Posts

Showing posts with the label इबादत

अलविदा की नमाज और ईद की नमाज सोशल डिस्टेंस के तहत पढ़ने की इजाजत देने की मांग की अरमान अंसारी

Image
अलविदा की नमाज और ईद की नमाज सोशल डिस्टेंस के तहत पढ़ने की इजाजत देने की मांग की अरमान अंसारी समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय बुलेटिन 20 मई,20 ) । अलविदा की नमाज और ईद की नमाज सोशल डिस्टेंस के तहत पढ़ने की इजाजत देने की मांग की ।                     राजद नि० जिला उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी  समस्तीपुर जिला   राजद के निo जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने अलविदा जुमा व नमाजे ईदुल फितर की अनुमति दिए जाने की मांग बिहार सरकार से की है । उन्होंने कहा कि अधिकतर कारोबार खाले जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी मस्जिद में नमाज अता करने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि 22 मई को रमजान की आखरी जुम्मा यानि अलविदा की नमाज है और 24 या 25 मई को ईद है। इसलिए सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए अलविदा की नमाज और ईद की नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाए। राजद नेता ने कहा कि इस बार होने वाली अलविदा व 24 या 25 मई को होने वाले ईदुल फितर के दिन मस्जिद में एक घंटे के लिए नमाज अता करने की अनुमति सशर्त दिया जाना चाहिए । समस्तीपुर कार्यालय से अमरदीप नारायण प्

चार साल की "रिमशा जावेद" ने रखी अपने जीवन का पहला रोज़ा

Image
चार साल की "रिमशा जावेद" ने रखी अपने जीवन का पहला रोज़ा                       रिमसा जावेद रोजा के इबादत पढ़ती हुई  एस०एम० जमील की रिपोर्ट  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29अप्रैल, 2020 ) । दरभंगा जिले के जाले प्रखण्ड के क़ाजी बैहरा के रहने वाले का़जी जावेद अनवर कि छोटी बेटी रिमशा जावेद ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा । मासूम रिमशा "जावेद"  के रोज़ा रखने से यह पता चलता है कि इस बच्ची के घरों में लोगों को अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है । रिमशा जावेद ने कहा हमें रोज़ा रखने में मज़ा आता है । मासूम बच्ची अपने तोतलाती हूई शब्द में ही अल्लाह से दूआ करती है । रिमशा के रोज़ा रखने पर उसके माता पिता के साथ पूरे घर वालों में खुशी की लहर है । इस पावन अवसर पर समस्तीपूर ज़िला के सिनियर पत्रकार एस० एम० जमील, पुर्व प्रत्याशी आर० एन० ए० आर० कॉलेज समस्तीपूर सैयद शहबाज़ रेज़ा, राक़िबूल असअद, नौमान जावेद, शादाब अनवर, अफ्फान जावेद,सैयद बख्तियार निज़ामी, सैयद शमशी निज़ामी, वगैरह ने मुबारक बाद दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एस०एम०ज

चांद का हुआ दीदार रमजान का रोजा शुरूरमजान का चाँद आया नजर, रोजा शनिवार से हो गया शुरू

Image
चांद का हुआ दीदार रमजान का रोजा  शुरू रमजान का चाँद आया नजर, रोजा शनिवार से हो गया शुरू  अवधेश यादव की रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 अप्रैल,20 )।  रमजान का चाँद का दीदार होने के साथ ही मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ रमजान का आगाज हो गया मुस्लिम भाइयों का शनिवार से रमजान का  रोजा रखना शुरू हो गया चांद के दीदार के साथ कभी रमजान में गुलजार रहने वाली मस्जिद व इबादत  इबादतगानों की भीड़ भरी होती दिखने लगती थी लेकिन इस बार रमजान में इबादत गाह में सन्नाटा रहेगा इस बार लॉक डाउन में  सुन्नी वक्त  बोर्ड समेत सभी उलेमाओं ने प्रतिबंधों को घरों में रहकर रमजान में इबादत करने की अपील की है इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में रमजान होता है जिससे 1 माह तक मुस्लिम उपहास रखकर रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं इस बार इस भीषण गर्मी व लू भरे में पढ़ने वाले रमजान माह में पूरे   पूरे शिद्दत के के साथ रोजा रखकर अपने रब को राजी करने का प्रयास करेंगे मुस्लिम  धर्मावलंबियों का शनिवार को पहला रोजा रखकर शुरू हुआ चाँद नजर आते ही लोगों ने एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी थी।