Posts

Showing posts with the label #एण्टीकरप्सन फोरम

एण्टीकरप्सन ब्यूरो टीम ने जमीन मामले में रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथ तहसीलदार को किया अरेस्ट

Image
  एण्टीकरप्सन ब्यूरो टीम ने जमीन मामले में रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथ तहसीलदार को किया अरेस्ट     01 करोड़ कैश और आधा किलोग्राम सोना बरामद जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट  तेलंगाना,हैदराबाद ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अगस्त, 2020 ) । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किसारा मंडल के तहसीलदार बालाराजू नागाराजू के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की,दरअसल ACB के अधिकारियों ने शुक्रवार को तहसीलदार बालाराजू नागाराजू को 28 एकड़ जमीन के संबंध में सत्या डेवलपर्स रियल स्टेट से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था,जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। रेड में नागाराजू के घर से और 36 लाख रुपये बरामद किए गए,इसके अलावा आधा किलोग्राम के वजन का सोना भी बरामद हुआ।छापेमारी के दौरान बरामद हुई रकम को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई, इसमें 500 के नोट ज्यादा थे। बता दें कि तहसीलदार नागाराजू के घर पर ACB के छापे के दौरान उसकी कार से 8 लाख रुपये कैश और घर से 28 लाख रुपये नगद बरामद हुए,इसके साथ 500 ग्राम सोन

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या पर मजबूर करने वाले को जबतक फांसी नहीं हो जाएगा तब तक चुप नहीं रहेंगे : अनील कुमार यादव

Image
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या पर मजबूर करने वाले को जबतक फांसी नहीं हो जाएगा तब तक चुप नहीं रहेंगे : अनील कुमार यादव  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले दोषियों की निष्पक्ष पहचान हो और आत्महत्या पर मजबूर करने की दोषी पाते हुऐ फांसी की सजा दी जाऐ : अनील कुमार यादव एन्टी करप्शन फोरम अध्यक्ष      खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई, 2020 ) । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या पर मजबूर करने वाले को जबतक फांसी नहीं हो जाएगा तब तक चुप नहीं रहेंगे । उपरोक्त वक्तव्य अनील कुमार यादव एन्टी करप्शन फोरम अध्यक्ष अलौली प्रखंड ने आज प्रेस को ब्यान जारी कर कहा की अब केवल सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा उठाया जाऐगा । जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा हम लोग चुप नहीं रहेंगे ।  सीबीआई जांच नहीं अब दोनों दिशा सालियन का भी सीबीआई जांच होनी चाहिए । श्री अनील ने केन्द्र सरकार से कहां है की सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच महाराष्ट्र सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देशानुसार करवाने की ओर ध्यानाकर्षण करे