तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने की पंच सरपंच के जिलाध्यक्ष ने किया मांग

 तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने की पंच सरपंच के जिलाध्यक्ष ने किया मांग

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट



भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव

अलौली/खगडि़या,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुन,2021)। भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, नारे के साथ किसान आंदोलन को सफलता पूर्वक सात महीने पूरे होने पर देशव्यापी आह्वान पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजकर तीन कृषि बिल काला कानून को रद्द करने, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने की मांग किया ।
उन्होंने कहा कि कागज के रुपये व खनकते सिक्के मुंह का निवाला नहीं हो सकता है, बल्कि किसानों के द्वारा उपजाये अनाज ही पेट का भोजन है । इसलिए रुपये के बजाय अनाज उपजाने वाले किसान कृषि को बचाना होगा, तथा लोकतंत्र व किसानों की हत्या बंद कर संविधान व देश को बचाना होगा, तभी देश विश्वगुरु बनेगा ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments