90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना
90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । 90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना । मिली जानकारी के मुताबिक वारिसनगर के गोही पंचायत सरकार भवन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो ने सभी बीसो पंचायत में बाहर से आये अप्रवासी मजदूरों 90 लोगों का ब्लड सेम्पल लेकर वारिसनगर से समस्तीपुर से जांच के लिए पटना बेजा गया । मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार, डाटा ऑपरेटर सुनीत कुमार , हेल्थ मैनेजर रंजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments