समस्तीपुर में आज फिर सात नये कोरोना पॉजिटिव केश आया सामने

समस्तीपुर में आज फिर सात नये कोरोना पॉजिटिव केश आया सामने

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से समस्तीपुर भी अछूता नहीं रहा । अप्रवासी बिहारी अपने गृह जिले में आने लगे है । इनलोगों को जिला प्रशासन द्वारा कोरेन्टाईन सेंटर में कोरेन्टाईन किया जाता है । जिन महिला या पुरुष की महामारी वायरस की जांच हो जाता है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 14 दिन क्वारेंटाईन सेंटर में क्वारेंटाईन कर दिया जाता है । और फिर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रमाणपत्र जारी करते हुऐ घर में क्वारेंटाईन रहने को कहते हुए रुख्सत कर दिया जाता है । वहीं जिन अप्रवासी महिला या पुरूषों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव निकल जाता है उन्हें एसोलेटेड क्वारेंटाईन कर दिया जाता हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अप्रवासी सात मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव केश आज सामने आया है । उनमें गुजरात से आए अप्रवासी मजदूर समस्तीपुर एक 33 वर्षीय, दिल्ली से पटोरी/मोहिउद्दीननगर आये 50,28,48 और 30 वर्षीय के साथ ही पटोरी के ही 52 वर्षीय मजदूर के साथ ही मोहनपुर से एक 34 वर्षीय पुरुष कुल सात कोरोना की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है । जिससे जिलावासियों में महामारी फैलने की आशंका घिर गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma



Comments