पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल

पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल

बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट

                        बछबाड़ा में खौफ से छाया सन्नाटा 

बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । बछवाड़ा पंचायत के वार्ड सात एक दिन में पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रखंड क्षेत्र में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए।

बीडीओ बछवाड़ा नें उक्त मृतक के सम्पर्क में आए मुहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा था। जिसमें रविवार को पंद्रह लोगों के सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट पाज़िटिव आए है। बीडीओ बछवाड़ा द्वारा पाॅजिटिव मरीजों की सुची जारी की गई है । जिसमें मुन्ना साह, सुभम कुमार, सुमित कुमार, हीरालाल ठाकुर, मीरा देवी, सबीला बेगम, नाथो पासवान, ग्रिनदेव रजक, शीला देवी, भरत राम, प्रमोद रजक, नारायण पासवान, गीता देवी, फुलझड़ी देवी व रामचन्द्र राम के नाम शामिल है। सभी पाज़िटिव मरीजों को  चिकित्सा टीम ने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर स्थानीय प्रशासन ने वार्ड सात को पुरी तरह सील कर दिया है। उक्त मुहल्ले में किसी भी तरह के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments