अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी सॉर्ट फ़िल्म लव इन प्रेम हॉस्पिटल आज किया गया रिलीज
अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी सॉर्ट फ़िल्म लव इन प्रेम हॉस्पिटल आज किया गया रिलीज
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
लव इन प्रेम हॉस्पिटल हिंदी फिल्म हुआ रिलीज
रांची, झारखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २९ अक्टूबर, २०२१)। अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी सॉर्ट फ़िल्म लव इन प्रेम हॉस्पिटल आज रिलीज किया गया । इस फ़िल्म को लिखा है डॉ० प्रवेश दुबे, निर्देशन सुमित वर्मन, एडिटिंग मनीष कुमार, प्रोड्यूसर शत्रुध्न सिंह का है ।
वहीं इसके मुख्य कलाकार राज पंडित, राखी मिश्र, मनीष कुमार, अनुराग कुमार, प्रकाश कुमार, तनवीर आलम, राकेश तिवारी, दीपक कुमार, सीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, जय सिंह, यमुना सिंह, शहनाज़ खातून, ममता देवी आदि ने मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया है ।
वहीं फ़िल्म की शूटिंग जपला एवं डालटनगंज में किया गया है । जिसमें 80 प्रतिशत शूटिंग प्रेम मल्टी हॉस्पिटल जपला में किया गया है ।
फ़िल्म का मुख्य बिंदु सेवा भाव है साथ ही, यह सिखाता है कि हमें परेशानी में पड़े लोगो की हर सम्भव मदद करनी चाहिए, व घर या हॉस्पिटल में बच्चियों के जन्म पर दु:ख की जगह मिष्ठान बांटे,
खुशी मनावे, बतौर मुख्य अतिथि सोनू सिंह नामधारी विशिष्ट अतिथि सुचा सिंह नामधारी , अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार, धीरज मेहता ,
सुमित कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, अनुराग, तनवीर, प्रवेश दुबे,अनमोल दुबे व अन्य गण्यमान्य लोगो की उपस्थिति में फ़िल्म को रिलीज किया गया ।
यह फ़िल्म सामाजिक रूढ़िवादिता नशा खोरी के ऊपर प्रतिघात करता है। वहीं इस फ़िल्म को यंग स्टार ग्रुप डालटेनगंज के चैनल से रिलीज किया गया है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments