चार साल की "रिमशा जावेद" ने रखी अपने जीवन का पहला रोज़ा

चार साल की "रिमशा जावेद" ने रखी अपने जीवन का पहला रोज़ा

                     रिमसा जावेद रोजा के इबादत पढ़ती हुई

 एस०एम० जमील की रिपोर्ट 

दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29अप्रैल, 2020 ) । दरभंगा जिले के जाले प्रखण्ड के क़ाजी बैहरा के रहने वाले का़जी जावेद अनवर कि छोटी बेटी रिमशा जावेद ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा । मासूम रिमशा "जावेद"  के रोज़ा रखने से यह पता चलता है कि इस बच्ची के घरों में लोगों को अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है । रिमशा जावेद ने कहा हमें रोज़ा रखने में मज़ा आता है । मासूम बच्ची अपने तोतलाती हूई शब्द में ही अल्लाह से दूआ करती है । रिमशा के रोज़ा रखने पर उसके माता पिता के साथ पूरे घर वालों में खुशी की लहर है । इस पावन अवसर पर समस्तीपूर ज़िला के सिनियर पत्रकार एस० एम० जमील, पुर्व प्रत्याशी आर० एन० ए० आर० कॉलेज समस्तीपूर सैयद शहबाज़ रेज़ा, राक़िबूल असअद, नौमान जावेद, शादाब अनवर, अफ्फान जावेद,सैयद बख्तियार निज़ामी, सैयद शमशी निज़ामी, वगैरह ने मुबारक बाद दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एस०एम०जमील की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित