सड़क निर्माण के दो साल बाद ही सड़क मार्ग हुआ जीर्ण-शीर्ण ग्रामीणों ने की जीर्णोद्धार की मांग
सड़क निर्माण के दो साल बाद ही सड़क मार्ग हुआ जीर्ण-शीर्ण ग्रामीणों ने की जीर्णोद्धार की मांग
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
मौत को आमंत्रण दे रहा जर्जरीभूत बना सड़क मार्ग
समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के सरायरंजन पूर्वी क्षेत्रांतर्गत शेरपुर नरसारी गांव के ग्रामीण राजकिशोर महतो, लक्ष्मण महतो, तीर्थ कुमार, पिंकी देवी, अमरेश प्रसाद, रामसेवक महतो, अरविंद महतो,
कृष्ण महतो, ललित महतो,अशर्फी राय, राजेश कुमार, चन्दन कुमार, रामानंद राय इत्यादि ने कहा है की वार्ड सं०:02 पुराना वो नया 14 नगर पंचायत शेरपुर नरसारी में विगत दो वर्ष पूर्व ही सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था।
लेकिन ठीकेदार एंव जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत एंव बंदरबांट के कारण वश उक्त सड़क मार्ग कई जगहों पर गढ़्ढे में तब्दील हो गया है । उक्त जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग होकर आने जाने वाले राहगीरों को उक्त जर्जरित सड़क लोगों को मौत का निमंत्रण दे रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व पंचायत के मुखिया चंद्रमणी की भ्रष्टाचारी रवैया अपनाए जाने के कारणवश ही दो वर्ष के अन्दर ही निर्माण किए गए सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
बरसात के दिनों में तो आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। आऐ दिन कोई ना कोई गिरकर चोटिल व घायल हो जाते हैं।
वहीं विजय कुमार चौधरी के प्रतिनिधि बब्लू द्वारा चुनाव के समय में ग्रामीण को आश्वासन दिया गया था की जीत के बाद एक महीने के अन्दर सड़क जीर्णोद्धार कार्य करवा दिया जाएगा लेकिन जीत हो जाने के बावजूद भी आज तक सड़क मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है।
जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन से शेरपुर नरसारी निवासियों ने गुहार लगाते हुए जर्जरीभूत हो रही सड़क मार्ग को जीर्णोद्धार कराने की बात कहते हुए जिला प्रशासन सहित प्रखंड प्रशासन से सड़क मार्ग को जीर्णोद्धार करने की मांग की है ।
अब देखना यह है कि ग्रामीण की मांग पर जिलाधिकारी क्या कदम उठाते हैं सड़क जीर्णोद्धार कार्य की मांग को पुर्ति करते है या इनलोगो की आवाज सुनते है या नहीं । ऐ संशय बना हुआ है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments