बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील
बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील
रेड जोन एरिया सील
दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील ।
बहेरी बाजार सील का दृश्य
मिली जानकारी के मुताबिक बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील । बताया जाता है कि दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड के अंतर्गत तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जिसको लेकर बहेरी में पूरे बाजार क्षेत्र को सील किया गया है । बाहर से आने जानेवाले सभी रास्ता को बांस बल्ली लगाकर सील किया गया ।
बाजार में परिभ्रमण करते स्काउट गाइड के साथ प्रखंड पुलिस प्रशासन
जिसमें बहरी प्रखंड के सभी पदाधिकारी, सीओ विमल कुमार, बहेरी थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ द्वारा सील किया । जिसको लेकर पूरे बहेरी प्रखंड क्षेत्र में हताहत माहौल बना हुआ है । बहेरी डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो बहेरी ने उपरोक्त जानकारी दिये । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments