क्वारेंटाईन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा : जिलाधिकारी सीतामढ़ी
क्वारेंटाईन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा : जिलाधिकारी सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिलाधिकारी
Sitamarhi Rahul kumar Report
हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें लगी है आने
सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,20 ) । क्वारेंटाईन कैंपोंं में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा उपरोक्त जानकारी जिलाधिकारी सीतामढ़ी ने दिया।
सीतामढ़ी लगातार हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें आने आने लगी है शुरूआती दौर में कुव्यवस्था से अब क्वारेंटाईन कैंपोंं की व्यवस्था में सुधार नज़र आने लगी है कुछ कैंपोंं से व्यायाम, संगीत और वृक्षारोपण की तस्वीरें आयी है । जब सीतामढी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन कैंपों में रह रहे लोगों के मानसिक , शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग, व्यायाम और संगीत की शिक्षा दी जा रही है ।
जिसमें प्रशिक्षित शिक्षकों को लगाया गया है, इतना ही नहीं सभी गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़ास ख़्याल रखा गया है, साथ ही कई क्वारेंटाईन कैंपो में पर्यावरण का ख़्याल रखते हुए वृक्षारोपण की भी तस्वीरें आयी है ।
जो क्वारेंटाईन लोगों के द्वारा लगवाया जा रहा है । सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments