Posts

Showing posts with the label रांची

जो बहुसंख्यक हित के साथ सर्व हित हेतु कार्य करेगा, वही देश में राज करेगा - अजीत सिन्हा

Image
  जो बहुसंख्यक हित के साथ सर्व हित हेतु कार्य करेगा, वही देश में राज करेगा - अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय संवाददाता बहुसंख्यक समाज में केवल 25 प्रतिशत लोगों में जागृति आने से ही यह बदलाव दिखना लाज़मी है : अजीत सिन्हा राँची,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2022)। हमारा देश बदल रहा है और इसमें कोई अतिशयोक्ति भी नहीं है, क्योंकि आज धर्म विशेष के प्रति तुष्टीकरण की नीति सबसे पिछले पायदान पर हो गई है । जबकि इसी नीति के बदौलत आज की नाम मात्र की प्रमुख विपक्षी दल काँग्रेस ने सत्तर से अधिक सालों तक कतिपय आजादी के बाद राज किया और यह उनके लिए तभी सम्भव हो पाया जब बहुसंख्यक सनातनी समाज में जातिवादी प्रथा ऊंचे पायदान पर थी अर्थात् धर्म विशेष को लुभाने हेतु एवं उन्हें खुश रखने हेतु तुष्टीकरण किया जाता था । काँग्रेस पार्टी के द्वारा और सनातनियों का जात - पात के नाम पर एकता के तोड़ का लाभ लेकर सत्ता पर काबिज होते थे लेकिन अब बहुसंख्यक समाज में केवल 25 प्रतिशत लोगों में जागृति आने से ही यह बदलाव दिखना लाज़मी है और जिसका लाभ वर्तमान शासक भाजपा को अवश्य ही मिल रहा है

अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी सॉर्ट फ़िल्म लव इन प्रेम हॉस्पिटल आज किया गया रिलीज

Image
  अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी सॉर्ट फ़िल्म लव इन प्रेम हॉस्पिटल आज किया गया रिलीज जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट               लव इन प्रेम हॉस्पिटल हिंदी फिल्म हुआ रिलीज रांची, झारखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २९ अक्टूबर, २०२१)। अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी सॉर्ट फ़िल्म लव इन प्रेम हॉस्पिटल आज रिलीज किया गया ।  इस फ़िल्म को लिखा है डॉ० प्रवेश दुबे, निर्देशन सुमित वर्मन, एडिटिंग मनीष कुमार, प्रोड्यूसर शत्रुध्न सिंह का है । वहीं इसके मुख्य कलाकार राज पंडित, राखी मिश्र, मनीष कुमार, अनुराग कुमार, प्रकाश कुमार, तनवीर आलम, राकेश तिवारी, दीपक कुमार, सीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, जय सिंह, यमुना सिंह, शहनाज़ खातून, ममता देवी आदि ने मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया है । वहीं फ़िल्म की शूटिंग जपला एवं डालटनगंज में किया गया है । जिसमें 80 प्रतिशत शूटिंग प्रेम मल्टी हॉस्पिटल जपला में किया गया है । फ़िल्म का मुख्य बिंदु सेवा भाव है साथ ही, यह सिखाता है कि हमें परेशानी में पड़े लोगो की हर सम्भव मदद करनी चाहिए, व घर या हॉस्पिटल में बच्चियों के

आखिर क्या कारण है कि अभी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री जी के मृत्यु के रहस्यों पर से पर्दा नहीं उठी..? - अजीत सिन्हा

Image
  आखिर क्या कारण है कि अभी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री जी के मृत्यु के रहस्यों पर से पर्दा नहीं उठी..? - अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट            नेता जी सुभाषचन्द्र बोस/लालबहादुर शास्त्री समाचार डेस्क /राँची,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2021 ) । प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं लाल बहादुर शास्त्री जन कल्याण केंद्र के कार्यकारी संरक्षक अजीत सिन्हा ने वर्तमान एवं पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए उनसे पूछा कि आखिर क्या कारण है कि भारत के महान क्रांतिकारी एवं जिनकी वज़ह से अंग्रेजों को भारत की भूमि को त्याग करनी पड़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारत के द्वितीय यशस्वी प्रधानमंत्री के मृत्यु के रहस्यों पर से पर्दा कोई भी सरकार उठाने में नाकाम रही लेकिन भारत के नागरिक अभी तक इन रहस्यों पर से पर्दा उठाने या उठने की बाट जोह रहे हैं। ये कैसी विडंबना है कि देश के अति सम्मानीय विभूतियों के परिवार को भी आजाद भारत में न्याय नहीं मिल पा रही है और आखिर इसके लिये कौन जिम्मेदार है? निश्चित रूप से भारत की काँग्रेस स