मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड


मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड

समस्तीपुर कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट 

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को किया जा रहा सेनेटाईज्ड 

मंडल रेल कार्यालय संबंधित सभी कार्य दो दिनों तक बंद रखने के साथ ही अपने अपने आवास पर ही रहने का रेल कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी

@Samastipur Office Report


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई, 2020 ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल रेलवे प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संपूर्ण मंडल कार्यालय को सेनेटाईज्ड कराने का निर्णय लिया है। सरस्वती चन्द्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में लगातार दो दिनों दिनांक 12.07.20 एवं 13.07.2020 तक सेनेटाईजेशन का कार्य किया जायेगा। विदित हो दिनांक 12.07.2020 को रविवार होने के कारण मंडल कार्यालय बन्द है तथा दिनांक 13.07.20 सोमवार को कार्यालय बन्द कर दिया गया है । ताकि सेनेटाईजेशन का कार्य सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान मंडल के कार्यालय अवस्थित सभी अधिकारियों के कार्यालय कक्ष, कर्मचारियों के बैठने का स्थान, सभा कक्ष, कन्ट्रोल कक्ष के साथ-साथ अन्य स्थलों को पूरी तरह से सेनेटाईज्ड कराया जा रहा है। 13.07.20 सोमवार को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने आवास पर ही रहने का निर्देश दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिवम् राज की संप्रेषण और राहुल कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments