Posts

Showing posts with the label कृषि विधेयक विरोध

तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने की पंच सरपंच के जिलाध्यक्ष ने किया मांग

Image
  तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने की पंच सरपंच के जिलाध्यक्ष ने किया मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव अलौली/खगडि़या,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुन,2021)। भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, नारे के साथ किसान आंदोलन को सफलता पूर्वक सात महीने पूरे होने पर देशव्यापी आह्वान पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजकर तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने की मांग किया । उन्होंने कहा कि कागज के रुपये व खनकते सिक्के मुंह का निवाला नहीं हो सकता है, बल्कि किसानों के द्वारा उपजाये अनाज ही पेट का भोजन है । इसलिए रुपये के बजाय अनाज उपजाने वाले किसान कृषि को बचाना होगा, तथा लोकतंत्र व किसानों की हत्या बंद कर संविधान व दे

किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए ताजपुर से किसानों का जत्था पटना हुआ रवाना !

Image
  किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए ताजपुर से किसानों का जत्था पटना हुआ रवाना  ताजपुर से किसानों का जत्था पटना रवाना- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए ताजपुर से किसानों का जत्था हुआ रवाना  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मार्च, 2021 ) । तीनों कृषि कानून वापस लेने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, बंद पड़े बाजार समिति को पुनर्बहाल करने, तय एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी करने, खाद- बीज- कृषि यंत्र आदि पर सब्सिडी देने आदि की मांग पर गुरूवार को पटना में आहूत किसान महापंचायत में ताजपुर से किसानों का जत्था किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मनोज सिंह, सत्यम कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, मोतीलाल सिंह, संजीव राय आदि के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हुआ । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक काला कानून के विरोध में अलौली विधायक ने किया किसानों को जागरूक

Image
  केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक काला कानून के विरोध में अलौली विधायक ने किया किसानों को जागरूक जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  अलौरी विधायक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम किया गया आयोजित खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 फरवरी, 2021 ) । केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक काला कानून के विरोध में अलौली विधायक ने किया किसानों को जागरूक । बताया जाता है कि बुधवार के दिन अलौली विधान सभा अंतर्गत गंगौर पंचायत वासियों के बीच उपस्थित होकर अलौली विधानसभा के हर दिल अजीज विधायक रामवृक्ष  सदा सहित राष्ट्रीय जनता दल के कर्मठ जिलाध्यक्ष बड़े भाई समान कुमार रंजन पप्पू , प्रदेश महासचिव संजय सिंह कुशवाहा इत्यादि ने अभिनंदन सभा को संबोधित करते हुए  कृषि विधेयक काला कानून के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया । वहीं मौके पर मौजूद विधायक के पीए किशोर सिन्हा, प्रताप राज गुड्डू , शोहरत इमाम बिट्टू, छात्र नेता राज किशोर अविनाश, प्रकाश राम,  गंगौर के समस्त जनता को अभिनन्दन किया। इसके साथ ही कहा की केन्द्र के मोदी सरकार के द्वारा बनाई गई कृषि विधेयक के विर

"नए कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी मानवश्रंखला" विपक्षियों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन

Image
  "नए कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी मानवश्रंखला" विपक्षियों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    कृषि विधेयक विरोध में आयोजित हुआ मानव श्रृंखला  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । राजधानी दिल्ली में चल रहे किसानों केआंदोलन के समर्थन में बिहार विपक्षी दलों के आह्वान पर महागठबंधन घटक दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बनाईगई कृषि कानून के विरोध में मानव श्रंखला का आयोजन किया ।  समस्तीपुर जिलाअंतर्गत सिंघिया प्रखंड में घटक दलों के नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर से भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर एक घंटा का मानव श्रृंखला आयोजन किया तथा केंद्र सरकार से किसान विरोधी काले कानून को निरस्त करने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अत्याचार रोकने इत्यादि समस्याओं के विरुद्ध सरकार विरोधी नारे लगाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनतादल के प्रखंड अध्यक्ष गरीबमांजी, हरिहर झा,आलोक कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव, रामचंद्र यादव, रामजयपाल यादव, श्यामकुमार यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष

भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सी.आई.टी.यू. समस्तीपुर इकाई के द्वारा किसानों के हित को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च

Image
  भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सी.आई.टी.यू. समस्तीपुर इकाई के द्वारा किसानों के हित को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जनवरी 2021)। सी.आई.टी.यू. समस्तीपुर इकाई के द्वारा शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुऐ समाहरणालय तक किसानों के हित में केंन्द्र सरकार के विरोध मे प्रतिरोध मार्च निकाल जताया अपना आक्रोश । उनकी मुख्य मांग   किसान विरोधी काला कृषि कानून वापस लिया जाए I श्रमिक विरोधी श्रम संहिता वापस लिया जाए l अविलंब निजीकरण पर रोक लगाई जाए, छात्रों के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, नौजवानों को योग्यता अनुसार रोजगार की व्यवस्था की जाए तथा अभिलंब महंगाई पर रोक लगाई जाए प्रमुख हैं । उक्त प्रतिरोध मार्च में राज्य सचिव मंडल सी.आई.टी.यू. के नेता अनुपम कुमार, जिला के अध्यक्ष रघुनाथ राय, डॉ.एस.एम.ए.इमाम, राम प्रकाश यादव, मनोज गुप्ता, पार्थो सिन्हा, श्याम सुंदर, उपेंद्र राय, लाला प्रसाद, अवधेश मिश्रा, जलेश्वरी देवी, पूनम कुमारी, मिहिर गुप्ता, लक्ष्मीकांत झा, राम कुमार झा, धीरज कुमार, हिमांशु

किसानों ने खेत में थाली पीटकर तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की - ब्रहमदेव

Image
  किसानों ने खेत में थाली पीटकर तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की - ब्रहमदेव मन की बकबास बंद करो मोदीजी अब किसानों की बात सुनों- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसंबर, 2020 ) । तीनों कृषि कानून रद्द करने, अंबानी- अडानी से यारी और किसानों से गद्दारी बंद करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की गारंटी करने, तय समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीद को गारंटी करने, मन की बकबास बंद कर किसानों की बात सुनने, किसानों को नि: शुल्क बिजली- पानी- खाद- बीज- कृषि संयत्र देने, कृषि लोन माफ करने समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को मोतीपुर वार्ड-10 के पास आलू की खेत में अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर तले किसानों ने थाली पीटकर किसान विरोधी मोदी सरकार का विरोध किया ।  मौके पर बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, आशिफ होदा, संतोष कुमार, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमरेश सिंह, मो० एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, चांद बाबू, मो० तौसीफ इकबाल, मो० मुन्ना आदि ने आयोजित सभा को