रवासी मजदूरों की एंट्री के बाद सूबे में कोरोना का संक्रमण अब बहुत ही तेजी से फैलने लगा है बिहार की राजधानी पाटलिपुत्र पटना बना चीन का वुहान राजधानी में सबसे ज्यादा 164 पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप पटना से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट  पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 म ई,20 )।  बिहार में प्रवासी मजदूरों की एंट्री के बाद सूबे में कोरोना का संक्रमण अब बहुत ही तेजी से फैलने लगा है । जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्याओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1320 हो गई है । जिसके कारण राजधानी पटना अब बिहार का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है ।  राजधानी पटना में कोरोना महामारी से संक्रमित 164 केस सामने आया है । जानकारी के अनुसार राजधानी पटना ने कोरोना संक्रमण के मामले में मुंगेर को भी पीछे छोड़ दिया । रविवार को पटना जिले में मिले एक साथ 57 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही अब पटना में 164 कोरोना के  संक्रमित मरीज हो गए हैं । बिहार की राजधानी पटना अब सबसे ज्यादा कोरोन