Posts

Showing posts with the label परीक्षा के तीन पल

शास्त्रीजी की जयंती पर विशेष: परीक्षा के तीन पल

Image
  शास्त्रीजी की जयंती पर विशेष:                   परीक्षा के तीन पल   जनक्रांति कार्यालय से - डॉ० परमानन्द लाभ शास्त्री जेल-जीवन बीता रहे थे और घर में उनका बेटा हरि टायफाइड से पीड़ित था। बच्चे की सुश्रूषा के लिए इन्हें जेल से एक सप्ताह के लिए घर जाने की छुट्टी मिली। वे घर गए।सप्ताह के दिन पूरे हुए, बच्चे का बुखार १०५ डिग्री पर था और बेटा हरि तड़प रहा था। ऐसी परिस्थिति में भी शास्त्री पुत्र-मोह से मुंह मोड़ जेल की ओर रवाना हो गए। ऐसे थे वे दृढ़निश्चयी और कर्तव्यपरायण। : डॉ० परमानंद लाभ साहित्य मंच,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2021 ) ।  छोटा कद,कृषकाय शरीर और सीधी-सादी वेशभूषा का महान् व्यक्तित्व लाल बहादुर शास्त्री, जिन्हें कभी किसीने ' मुर्गे का दिलवाला' कहा, के जेल- जीवन में आये तीन विषम एवं संवेदनशील पलों, जिनमें सामान्य लोगों के लिए दृढ़ रहना कठिन होता है, में घटित घटना जो आज भी एक भारतीय के लिए श्लाघ्य,वरेण्य एवं अनुकरणीय है,की चर्चा करना चाहूंगा। परीक्षा के इन पलों में अडिग रहकर उन्होंने सहज रूप से देश और दुनिया को बता दिया कि उनमें अहं